चित्तौड़गढ़. जिले के कपासन इलाके में शुक्रवार रात एक बड़ा हादसा हो गया. बिंदोली खत्म होने के बाद टेंपों में घोड़ियां लेकर लौट रहे चार युवकों पर तेज हवा के कारण हाईटेंशन लाइन टूटकर गिर गई. हादसे में दो युवक जिंदा जल गए, जबकि 2 लोग जख्मी हो गए. टेंपू में दो घोड़ियां भी जिंदा जल गईं. इस घटना से क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है. पुलिस ने दोनों के शव को कपासन सीएससी के मुर्दाघर में रखवाया है.
कपासन थाना अधिकारी पुलिस निरीक्षक गजेंद्र सिंह ने बताया कि यह हादसा शुक्रवार रात करीब 2:30 बजे उंदायला और राम थली गांव के बीच हुआ. भादसोड़ा के पांचली गांव से चार युवक बिंदोली के लिए दो घोड़ियां लेकर गए थे. बिंदोली खत्म होने के बाद चारों ही घोड़ियां टेंपो में लेकर देर रात अपने गांव लौट रहे थे. इस दौरान मौसम खराब था और तेज हवा के साथ बूंदाबांदी भी चल रही थी. उंदायला और रामधनी के बीच अचानक तेरी हवा के कारण हाईटेंशन लाइन का तार टूट कर टेंपो पर जा गिरा और टेंपों में आग लग गई.
पढ़ें. Accident in Rajasthan: बाड़मेर में दो ट्रेलरों के बीच भिड़ंत, तीन जिंदा जले
इस दौरान टेंपों में सवार दो युवक दूर जा गिरे जबकि दो बाहर नहीं निकल पाए. इस कारण वे अंदर ही जिंदा जल गए. हादसे में 2 युवकों के अलावा दो घोड़ियां भी जिंदा जल गईं. सूचना पर एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों और मृतकों को कपासन अस्पताल लाया गया. मृतकों की शिनाख्त राम थली निवासी निवासी शांतिलाल गाडरी और हथियाना निवासी किशन खटीक के रूप में की गई है. शनिवार को कपासन हॉस्पिटल में दोनों के शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा.