ETV Bharat / state

शादी के 7 साल तक संतान नहीं होने पर ढोंगी बाबा के चक्कर में फंसा दंपती, गंवा दिए 21 लाख रुपए और जेवर, मामला दर्ज - Imposter baba threaten family in Chittorgarh

चित्तौड़गढ़ के निकुंभ थाना क्षेत्र में एक दंपती के शादी के 7 साल बाद भी संतान नहीं हुई. इस पर जानकारों के बताने पर दंपती रामलाल शर्मा नाम के बाबा के पास गए. रामलाल ने दंपती से 21 लाख रुपए मांगे और नहीं देने पर तंत्र-मंत्र से मारने की धमकी (Imposter baba duped couple in Chittorgarh) दी. पीड़ित ने किस्तों में पैसे चुका दिए, लेकिन बाबा फिर भी लगातार पैसों की मांग और धमकी देता रहा. इस पर पीड़ित ने रामलाल के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.

Imposter baba duped couple in Chittorgarh, threaten victims family
शादी के 7 साल तक संतान नहीं होने पर ढोंगी बाबा के चक्कर में फंसा दंपती, गंवा दिए 21 लाख रुपए और जेवर, मामला दर्ज
author img

By

Published : Jun 20, 2022, 5:34 PM IST

चित्तौड़गढ़. निकुंभ थाना क्षेत्र के एक दंपती ने संतान की चाह में एक बाबा की शरण ली. लेकिन बाबा ढोंगी निकला और उसने दंपती से 21 लाख रुपए और जेवर ठग लिए. दंपती का आरोप है कि बाबा ने परिवार को जान से मारने की धमकी भी (Imposter baba threaten family in Chittorgarh) दी.

थानाधिकारी यशंवत सिंह सोलंकी ने बताया कि निकुंभ निवासी प्रकाश जणवा ने 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. उसने अपनी रिपोर्ट में बताया कि उसकी शादी को 7 साल होने के बावजूद कोई संतान नहीं हुई. इसी बीच वल्लभनगर निवासी पुष्कर, मूलीराम, सांवरा जणवा सहित चिंटू शर्मा, रोडीमल कुमावत आदि उसके घर आए और उसके शीघ्र ही पुत्र होने की बात कहते हुए उसे अपनी बातों मे फंसा लिया. इन्होंने उसे कपासन के रामलाल शर्मा के बारे में बताते हुए कहा कि उसके पास विशेष शक्ति है जो तंत्र-मंत्र के जरिए संतान सुख दे सकता है. परिजन उनके झांसे में आ गए और ढोंगी रामलाल शर्मा के पास पहुंचे. रामलाल ने उनसे 20 लाख रुपए मांगे.

पढ़ें: 4 महिलाओं ने ढोंगी बाबा पर दुष्कर्म और वीडियो वायरल करने का लगाया आरोप, जांच में जुटी पुलिस

परिवार को दी मारने की धमकी: रुपए नहीं देने पर रामलाल ने पीड़ित को धमकी दी कि यहां से लौटते ही उसकी पत्नी और परिवारजनों की मौत हो जाएगी. जिससे प्रार्थी प्रकाश डर गया और किस्तों में उसे करीब 21 लाख रुपए और 4 तोला सोना दे दिया. लेकिन ढोंगी बाबा लगातार उसे धमकाता रहा और उसने तीन दिन के लिए उसकी पत्नी को भी उसके पास छोड़ने को कहा. भयभीत प्रकाश काफी दिन तक डरा रहा और बाद में थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया है.

चित्तौड़गढ़. निकुंभ थाना क्षेत्र के एक दंपती ने संतान की चाह में एक बाबा की शरण ली. लेकिन बाबा ढोंगी निकला और उसने दंपती से 21 लाख रुपए और जेवर ठग लिए. दंपती का आरोप है कि बाबा ने परिवार को जान से मारने की धमकी भी (Imposter baba threaten family in Chittorgarh) दी.

थानाधिकारी यशंवत सिंह सोलंकी ने बताया कि निकुंभ निवासी प्रकाश जणवा ने 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. उसने अपनी रिपोर्ट में बताया कि उसकी शादी को 7 साल होने के बावजूद कोई संतान नहीं हुई. इसी बीच वल्लभनगर निवासी पुष्कर, मूलीराम, सांवरा जणवा सहित चिंटू शर्मा, रोडीमल कुमावत आदि उसके घर आए और उसके शीघ्र ही पुत्र होने की बात कहते हुए उसे अपनी बातों मे फंसा लिया. इन्होंने उसे कपासन के रामलाल शर्मा के बारे में बताते हुए कहा कि उसके पास विशेष शक्ति है जो तंत्र-मंत्र के जरिए संतान सुख दे सकता है. परिजन उनके झांसे में आ गए और ढोंगी रामलाल शर्मा के पास पहुंचे. रामलाल ने उनसे 20 लाख रुपए मांगे.

पढ़ें: 4 महिलाओं ने ढोंगी बाबा पर दुष्कर्म और वीडियो वायरल करने का लगाया आरोप, जांच में जुटी पुलिस

परिवार को दी मारने की धमकी: रुपए नहीं देने पर रामलाल ने पीड़ित को धमकी दी कि यहां से लौटते ही उसकी पत्नी और परिवारजनों की मौत हो जाएगी. जिससे प्रार्थी प्रकाश डर गया और किस्तों में उसे करीब 21 लाख रुपए और 4 तोला सोना दे दिया. लेकिन ढोंगी बाबा लगातार उसे धमकाता रहा और उसने तीन दिन के लिए उसकी पत्नी को भी उसके पास छोड़ने को कहा. भयभीत प्रकाश काफी दिन तक डरा रहा और बाद में थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.