ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ : गाड़िया लोहार समाज के रमेश राठौर ने निभाया एसपी को किया वादा, वैक्सीन लगवा कर समाज के लिए दूर की भ्रांतियां - Chittorgarh News

चित्तौड़गढ़ में गाड़िया लोहार समाज के प्रतिनिध रमेश राठौर ने वैक्सीन लगवाया. साथ ही उन्होंने अपने समाज के लोगों को भी वैक्सीन लगवाने की अपील की.

चित्तौड़गढ़ में वैक्सीनेशन
author img

By

Published : May 14, 2021, 5:35 PM IST

चित्तौड़गढ़. गाड़िया लोहार समाज के प्रतिनिधि रमेश राठौर ने पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव को किया अपना वादा निभाते हुए अपनी पत्नी के साथ ज़िला चिकित्सालय स्थित वैक्सीनेशन सेंटर पर वैक्सीन लगवा कर अपने समाज के सामने वैक्सीन से जुड़ी भ्रांतियां दूर की.

दरअसल गुरुवार को ग्रामीण विकास सभागार में जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा और जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव अक्षय तृतीया को लेकर समस्त सामाजिक संगठनों की बैठक ले रहे थे. इस दौरान गाड़िया लोहार समाज के प्रतिनिधि रमेश राठौर ने बताया कि अभी भी लोगों में वैक्सीन को लेकर तरह-तरह की भ्रांतियां हैं एवं अभी भी लोग इससे डर रहे हैं. इस पर एसपी दीपक भार्गव ने बैठक में राठौर से पूछा कि क्या उन्होंने अब तक वैक्सीन लगवाई है? इस पर राठौर ने बताया कि अब तक भ्रांतियों के चलते वह वैक्सीन नहीं लगवा पाए हैं.

पढ़ें- कोरोना संक्रमितों की मदद के लिए जियाना ने भाई के साथ मिलकर कलेक्टर को सौंपे एक लाख रुपए

यह सुनने के बाद बैठक में ही एसपी भार्गव ने राठौर को मोटिवेट किया और राठौर ने भी मोटिवेशन के बाद एसपी भार्गव को वचन दिया कि वे अपने परिवार के साथ वैक्सीन जरूर लगाएंगे और लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे. जिसके बाद अगले दिन शुक्रवार को ही वह पूरे उत्साह के साथ जिला चिकित्सालय स्थित जीएनएमटीसी वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंचे एवं वैक्सीन कोविशिल्ड की पहली डोज लगवाई. इस दौरान आरसीएचओ डॉ. हरीश उपाध्याय भी मौजूद रहे.

रमेश राठौर ने बताया कि उन्हें वैक्सीन लगवाने के बाद कोई तकलीफ नहीं हुई है एवं और लोगों को भी आमजन की सुरक्षा के मद्देनजर वैक्सीन अवश्य लगवानी चाहिए. उन्होंने अपने समाज के लोगों से भी वैक्सीन लगवाने की अपील की है.

चित्तौड़गढ़. गाड़िया लोहार समाज के प्रतिनिधि रमेश राठौर ने पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव को किया अपना वादा निभाते हुए अपनी पत्नी के साथ ज़िला चिकित्सालय स्थित वैक्सीनेशन सेंटर पर वैक्सीन लगवा कर अपने समाज के सामने वैक्सीन से जुड़ी भ्रांतियां दूर की.

दरअसल गुरुवार को ग्रामीण विकास सभागार में जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा और जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव अक्षय तृतीया को लेकर समस्त सामाजिक संगठनों की बैठक ले रहे थे. इस दौरान गाड़िया लोहार समाज के प्रतिनिधि रमेश राठौर ने बताया कि अभी भी लोगों में वैक्सीन को लेकर तरह-तरह की भ्रांतियां हैं एवं अभी भी लोग इससे डर रहे हैं. इस पर एसपी दीपक भार्गव ने बैठक में राठौर से पूछा कि क्या उन्होंने अब तक वैक्सीन लगवाई है? इस पर राठौर ने बताया कि अब तक भ्रांतियों के चलते वह वैक्सीन नहीं लगवा पाए हैं.

पढ़ें- कोरोना संक्रमितों की मदद के लिए जियाना ने भाई के साथ मिलकर कलेक्टर को सौंपे एक लाख रुपए

यह सुनने के बाद बैठक में ही एसपी भार्गव ने राठौर को मोटिवेट किया और राठौर ने भी मोटिवेशन के बाद एसपी भार्गव को वचन दिया कि वे अपने परिवार के साथ वैक्सीन जरूर लगाएंगे और लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे. जिसके बाद अगले दिन शुक्रवार को ही वह पूरे उत्साह के साथ जिला चिकित्सालय स्थित जीएनएमटीसी वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंचे एवं वैक्सीन कोविशिल्ड की पहली डोज लगवाई. इस दौरान आरसीएचओ डॉ. हरीश उपाध्याय भी मौजूद रहे.

रमेश राठौर ने बताया कि उन्हें वैक्सीन लगवाने के बाद कोई तकलीफ नहीं हुई है एवं और लोगों को भी आमजन की सुरक्षा के मद्देनजर वैक्सीन अवश्य लगवानी चाहिए. उन्होंने अपने समाज के लोगों से भी वैक्सीन लगवाने की अपील की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.