ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ : कपासन पुलिस ने पकड़े दो इनामी बदमाश...TOP 10 वांछितों में थे शामिल - Latest news of chittorgarh

जिले की कपासन थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कपासन थाने के हार्डकोर और जिले के टाॅप टेन अपराधियों में शामिल दो इनामी बदमाशों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है. ये आरोपित रेलवे पुलिस पर हमला करने के मामले में भी वांछित चल रहे थे.

Latest news of chittorgarh,  Kapasan police arrested prize crook
कपासन पुलिस ने पकड़े दो इनामी बदमाश
author img

By

Published : Apr 3, 2021, 9:19 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिले की कपासन थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कपासन थाने के हार्डकोर और जिले के टाॅप टेन अपराधियों में शामिल दो इनामी बदमाशों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है. ये आरोपित रेलवे पुलिस पर हमला करने के मामले में भी वांछित चल रहे थे.

कपासन पुलिस ने पकड़े दो इनामी बदमाश

एक के खिलाफ 21 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं. कपासन थानाधिकारी हिमांशुसिंह राजावत के अनुसार गत आठ वर्षों से ये आरोपित फरार चल रहे थे. ऐसे में इन हार्डकोर बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए जिला पुलिस अधिक्षक दीपक भार्गव की और से इनाम भी घोषित किया गया था. पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर मुखबीर तन्त्र को सक्रिय कर तलाश आरम्भ की.

पढ़ें- चित्तौड़गढ़: अवैध जल दोहन को लेकर ग्रामीणों ने कपासन राजमार्ग को किया अवरूद्ध

इसी दौरान शनिवार को मुखबीर से सूचना मिली की देवरीया गांव के जंगल में एक स्थान पर भीलवाडा गैंग के सरगना किशनिया पिता शैतानिया कंजर निवासी मेवदा काॅलोनी छिपा हुआ है. इस पर कपासन थानाधिकारी हिमांशुसिंह राजावत मय जाप्ता मौके पर पहुंचे. सूचना के मुताबिक गोपनिय स्थान पर दबिश देकर विगत आठ साल से फरार 2 हजार रूपये ईनामी बदमाश किशनिया और इसके साथी 500 रूपये के ईनामी बदमाश राजेन्द्र पुत्र मम्मडिया कंजर निवासी मैवदा काॅलोनी को गिरफ्तार किया.

यह आरोपित पांच प्रकरणो में वांछित चल रहा था. ये आरोपित पुलिस को देख कर भागने लगे, जिस पर पुलिस ने घेरा डाल कर पकड़ा. पुलिस गिरफ्तार दोनों आरोपियो से पूछताछ कर रही है. इनसे पूछताछ में नकबजनी, चोरी, लूट और डकैती की वारदातें खुलने की संभावना है. आरोपी बदमाश के साथी राजेन्द्र के विरुद्ध कुल 10 प्रकरण दर्ज हैं और 5 प्रकरणो में वांछित चल रहा था.

चित्तौड़गढ़. जिले की कपासन थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कपासन थाने के हार्डकोर और जिले के टाॅप टेन अपराधियों में शामिल दो इनामी बदमाशों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है. ये आरोपित रेलवे पुलिस पर हमला करने के मामले में भी वांछित चल रहे थे.

कपासन पुलिस ने पकड़े दो इनामी बदमाश

एक के खिलाफ 21 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं. कपासन थानाधिकारी हिमांशुसिंह राजावत के अनुसार गत आठ वर्षों से ये आरोपित फरार चल रहे थे. ऐसे में इन हार्डकोर बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए जिला पुलिस अधिक्षक दीपक भार्गव की और से इनाम भी घोषित किया गया था. पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर मुखबीर तन्त्र को सक्रिय कर तलाश आरम्भ की.

पढ़ें- चित्तौड़गढ़: अवैध जल दोहन को लेकर ग्रामीणों ने कपासन राजमार्ग को किया अवरूद्ध

इसी दौरान शनिवार को मुखबीर से सूचना मिली की देवरीया गांव के जंगल में एक स्थान पर भीलवाडा गैंग के सरगना किशनिया पिता शैतानिया कंजर निवासी मेवदा काॅलोनी छिपा हुआ है. इस पर कपासन थानाधिकारी हिमांशुसिंह राजावत मय जाप्ता मौके पर पहुंचे. सूचना के मुताबिक गोपनिय स्थान पर दबिश देकर विगत आठ साल से फरार 2 हजार रूपये ईनामी बदमाश किशनिया और इसके साथी 500 रूपये के ईनामी बदमाश राजेन्द्र पुत्र मम्मडिया कंजर निवासी मैवदा काॅलोनी को गिरफ्तार किया.

यह आरोपित पांच प्रकरणो में वांछित चल रहा था. ये आरोपित पुलिस को देख कर भागने लगे, जिस पर पुलिस ने घेरा डाल कर पकड़ा. पुलिस गिरफ्तार दोनों आरोपियो से पूछताछ कर रही है. इनसे पूछताछ में नकबजनी, चोरी, लूट और डकैती की वारदातें खुलने की संभावना है. आरोपी बदमाश के साथी राजेन्द्र के विरुद्ध कुल 10 प्रकरण दर्ज हैं और 5 प्रकरणो में वांछित चल रहा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.