ETV Bharat / state

बेटे के लिए दुल्हन देखने गई तीन बच्चों की मां, लड़की के भाई के साथ हो गई फरार - लड़की के भाई के साथ हो गई फरार

चित्तौड़गढ़ के कपासन इलाके में तीन बच्‍चों की मां अपने बेटे के लिए दुल्हन देखने गई थी. वहां उसे लड़की के भाई से प्रेम हो गया और उसके साथ फरार हो (Married woman fled with young man) गई. इधर घरवालों ने महिला की गुमशुदी की रिपोर्ट दर्ज करवा दी. जब लोकेशन से उनको तलाश कर वापस लाया गया, तो पुलिस के सामने महिला और उसके प्रेमी ने साथ रहने की जिद पकड़ ली. इस पर पुलिस ने उन्‍हें छोड़ दिया.

Married woman fled with brother of bride in Chittorgarh
बेटे के लिए दुल्हन देखने गई तीन बच्चों की मां, लड़की के भाई के साथ हो गई फरार
author img

By

Published : Sep 17, 2022, 9:41 PM IST

चित्तौड़गढ़. कपासन इलाके से एक हैरान कर देने वाला वाकया सामने आया है. जहां बेटे के लिए दुल्हन देखने गई तीन बच्चों की मां को दुल्हन के भाई से प्रेम हो गया और वह उसके साथ फरार हो गई. युवक महिला से 10 साल छोटा है. पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच काउंसलिंग करवाई, लेकिन महिला प्रेमी के साथ ही रहने पर अड़ रही. इस पर पुलिस ने भी उसे प्रेमी के साथ रवाना कर दिया.

कपासन पुलिस थाने के सहायक पुलिस उपनिरीक्षक नंदलाल के अनुसार करजाली निवासी एक युवक ने 23 अगस्त को अपनी मां की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. इस बीच उसकी लोकेशन पर नजर रखी गई, जोकि मोरबी गुजरात निकली. महिला का पति वहां पहुंचा, जहां उसकी पत्नी एक युवक के साथ किसी फैक्ट्री में काम कर रही (Missing married woman found with lover) थी.

पढ़ें: पांच बच्चों की मां ने प्रेमी संग रचाई शादी, बच्चों को साथ रखने से इनकार...बाल कल्याण समिति पहुंचे

वह दोनों को शुक्रवार को कपासन ले आया. यहां पुलिस थाने में पुलिस उपाधीक्षक गीता चौधरी के समक्ष दोनों ही पक्षों की काउंसलिंग कराई गई, लेकिन महिला अपने प्रेमी के साथ रहने पर अड़ी रही. वहीं प्रेमी ने भी उसके साथ रहने की इच्छा जताई. इसे देखते हुए पुलिस ने दोनों को छोड़ दिया और वे फिर से गुजरात रवाना हो गए.

पढ़ें: Bharatpur: 8 बच्चों की मां 57 साल के प्रेमी संग फरार, मासूम तक रहे राह...पुलिस ने पकड़ा तो लौटने से किया इनकार

बेटे के लिए गई थी दुल्हन देखने: पुलिस के अनुसार 32 वर्षीय महिला अपने बड़े बेटे अनिल की शादी के लिए लड़की देखने झाड़ौल गांव गई थी. हालांकि लड़की ने लड़के को नापसंद कर दिया और कुछ समय बाद इस बारे में बता भी दिया गया. इसी दौरान मोबाइल से बातचीत के दौरान महिला लड़की के भाई 22 वर्षीय नारायण के प्रेम में पड़ गई.

