ETV Bharat / state

गहलोत राज में बच्चियां, बहू, बेटियां सुरक्षित नहीं हैं: गुलाबचंद कटारिया

चित्तौड़गढ़ में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने गहलोत सरकार को आड़े हाथों लिया. कटारिया ने कहा कि प्रदेश की बच्चियां, बहू, बेटियां सुरक्षित नहीं हैं. कांग्रेस सरकार महिलाओं के अधिकारों की रक्षा में फेल रही. वहीं कटारिया ने केंद्र सरकार और पीएम नरेंद्र मोदी की जमकर प्रशंसा की.

gulabchand kataria,  gulabchand kataria news
गुलाबचंद कटारिया
author img

By

Published : Apr 3, 2021, 10:54 PM IST

चित्तौड़गढ़. नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने शनिवार को सांवलियाजी में आयोजित भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक में हिस्सा लिया. इस दौरान कटारिया ने गहलोत सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि प्रदेश की बच्चियां, बहू व बेटियां सुरक्षित नहीं हैं. कांग्रेस सरकार महिलाओं के अधिकारों की रक्षा में फेल साबित हुई है. वोटों के भिखारी ऐसे गुनाहगारों को पनाह दे रहे हैं.

पढे़ं: सुरंग बनाकर चांदी चुराने का मामला: मुख्य सरगना शेखर अग्रवाल और उसका भांजा जतिन गिरफ्तार

इस दौरान कटारिया ने संगठन संरचना को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि सूरत शहर में पन्ना प्रमुख की समिति संरचना करते हुए मंडल व जिला स्तर तक पूर्ण रूप से भाजपा का संगठन एक रोल मॉडल है. हम सभी को भी मजबूत बूथ संरचना के साथ संगठन को सुस्थापित करना चाहिए. उन्होंने कहा कि ये किसी ईश्वरीय शक्ति का ही प्रभाव है कि देश को नरेंद्र मोदी जैसा व्यक्ति प्रधानमंत्री के रूप में मिला है, जिन्होंने 13 वर्षों तक गुजरात में मुख्यमंत्री के रूप में बेदाग छवि बनाई.

गुलाबचंद कटारिया का प्रदेश सरकार पर हमला

दो सत्रों में हुई बैठक

दो सत्रों में हुई जिला कार्य समिति की बैठक में दूसरे सत्र में चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभानसिंह आक्या ने सहकारिता के क्षेत्र में विभिन्न्न योजनाओं के माध्यम से आम जन को लाभ पहुंचाने से लेकर इस क्षेत्र के माध्यम से लोगों को जोड़ने की महत्वपूर्ण बातें बताई. कपासन विधायक अर्जुनलाल जीनगर ने राज्य की कांग्रेस सरकार की विफलताओं को विस्तार से बताते हुए कहा कि विकास को अवरुद्ध कर महिलाओं व आम जनता पर अत्याचार कर रही राज्य सरकार के खिलाफ लोगों को जागृत करने की आवश्यकता है. बड़ीसादड़ी विधायक ललित ओस्तवाल ने राज्य की पूर्ववर्ती भाजपा सरकार की विभिन्न उपलब्धियों को बताया.

चित्तौड़गढ़. नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने शनिवार को सांवलियाजी में आयोजित भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक में हिस्सा लिया. इस दौरान कटारिया ने गहलोत सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि प्रदेश की बच्चियां, बहू व बेटियां सुरक्षित नहीं हैं. कांग्रेस सरकार महिलाओं के अधिकारों की रक्षा में फेल साबित हुई है. वोटों के भिखारी ऐसे गुनाहगारों को पनाह दे रहे हैं.

पढे़ं: सुरंग बनाकर चांदी चुराने का मामला: मुख्य सरगना शेखर अग्रवाल और उसका भांजा जतिन गिरफ्तार

इस दौरान कटारिया ने संगठन संरचना को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि सूरत शहर में पन्ना प्रमुख की समिति संरचना करते हुए मंडल व जिला स्तर तक पूर्ण रूप से भाजपा का संगठन एक रोल मॉडल है. हम सभी को भी मजबूत बूथ संरचना के साथ संगठन को सुस्थापित करना चाहिए. उन्होंने कहा कि ये किसी ईश्वरीय शक्ति का ही प्रभाव है कि देश को नरेंद्र मोदी जैसा व्यक्ति प्रधानमंत्री के रूप में मिला है, जिन्होंने 13 वर्षों तक गुजरात में मुख्यमंत्री के रूप में बेदाग छवि बनाई.

गुलाबचंद कटारिया का प्रदेश सरकार पर हमला

दो सत्रों में हुई बैठक

दो सत्रों में हुई जिला कार्य समिति की बैठक में दूसरे सत्र में चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभानसिंह आक्या ने सहकारिता के क्षेत्र में विभिन्न्न योजनाओं के माध्यम से आम जन को लाभ पहुंचाने से लेकर इस क्षेत्र के माध्यम से लोगों को जोड़ने की महत्वपूर्ण बातें बताई. कपासन विधायक अर्जुनलाल जीनगर ने राज्य की कांग्रेस सरकार की विफलताओं को विस्तार से बताते हुए कहा कि विकास को अवरुद्ध कर महिलाओं व आम जनता पर अत्याचार कर रही राज्य सरकार के खिलाफ लोगों को जागृत करने की आवश्यकता है. बड़ीसादड़ी विधायक ललित ओस्तवाल ने राज्य की पूर्ववर्ती भाजपा सरकार की विभिन्न उपलब्धियों को बताया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.