ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़: कैंसर इलाज के नाम पर लाखों की ठगी, पुलिस थाने में दर्ज हुआ बाबा के खिलाफ प्रकरण - ईटीवी भारत हिंदी न्यूज

चित्तौड़गढ़ के गांधीनगर में एक परिवार के साथ कैंसर के उपचार के नाम पर लाखों की ठगी का मामला सामने आया है. जिस पर पीड़ित परिवार ने चंदेरिया थाने में प्रकरण दर्ज कराया. जिसके बाद पुलिस ने फर्जी तरीके से उपचार कर रहे बाबा के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है.

Chittorgarh news, rajasthan news, राजस्थान न्यूज, चित्तौड़गढ़ न्यूज
कैंसर के इलाज के नाम पर लाखों की ठगी
author img

By

Published : Sep 30, 2020, 6:04 PM IST

चित्तौड़गढ़. शहर के गांधीनगर निवासी एक परिवार के साथ कैंसर के उपचार के नाम पर लाखों की ठगी हुई है. इस सम्बन्ध में पीड़ित परिवार ने चंदेरिया थाने में प्रकरण दर्ज कराया. जिसपर पुलिस ने फर्जी तरीके से उपचार कर रहे बाबा के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है. प्रकरण दर्ज होने के बाद पूछताछ हुई जिसके बाद बाबा आश्रम से लापता है.

कैंसर के इलाज के नाम पर लाखों की ठगी

वहीं कैंसर पीड़ित युवक के परिजनों ने बाबा पर उपचार के नाम पर जीवन बर्बाद करने का आरोप लगाया है. जानकारी में सामने आया है कि चित्तौड़गढ़ के चंदेरिया में एक कथित बाबा आश्रम चलाकर कैंसर जैसी असाध्य बीमारी का इलाज करने के नाम पर काला कारोबार चला रखा है. उसके कारोबार का खुलासा तब हुआ जब उपचार के नाम पर बाबा ने एक परिवार से लाखों रुपये लिए और रोगी को अपनी जान से हाथ धोने की नौबत आ गई.

वहीं, यूट्यूब और फेसबुक के माध्यम से बाबा के प्रचार की वीडियो देखकर परिवार झांसे में आया था. करीब 9 महीने तक परिवार बाबा से इलाज कराता रहा लेकिन मरीज की तबीयत बहुत ज्यादा बिगड़ती गई. हालत यह हो गई कि मरीज की जुबान बाहर आ गई जिसको लेकर परिजनों द्वारा अहमदाबाद हॉस्पिटल संपर्क किया गया तो चिकित्सकों ने हाथ खड़े कर दिए.

पढ़ें: कोटा : हरियाणा निर्मित अवैध शराब की 315 पेटियां जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार

इस पर परिवार ने बाबा भगवानदास के विरुद्ध चंदेरिया थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. जिसके बाद पुलिस जांच में सामने आया है कि बाबा के पास इलाज के लिए कोई डिग्री नहीं है. इसके बावजूद बाबा का प्रचार करने वाले गिरोह ने सोशल मीडिया पर इसे बहुत बड़ा वैध बता रखा है. बाबा के इस काले कारोबार को चलाने के लिए एक पूरा गिरोह सक्रिय है जो सोशल मीडिया और काले धन के मैनेजमेंट को देखता है.

पीड़ित परिवार ने मांग की है कि ऐसे फर्जी बाबाओं के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए जो इलाज के नाम पर लोगों को ठग कर उनकी जान के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. पूरे मामले की जांच के बाद पता चला है कि सालों से कैंसर के इलाज का झांसा देकर लोगों के साथ बाबा ने ठगी कर कितना काला धन कमाया है. वहीं ऐसे कितने लोग हैं जो बाबा की करतूत के कारण अपनी जान से हाथ धो बैठे हैं. फिलहाल पुलिस धोखाधड़ी के मामले में जांच कर रही है.

चित्तौड़गढ़. शहर के गांधीनगर निवासी एक परिवार के साथ कैंसर के उपचार के नाम पर लाखों की ठगी हुई है. इस सम्बन्ध में पीड़ित परिवार ने चंदेरिया थाने में प्रकरण दर्ज कराया. जिसपर पुलिस ने फर्जी तरीके से उपचार कर रहे बाबा के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है. प्रकरण दर्ज होने के बाद पूछताछ हुई जिसके बाद बाबा आश्रम से लापता है.

कैंसर के इलाज के नाम पर लाखों की ठगी

वहीं कैंसर पीड़ित युवक के परिजनों ने बाबा पर उपचार के नाम पर जीवन बर्बाद करने का आरोप लगाया है. जानकारी में सामने आया है कि चित्तौड़गढ़ के चंदेरिया में एक कथित बाबा आश्रम चलाकर कैंसर जैसी असाध्य बीमारी का इलाज करने के नाम पर काला कारोबार चला रखा है. उसके कारोबार का खुलासा तब हुआ जब उपचार के नाम पर बाबा ने एक परिवार से लाखों रुपये लिए और रोगी को अपनी जान से हाथ धोने की नौबत आ गई.

वहीं, यूट्यूब और फेसबुक के माध्यम से बाबा के प्रचार की वीडियो देखकर परिवार झांसे में आया था. करीब 9 महीने तक परिवार बाबा से इलाज कराता रहा लेकिन मरीज की तबीयत बहुत ज्यादा बिगड़ती गई. हालत यह हो गई कि मरीज की जुबान बाहर आ गई जिसको लेकर परिजनों द्वारा अहमदाबाद हॉस्पिटल संपर्क किया गया तो चिकित्सकों ने हाथ खड़े कर दिए.

पढ़ें: कोटा : हरियाणा निर्मित अवैध शराब की 315 पेटियां जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार

इस पर परिवार ने बाबा भगवानदास के विरुद्ध चंदेरिया थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. जिसके बाद पुलिस जांच में सामने आया है कि बाबा के पास इलाज के लिए कोई डिग्री नहीं है. इसके बावजूद बाबा का प्रचार करने वाले गिरोह ने सोशल मीडिया पर इसे बहुत बड़ा वैध बता रखा है. बाबा के इस काले कारोबार को चलाने के लिए एक पूरा गिरोह सक्रिय है जो सोशल मीडिया और काले धन के मैनेजमेंट को देखता है.

पीड़ित परिवार ने मांग की है कि ऐसे फर्जी बाबाओं के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए जो इलाज के नाम पर लोगों को ठग कर उनकी जान के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. पूरे मामले की जांच के बाद पता चला है कि सालों से कैंसर के इलाज का झांसा देकर लोगों के साथ बाबा ने ठगी कर कितना काला धन कमाया है. वहीं ऐसे कितने लोग हैं जो बाबा की करतूत के कारण अपनी जान से हाथ धो बैठे हैं. फिलहाल पुलिस धोखाधड़ी के मामले में जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.