चित्तौड़गढ़. शहर में बजरी माफिया ने दिनदहाड़े दबंगई दिखाते हुए रॉयल्टी कर्मचारियों पर हमला कर दिया. कोतवाली थाना अधिकारी अध्यात्म गौतम ने बताया कि 15 से 20 बदमाश नाका कर्मियों की गाड़ी पर डंडे तलवार चलाते हुए बजरी से भरा ट्रैक्टर छुड़ा ले गए. इस घटना में नाका कर्मियों को हल्की चोटें आई हैं. पुलिस पहुंची तब तक सभी बदमाश भाग निकले, बदमाशों की तलाश की जा रही है.
रॉयल्टी कर्मचारियों पर हमला : थाना अधिकारी ने बाताया कि मामला सेमलपुरा फ्लाइंग चेक पोस्ट का है. चेक पोस्ट पर काम करने वाले लोगों को सूचना मिली कि गोपालपुरा से बजरी से भरा एक ट्रैक्टर आ रहा है. ऐसे में चेक पोस्ट पर काम कर रहे सोनू गुर्जर, दुर्गेश शर्मा टीम के साथ गाड़ी लेकर मौके पर पहुंचे. उन्होंने ट्रैक्टर को रोका और ड्राइवर से रॉयल्टी की रसीद मांगी तो उसने इनकार कर दिया. ऐसे में ट्रैक्टर जब्त कर रॉयल्टी कर्मचारी कोतवाली के लिए रवाना हो रहे थे. अचानक अप्सरा टॉकीज के पास 15 से 20 लोगों ने कर्मचारियों की गाड़ी को घेर लिया और गाड़ी में तलवार और लाठियों से तोड़फोड़ की. बदमाशों ने कर्मचारियों को भी नहीं बख्शा. सरेआम हमले की इस घटना से आसपास के लोगों में भी खलबली मच गई. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक हमलावर बजरी से भरा ट्रैक्टर लेकर फरार हो गए.
इसे भी पढ़ें-खनिज विभाग की टीम पर हमला, जब्त बजरी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली छुड़ा ले गए बजरी माफिया
नाका कर्मचारी सोनू गुर्जर ने बताया कि हमला करने वाले लोगों में से कुछ लोग पहले भी इस प्रकार की वारदात कर चुके हैं. हमला करने वाले लोगों में से कुछ लोगों को वे जानते भी हैं. थाना अधिकारी अध्यात्म गौतम का कहना है कि कर्मचारियों की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और हमलावरों की तलाश की जा रही है.