चित्तौड़गढ़. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का शुभारंभ वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से किया. इसी के साथ उन्होंने 45 वर्ष तक की आयु के लोगों के लिए टीकाकरण कार्यक्रम की भी शुरुआत की.
इस मौके पर चित्तौड़गढ़ स्थित वीसी कक्ष से सांसद सी पी जोशी, विधायक चंद्रभान सिंह आक्या, पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह जाड़ावत, नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा, उपसभापति कैलाश पंवार, जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर (भूमि अवाप्ति) अंबा लाल मीणा, जिला परिषद के सीईओ ज्ञान मल खटीक, नगर परिषद कमिश्नर रिंकल गुप्ता, पीएमओ डॉ. दिनेश वैष्णव सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.
पढ़ें: चित्तौड़गढ़ : शादी समारोह में उड़ी गाइडलाइन की धज्जियां, 25 हजार का जुर्माना
इसके साथ ही उदयपुर के संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त एल एन मंत्री और अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) रतन कुमार स्वामी जिला कलेक्टर कक्ष से वीसी में जुड़े एवं चिरंजीवी योजना शुभारंभ कार्यक्रम का हिस्सा बने. वीसी में मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना को लेकर दुनिया भर में हाहाकार मचा हुआ है. पहली लहर में कम लोगों को ऑक्सीजन की जरूरत पड़ रही थी, लेकिन दूसरी लहर में देखा जा रहा है कि बड़ी संख्या में युवा भी संक्रमित हो रहे हैं. उन्हें भी ऑक्सीजन की जरूरत पड़ रही है.
मुख्यमंत्री ने बताया कि आज राजस्थान में 70 से 80 हजार टेस्ट प्रतिदिन किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार ने कोरोना की लड़ाई को जीतने के लिए संसाधनों में निरंतर वृद्धि की है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने बताया कि चिरंजीवी योजना के माध्यम से प्रत्येक परिवार को 5 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा सुरक्षा कवच सरकार की ओर से दिया जा रहा है.
उन्होंने आमजन से अपील की है कि 31 मई तक बीमा जरूर करवाएं और अपने परिवार को सुरक्षित रखें. मुख्यमंत्री ने आमजन से हमेशा मास्क पहनने और सरकार की तरफ से जारी गाइडलाइन का पालन करने की अपील की।. मुख्यमंत्री ने लोगों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि हम सभी मिलकर अपने निरंतर प्रयासों से निश्चित रूप से कोरोना पर जीत हासिल करेंगे.