ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ में गोस्वामी समाज ने करवाया 107 जोड़ों का सामूहिक विवाह - mass wedding in chittorgarh

चित्तौड़गढ़ में सोमवार को दशनाम गोस्वामी समाज की ओर से 107 जोड़ों की शादी कराई गई. इस सामूहिक विवाह समारोह में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी समेत कई गणमान्य अतिथि (mass wedding in chittorgarh) शामिल हुए.

mass wedding in chittorgarh
mass wedding in chittorgarh
author img

By

Published : May 1, 2023, 6:49 PM IST

चित्तौड़गढ़. मातेश्वरी हिंगलाज माता सेवा संस्थान के बैनर तले दशनाम गोस्वामी समाज की ओर से मितव्ययिता का अनूठा उदाहरण पेश किया गया. समाज की ओर से सोमवार को माताजी की पांडोली में सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया गया. जिसमें 107 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे. वहीं, समारोह में शामिल हुए समाज के हजारों लोगों ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया. आयोजन को लेकर हिंगलाज माता मंदिर के साथ-साथ माताजी की पांडोली गांव को भी सजाया गया था. वहीं, इस दौरान गली मोहल्लों में भगवा झंडे लगाए गए थे.

वहीं, सुबह दुल्हनों की बिंदोली निकाली गई. हिंगलाज माता मंदिर परिसर से बैंड बाजों की मधुर स्वर लहरियों के बीच ट्रैक्टर ट्रॉली में दुल्हनों की बिंदोली रवाना हुई. इस दौरान दूल्हे-दुल्हन के परिजन थिरकते नजर आए. करीब चार किलोमीटर का फासला तय करते हुए बिंदोली माताजी की पांडोली झांतला माता मंदिर परिसर पहुंची. इसके बाद आशीर्वाद समारोह शुरू हुआ. बतौर मुख्य अतिथि राजस्थान धरोहर संरक्षण प्राधिकरण के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने शामिल हुए. मौके पर उपस्थितों को संबोधित करते हुए जाड़ावत ने कहा कि इस प्रकार के खर्चे कम कर समाज को शिक्षा पर ध्यान देने की जरूरत है. उन्होंने मंदिर परिसर में निर्माणाधीन धर्मशाला के लिए 1500000 रुपए देने की घोषणा भी की.

इसे भी पढ़ें - चित्तौड़गढ़ में सामूहिक विवाह सम्मेलन से पहले महिलाओं ने निकाली भव्य कलश यात्रा

इधर, समारोह में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व सांसद सीपी जोशी, चित्तौड़गढ़ के विधायक चंद्रभान सिंह आक्या, प्रधान प्रतिनिधि डगला का खेड़ा सरपंच रणजीत सिंह भाटी, चित्तौड़गढ़ प्रतापगढ़ दुग्ध डेयरी संघ के चेयरमैन बद्रीलाल जगपुरा समेत अन्य गणमान्य अतिथिजन शामिल हुए. इस बीच सांसद सीपी जोशी ने धर्मशाला के निर्माण के लिए 10 लाख रुपए देने का ऐलान किया तो विधायक आक्या ने भी 500000 देने की घोषणा की. वहीं, भूमि विकास बैंक के पूर्व चेयरमैन कमलेश पुरोहित, हर्षवर्धन सिंह रूद, श्रवण सिंह भी मौजूद थे.

संस्थान के पूर्व कोषाध्यक्ष मनोहर गिरी गोस्वामी ने बताया कि स्वामी अवधेशानंद के सानिध्य में देश के विभिन्न हिस्सों से साधु-संत समारोह में पहुंचे और नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया. नवविवाहित जोड़ों में राजस्थान के विभिन्न हिस्सों के अलावा मध्यप्रदेश के भी चार-पांच जोड़े शामिल थे.

चित्तौड़गढ़. मातेश्वरी हिंगलाज माता सेवा संस्थान के बैनर तले दशनाम गोस्वामी समाज की ओर से मितव्ययिता का अनूठा उदाहरण पेश किया गया. समाज की ओर से सोमवार को माताजी की पांडोली में सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया गया. जिसमें 107 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे. वहीं, समारोह में शामिल हुए समाज के हजारों लोगों ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया. आयोजन को लेकर हिंगलाज माता मंदिर के साथ-साथ माताजी की पांडोली गांव को भी सजाया गया था. वहीं, इस दौरान गली मोहल्लों में भगवा झंडे लगाए गए थे.

वहीं, सुबह दुल्हनों की बिंदोली निकाली गई. हिंगलाज माता मंदिर परिसर से बैंड बाजों की मधुर स्वर लहरियों के बीच ट्रैक्टर ट्रॉली में दुल्हनों की बिंदोली रवाना हुई. इस दौरान दूल्हे-दुल्हन के परिजन थिरकते नजर आए. करीब चार किलोमीटर का फासला तय करते हुए बिंदोली माताजी की पांडोली झांतला माता मंदिर परिसर पहुंची. इसके बाद आशीर्वाद समारोह शुरू हुआ. बतौर मुख्य अतिथि राजस्थान धरोहर संरक्षण प्राधिकरण के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने शामिल हुए. मौके पर उपस्थितों को संबोधित करते हुए जाड़ावत ने कहा कि इस प्रकार के खर्चे कम कर समाज को शिक्षा पर ध्यान देने की जरूरत है. उन्होंने मंदिर परिसर में निर्माणाधीन धर्मशाला के लिए 1500000 रुपए देने की घोषणा भी की.

इसे भी पढ़ें - चित्तौड़गढ़ में सामूहिक विवाह सम्मेलन से पहले महिलाओं ने निकाली भव्य कलश यात्रा

इधर, समारोह में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व सांसद सीपी जोशी, चित्तौड़गढ़ के विधायक चंद्रभान सिंह आक्या, प्रधान प्रतिनिधि डगला का खेड़ा सरपंच रणजीत सिंह भाटी, चित्तौड़गढ़ प्रतापगढ़ दुग्ध डेयरी संघ के चेयरमैन बद्रीलाल जगपुरा समेत अन्य गणमान्य अतिथिजन शामिल हुए. इस बीच सांसद सीपी जोशी ने धर्मशाला के निर्माण के लिए 10 लाख रुपए देने का ऐलान किया तो विधायक आक्या ने भी 500000 देने की घोषणा की. वहीं, भूमि विकास बैंक के पूर्व चेयरमैन कमलेश पुरोहित, हर्षवर्धन सिंह रूद, श्रवण सिंह भी मौजूद थे.

संस्थान के पूर्व कोषाध्यक्ष मनोहर गिरी गोस्वामी ने बताया कि स्वामी अवधेशानंद के सानिध्य में देश के विभिन्न हिस्सों से साधु-संत समारोह में पहुंचे और नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया. नवविवाहित जोड़ों में राजस्थान के विभिन्न हिस्सों के अलावा मध्यप्रदेश के भी चार-पांच जोड़े शामिल थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.