जोधपुर. नवरात्र के अवसर पर हर साल जिले के जोगी विश्व प्रसिद्ध मेहरानगढ़ फोर्ट में स्थित प्रसिद्ध चामुंडा माता मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता था. लेकिन इस साल कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए मंदिर के कपाट बंद पड़े हैं. आम जनता और पर्यटकों के लिए भी चामुंडा माता मंदिर के दर्शन करने पर रोक लगाई गई है.
दरअसल, राजस्थान सरकार ने जोधपुर में धारा 144 लगा रखी है. जिसकी वजह से यहां 5 लोगों से अधिक लोग एक साथ जमा नहीं हो सकते. वहीं, नवरात्र के प्रथम दिन श्रद्धालुओं को चामुंडा माता मंदिर में प्रवेश करने से रोकने के लिए मेहरानगढ़ के बाहर पुलिसकर्मियों को भी तैनात किया गया है. जो यहां आने वाले श्रद्धालुओं को वापस भेज रहे हैं. ऐसे में श्रद्धालु मंदिर के मुख्य द्वार के बाहर खड़े होकर अपने अंतर्मन से ही चामुंडा माता के दर्शन करने कर रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः घर से दूध लेने निकली नाबालिक का अपहरण कर किया दुष्कर्म, जांच में जुटी पुलिस
डीसीपी धर्मेंद्र यादव ने बताया कि, कोरोना संक्रमण और धारा 144 के चलते मंदिर दर्शन पर रोक लगाई गई है. इस बारे में मेहरानगढ़ ट्रस्ट के साथ मीटिंग में ये फैसला लिया गया है. नवरात्रि के प्रथम दिन चामुंडा माता मंदिर में सिर्फ पुजारी सहित 3 लोगों ने माता की पूजा अर्चना की.
चित्तौड़गढ़ के शक्ति पीठों में कोरोना के साये में शुरू हुए नवरात्रि..
चित्तौड़गढ़. जिले के शक्ति पीठों में शनिवार से कोरोना के साये में शारदीय नवरात्र घट स्थापना के साथ ही प्रारंभ हो गए. सभी शक्ति पीठों पर कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए माता के भक्तों को माता रानी के दर्शन करवाए गए. दुर्ग स्थित कालिका माता मंदिर में हजारों श्रद्धालु दर्शनार्थ उमड़ पड़े. सुबह से ही मंदिर में लंबी कतारें देखने को मिली. हालांकि, बीते वर्षों की तुलना में इस साल माता के पैदल जाने वाले भक्तों की संख्या में काफी कमी देखी गई. वहीं, जिले में कुछ शक्ति पीठ तो नवरात्र में बंद रहेंगे.
दुर्ग स्थित कालिका माता मंदिर के महंत रामनारायण पुरी ने बताया कि, इस साल कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार की तरफ से जारी गाइडलाइन के अनुसार मंदिर में भक्तों को दर्शन करवाए जा रहे हैं. प्रसाद और फूल-माला इत्यादि मंदिर परिसर में लाने को बिल्कुल निषेध किया गया है. वहीं, इस बार कोरोना संक्रमण के चलते दुर्ग स्थित कालिका माता मंदिर जाने वाले पैदल यात्रियों की संख्या में भारी कमी देखी गई है.