पढ़ें: बांसवाड़ाः 8 बच्चों की मां प्रेमी के घर पहुंच गई, दंपति ने बच्चे सहित गला घोट कर उतारा मौत के घाट

अकेली उदयपुर पहुंची: पूछताछ में सामने आया कि महिला ने साथ जीने-मरने की कसमें खाते हुए नारायण को उदयपुर बुलाया और खुद भी 17 अगस्त को उदयपुर पहुंच गई. जहां दो-तीन दिन साथ रहने के बाद वहां से गुजरात के मोरबी चले गए. वहीं पर किसी फैक्ट्री में मजदूरी करने लगे. आपको बता दें कि महिला के 3 बच्चे हैं. काउंसलिंग के दौरान पति और बच्चे भी मौजूद थे, लेकिन महिला को बच्चों पर भी रहम नहीं आया और प्रेमी संग रहने पर अड़ गई.

चित्तौड़गढ़. कपासन इलाके से एक हैरान कर देने वाला वाकया सामने आया है. जहां बेटे के लिए दुल्हन देखने गई तीन बच्चों की मां को दुल्हन के भाई से प्रेम हो गया और वह उसके साथ फरार हो गई. युवक महिला से 10 साल छोटा है. पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच काउंसलिंग करवाई, लेकिन महिला प्रेमी के साथ ही रहने पर अड़ रही. इस पर पुलिस ने भी उसे प्रेमी के साथ रवाना कर दिया.

कपासन पुलिस थाने के सहायक पुलिस उपनिरीक्षक नंदलाल के अनुसार करजाली निवासी एक युवक ने 23 अगस्त को अपनी मां की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. इस बीच उसकी लोकेशन पर नजर रखी गई, जोकि मोरबी गुजरात निकली. महिला का पति वहां पहुंचा, जहां उसकी पत्नी एक युवक के साथ किसी फैक्ट्री में काम कर रही (Missing married woman found with lover) थी.

पढ़ें: पांच बच्चों की मां ने प्रेमी संग रचाई शादी, बच्चों को साथ रखने से इनकार...बाल कल्याण समिति पहुंचे

वह दोनों को शुक्रवार को कपासन ले आया. यहां पुलिस थाने में पुलिस उपाधीक्षक गीता चौधरी के समक्ष दोनों ही पक्षों की काउंसलिंग कराई गई, लेकिन महिला अपने प्रेमी के साथ रहने पर अड़ी रही. वहीं प्रेमी ने भी उसके साथ रहने की इच्छा जताई. इसे देखते हुए पुलिस ने दोनों को छोड़ दिया और वे फिर से गुजरात रवाना हो गए.

पढ़ें: Bharatpur: 8 बच्चों की मां 57 साल के प्रेमी संग फरार, मासूम तक रहे राह...पुलिस ने पकड़ा तो लौटने से किया इनकार

बेटे के लिए गई थी दुल्हन देखने: पुलिस के अनुसार 32 वर्षीय महिला अपने बड़े बेटे अनिल की शादी के लिए लड़की देखने झाड़ौल गांव गई थी. हालांकि लड़की ने लड़के को नापसंद कर दिया और कुछ समय बाद इस बारे में बता भी दिया गया. इसी दौरान मोबाइल से बातचीत के दौरान महिला लड़की के भाई 22 वर्षीय नारायण के प्रेम में पड़ गई.

पढ़ें: बांसवाड़ाः 8 बच्चों की मां प्रेमी के घर पहुंच गई, दंपति ने बच्चे सहित गला घोट कर उतारा मौत के घाट

अकेली उदयपुर पहुंची: पूछताछ में सामने आया कि महिला ने साथ जीने-मरने की कसमें खाते हुए नारायण को उदयपुर बुलाया और खुद भी 17 अगस्त को उदयपुर पहुंच गई. जहां दो-तीन दिन साथ रहने के बाद वहां से गुजरात के मोरबी चले गए. वहीं पर किसी फैक्ट्री में मजदूरी करने लगे. आपको बता दें कि महिला के 3 बच्चे हैं. काउंसलिंग के दौरान पति और बच्चे भी मौजूद थे, लेकिन महिला को बच्चों पर भी रहम नहीं आया और प्रेमी संग रहने पर अड़ गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.