ETV Bharat / state

गृह क्लेश से तंग आकर फंदे पर झूली विवाहिता, पीहर पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप

चित्तौड़गढ़ में एक विवाहिता ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. जहां मृतका के पिता और माता ने बताया कि गत कई दिनों उनकी बेटी को प्रताड़ित किया जा रहा था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

author img

By

Published : Feb 22, 2021, 3:34 PM IST

गृह क्लेश में विवाहिता ने की आत्महत्या, Married woman commits suicide in home trouble
गृह क्लेश में विवाहिता ने की आत्महत्या

चित्तौड़गढ़. जिले के भदेसर थाना क्षेत्र में आने वाले चौबेजी का कंथारिया गांव में गृह क्लेश के चलते एक विवाहिता ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. इसकी सूचना मिलने पर भदेसर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला राजकीय चिकित्सालय लाया गया. वहीं मृतका के पीहर पक्ष ने ससुराल पक्ष पर हत्या करने के आरोप लगाया है.

गृह क्लेश में विवाहिता ने की आत्महत्या

जानकारी के अनुसार चित्तौड़गढ़ जिले के भदेसर उपखंड के चौबेजी का कंथारिया क्षेत्र मे गृह क्लेश के चलते एक विवाहिता गायत्री बावरिया ने रविवार को गले मे साड़ी का फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली. इसकी सूचना मिलने पर भदेसर थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन मृतका के पीहर पक्ष की ओर से पहले दी गई रिपोर्ट पर उनके आने का इंतजार किया. उनके पहुंचने पर मृतका के शव को फंदे से उतारा और मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाने के लिए चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय मोर्चरी में लाया गया.

यहां पर भदेसर तहसीलदार और थानाधिकारी की उपस्थिति में विवाहिता के शव का पोस्टमार्टम करा शव मृतका के पीहर पक्ष परिजनों को सौंपा गया. पोस्टमार्टम की कार्रवाई सोमवार सुबह हुई. वहीं मृतका के पिता और माता ने बताया कि गत कई दिनों से मेरी बेटी को ससुराल पक्ष के लोगों की ओर से उसे प्रताड़ित किया जा रहा था. इसी के चलते वह कुछ दिनों के लिए उनके पास रहने के लिए आई थी और 2 दिन पहले ही वह ससुराल चौबेजी का कंथारिया गई थी.

पढ़ें- जयपुरः राजस्थान हाइकोर्ट ने निलंबित आरएएस पिंकी मीणा की जमानत अर्जी खारिज

साथ ही उन्होंने ससुराल पक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी बेटी आत्महत्या नहीं कर सकती, उसकी हत्या की गई है. उन्होंने भदेसर थाने पर भी कुछ दिनों पूर्व एक रिपोर्ट दी थी और उसी रिपोर्ट के आधार पर भदेसर थाना पुलिस मामले की जांच में लगी है.

चित्तौड़गढ़. जिले के भदेसर थाना क्षेत्र में आने वाले चौबेजी का कंथारिया गांव में गृह क्लेश के चलते एक विवाहिता ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. इसकी सूचना मिलने पर भदेसर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला राजकीय चिकित्सालय लाया गया. वहीं मृतका के पीहर पक्ष ने ससुराल पक्ष पर हत्या करने के आरोप लगाया है.

गृह क्लेश में विवाहिता ने की आत्महत्या

जानकारी के अनुसार चित्तौड़गढ़ जिले के भदेसर उपखंड के चौबेजी का कंथारिया क्षेत्र मे गृह क्लेश के चलते एक विवाहिता गायत्री बावरिया ने रविवार को गले मे साड़ी का फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली. इसकी सूचना मिलने पर भदेसर थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन मृतका के पीहर पक्ष की ओर से पहले दी गई रिपोर्ट पर उनके आने का इंतजार किया. उनके पहुंचने पर मृतका के शव को फंदे से उतारा और मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाने के लिए चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय मोर्चरी में लाया गया.

यहां पर भदेसर तहसीलदार और थानाधिकारी की उपस्थिति में विवाहिता के शव का पोस्टमार्टम करा शव मृतका के पीहर पक्ष परिजनों को सौंपा गया. पोस्टमार्टम की कार्रवाई सोमवार सुबह हुई. वहीं मृतका के पिता और माता ने बताया कि गत कई दिनों से मेरी बेटी को ससुराल पक्ष के लोगों की ओर से उसे प्रताड़ित किया जा रहा था. इसी के चलते वह कुछ दिनों के लिए उनके पास रहने के लिए आई थी और 2 दिन पहले ही वह ससुराल चौबेजी का कंथारिया गई थी.

पढ़ें- जयपुरः राजस्थान हाइकोर्ट ने निलंबित आरएएस पिंकी मीणा की जमानत अर्जी खारिज

साथ ही उन्होंने ससुराल पक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी बेटी आत्महत्या नहीं कर सकती, उसकी हत्या की गई है. उन्होंने भदेसर थाने पर भी कुछ दिनों पूर्व एक रिपोर्ट दी थी और उसी रिपोर्ट के आधार पर भदेसर थाना पुलिस मामले की जांच में लगी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.