ETV Bharat / state

आपसी विवाद में पत्नी को चाकू घोंपा, फंदे पर झूला पति - पति ने पत्नी को मारा चाकू

चित्तौड़गढ़ में पति ने पत्नी को घरेलू कलह के चलते चाकू मार दिया. जिसके बाद पति खुद भी पेड़ पर फंदा लगाकर झूल गया. घटना की सूचना पर पड़ोसियों ने पुलिस को मौके पर बुलाया. जिसके बाद घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी हालत नाजुक है. वहीं पति के शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है.

rajasthan news, chittaurgarh news
आवेश में आकर पति ने पत्नि को मारा चाकू, खुद लगाई फांसी
author img

By

Published : Oct 22, 2020, 4:46 PM IST

चित्तौड़गढ़. शहर कोतवाली क्षेत्र में आने वाले खरडी गांव में बुधवार रात विवाद के बाद पत्नी को चाकू घोंप कर गंभीर घायल करने के बाद पति भी मकान के बाहर फंदे पर झूल गया. पति की जहां मृत्यु हो गई. वहीं, पत्नी को गंभीरावस्था में उपचार के लिए उदयपुर रेफर किया गया. पुलिस ने पति के शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया है. प्रारंभिक तौर पर आपसी विवाद के चलते पति के इस तरह का कदम उठाने की बात कही जा रही है.

आवेश में आकर पति ने पत्नि को मारा चाकू, खुद लगाई फांसी

कोतवाली पुलिस के अनुसार चित्तौड़गढ़ के खड़ी बावड़ी निवासी कालूराम कुमावत और उनकी पत्नी राधा देवी में अनबन चल रही थी. बुधवार रात को भी किसी बात को लेकर पति और पत्नी में झगड़ा हुआ था. इस पर आवेश में आकर पति कालूराम ने पहले पत्नी को चाकू घोंप कर गंभीर रूप से घायल कर दिया.

वहीं, इसके बाद वो अपने मकान के बाहर आया. यहां उसने पेड़ पर रस्सी से लटक कर आत्महत्या कर ली. इसकी सूचना मिलने पर कई ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए और कोतवाली थाना पुलिस को मामले की सूचना दी है. इस पर कोतवाली थाने का जाब्ता मौके पर पहुंचा और मामले की जानकारी ली. पति के शव को पेड़ से नीचे उतरवा कर श्री सांवलियाजी राजकीय सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया.

पढ़ें- सरपंच पति पर हमले के विरोध में धाकड़ समाज ने किया प्रदर्शन, आरोपियों की गिरफ्तारी की उठाई मांग

वहीं, दूसरी ओर मृतक की पत्नी राधा को जिला चिकित्सालय लाया गया. जहां से गंभीर अवस्था में उदयपुर रेफर किया गया. यहां पर उसका उपचार जारी है. पत्नी की स्थिति भी गंभीर बताई जा रही है. जानकारी मिली है कि कालूराम के 1 पुत्र और एक पुत्री है. पुत्र ने शहर कोतवाली पुलिस में एक रिपोर्ट भी दर्ज करवाई है. बरहाल शहर कोतवाली पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है. पुलिस ने कालूराम के शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया.

चित्तौड़गढ़. शहर कोतवाली क्षेत्र में आने वाले खरडी गांव में बुधवार रात विवाद के बाद पत्नी को चाकू घोंप कर गंभीर घायल करने के बाद पति भी मकान के बाहर फंदे पर झूल गया. पति की जहां मृत्यु हो गई. वहीं, पत्नी को गंभीरावस्था में उपचार के लिए उदयपुर रेफर किया गया. पुलिस ने पति के शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया है. प्रारंभिक तौर पर आपसी विवाद के चलते पति के इस तरह का कदम उठाने की बात कही जा रही है.

आवेश में आकर पति ने पत्नि को मारा चाकू, खुद लगाई फांसी

कोतवाली पुलिस के अनुसार चित्तौड़गढ़ के खड़ी बावड़ी निवासी कालूराम कुमावत और उनकी पत्नी राधा देवी में अनबन चल रही थी. बुधवार रात को भी किसी बात को लेकर पति और पत्नी में झगड़ा हुआ था. इस पर आवेश में आकर पति कालूराम ने पहले पत्नी को चाकू घोंप कर गंभीर रूप से घायल कर दिया.

वहीं, इसके बाद वो अपने मकान के बाहर आया. यहां उसने पेड़ पर रस्सी से लटक कर आत्महत्या कर ली. इसकी सूचना मिलने पर कई ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए और कोतवाली थाना पुलिस को मामले की सूचना दी है. इस पर कोतवाली थाने का जाब्ता मौके पर पहुंचा और मामले की जानकारी ली. पति के शव को पेड़ से नीचे उतरवा कर श्री सांवलियाजी राजकीय सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया.

पढ़ें- सरपंच पति पर हमले के विरोध में धाकड़ समाज ने किया प्रदर्शन, आरोपियों की गिरफ्तारी की उठाई मांग

वहीं, दूसरी ओर मृतक की पत्नी राधा को जिला चिकित्सालय लाया गया. जहां से गंभीर अवस्था में उदयपुर रेफर किया गया. यहां पर उसका उपचार जारी है. पत्नी की स्थिति भी गंभीर बताई जा रही है. जानकारी मिली है कि कालूराम के 1 पुत्र और एक पुत्री है. पुत्र ने शहर कोतवाली पुलिस में एक रिपोर्ट भी दर्ज करवाई है. बरहाल शहर कोतवाली पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है. पुलिस ने कालूराम के शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.