चित्तौड़गढ़. सरकार द्वारा गेंहू खरीदी के बाद अब उसे भंडारण के लिए वेयर हाउस में रखवाने का काम चल रहा है लेकिन इसमें क्षमता से अधिक भरे होने के कारण बाहर से आए ट्रक खाली करने की जगह नहीं है. ऐसे में ट्रक चालक व खलासी तीन चार दिनों जे वाहन रोड़ पर खड़े कर अपनी बारी का इंतज़ार कर रहे हैं तो वहीं मुख्य मार्गों पर भारी वाहनों का जमावड़ा शहरवासियों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है.
जानकारी के अनुसार शहर में सेगवा रोड़ स्थित राजस्थान राज्य व्यवस्था भंडार निगम के वेयर हाउस में राज्य सरकार के गेहूं के भंडारण कार्य जारी है. यह वेयर हाउस एफसीआई के लिए आरक्षित है. वेयर हाउस में 6750 मीट्रिक टन है, जिसकी भराव क्षमता पूरी हो चुकी है.
जैसे ही जिले के खाद्य सुरक्षा सहित अन्य योजनाओं का गेंहू वितरण के लिए ट्रक निकलता है. वैसे ही बाहर से आये ट्रकों को गेहूं के भण्डारण के लिए अनुमति मिलती है. ऐसे में वेयर हाउस के बाहर ट्रकों का जमावड़ा लगा हुआ है. यहां वेयर हाउस के बाहर सेगवा रोड़ व उदयपुर रोड़ में ट्रकों की लंबी कतारें लग गई हैं. यह दोनों ही मार्ग अति व्यस्त हैं. ऐसे में यहां हादसा होने की संभावना बनी रहती है. इससे ट्रक चालक के साथ-साथ आमजन को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
![Chittorgarh FCI Ware House](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/rj-cor-cor-02-warehousefilled40trucksofwheatstillwaitingforstorage-vio-10194_09062020192529_0906f_1591710929_946.jpg)
आधे से ज्यादा सड़क पर ट्रक खड़े होने के कारण लोगों को आने-जाने में असुविधा हो रही है. वहीं जाम की स्थिति बन गयी है. ऐसे में हादसे की आशंका भी बनी हुई है. किसी भी वक्त कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है.
जानकारी में आया कि यहां वेयर हाउस में चितौड़गढ़ के अलावा श्रीगंगानगर के सरकारी खरीद के गेहूं भी आ रहे हैं. जहां से आए ट्रकों की कतारें वेयर हाउस के बाहर लगी हैं. साथ ही ट्रक ड्राइवरों के रूकने और ठहरने की भी कोई उचित जगह नहीं है. चालक व खलासी को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लगातार चार दिनों ट्रक डाइवर सड़क किनारे अपना गुजारा कर रहे हैं और साथ ही खाना भी वहीं बनाना पड़ रहा है.
![Chittorgarh FCI Ware House](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/rj-cor-cor-02-warehousefilled40trucksofwheatstillwaitingforstorage-vio-10194_09062020192529_0906f_1591710929_348.jpg)
देखा जाए तो वाहन मालिकों को भी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. वाहन चालक 30 दिनों में लगभग 30 बार लदान करते है, लेकिन 4 दिनों से फंसे होने के कारण आगे अन्य जगहों पर नहीं जा पा रहे हैं.
पढ़ेंः कोटा में कांस्टेबल ने किया आत्महत्या का प्रयास, जहर खाकर की जान देने की कोशिश
वेयर हाउस के मैनेजर देवशंकर झा ने बताया कि वेयर हाउस में गेंहू के अतिरिक्त अन्य अनाजों के लिए 17 हजार 250 मीट्रिक टन भराव क्षमता है. इसमें से 6750 मीट्रिक टन गेहूं की जगह एफसीआई के लिए आरक्षित है. वेयर हाउस में अभी 6750 मीट्रिक टन है जो फुल चल रहा है. वहीं खाद्य सुरक्षा के तहत नियमित रूप से गेंहू का वितरण भी किया जा रहा है. इसके बावजूद भी जगह नहीं है.
उन्होंने बताया कि श्री गंगानगर से भी ट्रक आ रहे हैं. अप्रैल माह से लगातार काम चल रहा है. शनिवार और रविवार को भी अवकाश नहीं लेने के कारण निरंतर कार्य किए जा रहे हैं. एक दिन में 14 से 20 ट्रकों को खाली किया जाता है. मना करने के बावजूद गेहूं भेजे जा रहे हैं.