चितौड़गढ़. जिले में कोरोना जैसी महामारी से लड़ने के लिए प्रशासन के साथ ही कई संगठन, समाज और संस्थाएं आगे आ रही हैं और अपनी तरफ से मदद कर रही है. इस संबंध में जिला मुख्यालय पर आइसोलेशन वार्ड के लिए जाट समाज ने एक छात्रावास उपलब्ध कराने की पेशकश की है. इस संबंध में जिला कलेक्टर को पत्र भी सौंपा था, जिस पर बुधवार को जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने छात्रावास का अवलोकन किया. साथ ही इसे आइसोलेशन के लिए पर्याप्त बताया है.
जानकारी के अनुसार पूरे देश में कोरोना वायरस जैसी महामारी पैर पसार रही है. राजस्थान में भी इसके 36 पॉजिटिव केस सामने आ गए हैं. ऐसे में प्रत्येक जिला मुख्यालय पर अलग से आइसोलेशन वार्ड और चिकित्सालय तैयार करने के निर्देश दिए हैं. बुधवार को जिला जाट समाज संस्था ने भी कोरोना वायरस से मदद के लिए जाट छात्रावास के उपयोग के लिए पत्र सौंपा है. इसको लेकर जाट समाज के जिलाध्यक्ष और डेयरी चेयरमैन बद्रीलाल जाट ने जिला प्रशासन को पत्र लिख कर सूचित किया था.
पढ़ें- SMS अस्पताल में Corona Positive मरीज को अब Robot देगा दवा और खाना
बता दें कि इस संबंध में चितौड़गढ़ जिला परिषद की सीईओ नम्रता वृष्णी ने बुधवार शाम जाट छात्रावास का दौरा किया और यहां उपलब्ध व्यवस्थाओं की जानकारी ली. निरीक्षण में यहां पर व्यवस्थाओं को माकूल पाया गया. जाट छात्रावास में 50 कमरों के साथ ही एक हॉल भी है, जहां पर 50 रोगियों को रखा जा सकता है. बहरहाल जाट छात्रावास का समर्थन पत्र सौंप कर जाट समाज ने जिला प्रशासन को बड़ी मदद की है. यह छात्रावास जिला मुख्यालय पर ही है.