ETV Bharat / state

सीआईडी क्राइम ब्रांच की सूचना पर चित्तौड़गढ़ में तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई - चित्तौड़गढ़ क्राइम न्यूज

चित्तौड़गढ़ जिले में पुलिस ने सीआईडी की सूचना पर 2 बड़ी कार्रवाइयों को अंजाम दिया है. जिसमें पुलिस ने भारी मात्रा में अफीम, डोडा चूरा व अफीम में मिलाने वाला केमिकल पाउडर जब्त किया है. साथ ही दो आरोपियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

chittorgarh news, chittorgarh police news
सीआईडी क्राइम ब्रांच की सूचना पर चित्तौड़गढ़ में तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई
author img

By

Published : Sep 21, 2020, 10:57 PM IST

चित्तौड़गढ़. सीआईडी (क्राइम ब्रांच) जयपुर की सूचना पर चित्तौड़गढ़ पुलिस ने जिले में 2 बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में अफीम, डोडा चूरा व अफीम में मिलाने का केमिकल पाउडर जब्त किया है. इस दौरान पुलिस ने 21 लाख रुपए नकद व 2 कारें बरामद कर 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनसे मादक पदार्थ के संबंध में पूछताछ की जा रही है.

राज्य के पुलिस महानिदेशक एमएल लाठर (अपराध) जयपुर ने बताया कि सीआईडी की सूचना पर चित्तौड़गढ़ पुलिस ने 2 बड़ी कार्रवाई की हैं. इसके अन्तर्गत 7 किलो 680 ग्राम अफीम, 12 किलो अफीम का घुला हुआ पानी, 5 क्विंटल 67 किलो डोडा चूरा व भारी मात्रा में अफीम में मिलाने वाले केमिकल पाउडर के साथ 21 लाख रुपए नकद व 2 कारें जब्त की हैं. साथ ही 2 आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया गया है.

पढ़ें- अलवरः बानसूर पुलिस ने 24 घंटे में किया लूट का खुलासा, 4 बदमाश गिरफ्तार

चितौड़गढ़ पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया कि सूचना मिलने पर थानाधिकारी निम्बाहेडा सदर फूल चंद टेलर मय जाप्ता ग्राम भट्ट कोटडी एवं द्वितीय थानाधिकारी नारु लाल मय जाप्ता ग्राम कारुण्डा के लिए रवाना हुए. थानाधिकारी निम्बाहेडा सदर ने ग्राम भट्ट कोटडी पहुंच उदयलाल पुत्र शंकरलाल धाकड निवासी भट्ट कोटडी के मकान एवं नोहरे की तलाशी ली. तलाशी में 7 किलो 680 ग्राम अफीम, 5 क्विंटल 67 किलोग्राम डोडा चूरा, अफीम में मिलाए जाने वाले केमिकल पाउडर जिसका वजन 5 किलो 300 ग्राम, सफेद पाउडर सफेद 650 ग्राम के अलावा एक कार एवं 8 लाख रुपए बरामद हुए. मौके से उदयलाल को गिरफ्तार किया गया.

वहीं ग्राम कारुण्डा में हीरालाल पुत्र मदनलाल जाट के मकान पर दूसरी टीम पहुंची. टीम को देख कर हीरालाल जाट ने अफीम को रसोई के वॉश बेसिन में डाल कर पानी का नल चला दिया. टीम ने हीरा लाल को काबू कर पानी में घुली हुई अफीम को केतलियों में भरा, जिसका वजन 12 किलो 55 ग्राम हुआ. हीरालाल के घर से अफीम में मिलाए जाने वाला केमिकल पाउडर 5 किलो 920 ग्राम, एक कार बिना नम्बरी व 13 लाख बरामद हुए हैं. मौके से हीरालाल को गिरफ्तार किया गया.

चित्तौड़गढ़. सीआईडी (क्राइम ब्रांच) जयपुर की सूचना पर चित्तौड़गढ़ पुलिस ने जिले में 2 बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में अफीम, डोडा चूरा व अफीम में मिलाने का केमिकल पाउडर जब्त किया है. इस दौरान पुलिस ने 21 लाख रुपए नकद व 2 कारें बरामद कर 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनसे मादक पदार्थ के संबंध में पूछताछ की जा रही है.

राज्य के पुलिस महानिदेशक एमएल लाठर (अपराध) जयपुर ने बताया कि सीआईडी की सूचना पर चित्तौड़गढ़ पुलिस ने 2 बड़ी कार्रवाई की हैं. इसके अन्तर्गत 7 किलो 680 ग्राम अफीम, 12 किलो अफीम का घुला हुआ पानी, 5 क्विंटल 67 किलो डोडा चूरा व भारी मात्रा में अफीम में मिलाने वाले केमिकल पाउडर के साथ 21 लाख रुपए नकद व 2 कारें जब्त की हैं. साथ ही 2 आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया गया है.

पढ़ें- अलवरः बानसूर पुलिस ने 24 घंटे में किया लूट का खुलासा, 4 बदमाश गिरफ्तार

चितौड़गढ़ पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया कि सूचना मिलने पर थानाधिकारी निम्बाहेडा सदर फूल चंद टेलर मय जाप्ता ग्राम भट्ट कोटडी एवं द्वितीय थानाधिकारी नारु लाल मय जाप्ता ग्राम कारुण्डा के लिए रवाना हुए. थानाधिकारी निम्बाहेडा सदर ने ग्राम भट्ट कोटडी पहुंच उदयलाल पुत्र शंकरलाल धाकड निवासी भट्ट कोटडी के मकान एवं नोहरे की तलाशी ली. तलाशी में 7 किलो 680 ग्राम अफीम, 5 क्विंटल 67 किलोग्राम डोडा चूरा, अफीम में मिलाए जाने वाले केमिकल पाउडर जिसका वजन 5 किलो 300 ग्राम, सफेद पाउडर सफेद 650 ग्राम के अलावा एक कार एवं 8 लाख रुपए बरामद हुए. मौके से उदयलाल को गिरफ्तार किया गया.

वहीं ग्राम कारुण्डा में हीरालाल पुत्र मदनलाल जाट के मकान पर दूसरी टीम पहुंची. टीम को देख कर हीरालाल जाट ने अफीम को रसोई के वॉश बेसिन में डाल कर पानी का नल चला दिया. टीम ने हीरा लाल को काबू कर पानी में घुली हुई अफीम को केतलियों में भरा, जिसका वजन 12 किलो 55 ग्राम हुआ. हीरालाल के घर से अफीम में मिलाए जाने वाला केमिकल पाउडर 5 किलो 920 ग्राम, एक कार बिना नम्बरी व 13 लाख बरामद हुए हैं. मौके से हीरालाल को गिरफ्तार किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.