चित्तौड़गढ़. रिंकू शर्मा की दिल्ली के मंगोलपुरी क्षेत्र में चाकू घोंप कर हत्या मामले में आक्रोशित बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने रविवार को चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय पर विरोध-प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कलक्ट्रेट चौराहे पर मानव श्रृंखला बनाकर नारेबाजी की. जहां कार्यकर्ताओं ने मृतक रिंकू शर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सरकार से दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है.
जानकारी के अनुसार रविवार को बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद और दुर्गा वाहिनी सहित कई अन्य हिंदू संगठनों ने जिला कलेक्ट्री चौराहे पर रिंकू शर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मानव श्रंखला बनाई. इस दौरान उन्होंने जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें कार्यकर्ताओं ने दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है.
हिंदू कार्यकर्ताओं का आरोप था कि स्थानीय पुलिस प्रभाव और दबाव के चलते अपराधियों को बचाने में लगी हुई है. इसके कारण घटना को अलग दिशा में मोड़ने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि संपूर्ण देश भर में हिंदू समाज पर सुनियोजित षडयंत्रपूर्वक आक्रमण किए जा रहे हैं. इसमें प्रमुख रुप से हरियाणा, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, हैदराबाद, पंजाब, कर्नाटक राज्य शामिल है. ज्ञापन में मांग की है कि रिंकू शर्मा के हत्यारों को फांसी और हमलावरों पर रासुका लगाई जाए. इस अवसर पर बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद, दुर्गा वाहिनी के बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे.