चित्तौड़गढ़. तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही चित्तौड़गढ़ जिला विशेष टीम (डीएसटी) ने मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. डीएसटी ने एक वाहन से दो करोड़ रुपए मूल्य का 2 किलो मिथाईलिनडाई आक्सीमिथेमेफटामाइन (एमडीएमए) तथा 10 लाख रुपए मूल्य का 4 क्विंटल 30 किलो डोडा चूरा पकड़ा (Chittorgarh DST team seized drugs) है.
इस मामले में भादसोड़ा थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है. चित्तौड़गढ़ पुलिस अधीक्षक प्रीति जैन ने बताया कि विगत कुछ समय में जिला विशेष टीम ने संगठित अपराधियों के खिलाफ सख्त मोर्चाबंदी कर धरपकड़ की जा रही है. इसी क्रम में जिला विशेष टीम प्रभारी विक्रमसिंह को मंगलवार रात को मुखबिर से सूचना मिली कि भादसोडा थानान्तर्गत एक स्कार्पियो आने वाली है, जिसमें अवैध पदार्थ हो सकता है.
पढ़ें: Churu Police Action: 20 लाख रुपए का डोडा चूरा पकड़ा, 2 तस्कर गिरफ्तार
पुलिस टीम ने भादसोड़ा-आकोला सीमा पर करूंकडा ग्राम में नाकाबंदी की. सूचना के अनुसार पीपलखेड़ी की तरफ से एक सफेद रंग की स्कोर्पियो आती दिखाई दी. इसे रोकने के लिए हाथ का इशारा किया, तो तस्करों ने भागने का प्रयास किया. पुलिस ने अवरोधक लगा कर रोका, तो स्कोर्पियों चालक ने गाड़ी को रिवर्स लगा कर पुलिस वाहन को टक्कर मारने का प्रयास किया. पुलिस टीम के कांस्टेबल दिनेश ने सूझबूझ दिखाते हुए स्कोर्पियो को साईड से टक्कर मारी. इससे स्कोर्पियो असंतुलित होकर पुलिया से नीचे बेडच नदी में सरक गई.
पुलिस टीम की मुस्तैदी के चलते तस्कर अपनी गाड़ी भगाने में सफल नहीं हो पाए. अंधेरे का फायदा उठा कर 2 आरोपियों ने भागने का प्रयास किया. पुलिस को पीछा करते देख तस्करों ने पुलिस जाप्ते पर पिस्टल तान कर डराने का प्रयास किया. हालांकि अंधेरे के चलते वे भागने में सफल हो गए. जिला विशेष टीम ने इसकी जानकारी भादसोड़ा विनोद मेनारिया को दी. थानाधिकारी मय जाप्ते के मौके पर पहुंचे और वाहन की जांच की.