ETV Bharat / state

चितौड़गढ़ के निम्बाहेड़ा नगर पालिका में आया पहला कोरोना पॉजिटिव केस, कर्फ्यू - चितौड़गढ़ में पहला कोरोना पॉजिटिव

कोविड-19 से अब तक मुक्त रहे चित्तौड़गढ़ में कोरोना ने अपनी दस्तक दे दी है. चित्तौड़गढ़ के निम्बाहेड़ा नगर पालिका में शनिवार को कोरोना पॉजिटिव का पहला केस मिला है, जिससे जिला प्रशासन ने नगर पालिका क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया है. अब प्रशासन की ओर से युवक की कॉन्टैक्ट हिस्ट्री निकाली जा रही है.

चितौड़गढ़ की खबर, Chittorgarh news
चितौड़गढ़ में आया पहला कोरोना पॉजिटिव केस
author img

By

Published : Apr 25, 2020, 9:07 PM IST

चितौड़गढ़. कोरोना के संक्रमण ने चित्तौड़गढ़ में अपनी दस्तक दे दी है. चित्तौड़गढ़ जिले के निम्बाहेड़ा नगरपालिका क्षेत्र का रहने वाला एक युवक कोरोना पॉजिटिव आया है. दरअसल, शनिवार की शाम को युवक की रिपोर्ट आने के बाद पूरे जिले में हड़कम्प मच गया है. इसके चलते जिला और निम्बाहेड़ा नगरपालिका क्षेत्र में प्रशासनिक अधिकारी बैठक कर आगामी रणनीति बनाने में जुट गए हैं. वहीं, निम्बाहेड़ा नगरपालिका क्षेत्र में कर्फ्यू की घोषणा हो गई है और प्रशासन की ओर से सख्ती बढ़ा दी गई है.

चितौड़गढ़ में आया पहला कोरोना पॉजिटिव केस

जानकारी के अनुसार चित्तौड़गढ़ जिले के निम्बाहेड़ा क्षेत्र का रहने वाले एक व्यक्ति की तबीयत जब ज्यादा खराब हुई तो उसे शुक्रवार को चित्तौड़गढ़ अस्पताल लाया गया था, जिसके बाद युवक को उदयपुर के लिए रेफर कर दिया गया है. इस बीच शनिवार को उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई. रिपोर्ट मिलते ही सभी तरफ हड़कंप मच गया. अब प्रशासन की ओर से युवक की कॉन्टैक्ट हिस्ट्री निकाली जा रही है. वहीं, पॉजिटिव केस सामने आते ही जिला कलेक्टर ने शनिवार शाम को बैठक बुलाई और आगामी कदम उठाने पर मंथन किया गया.

पढ़ें- चित्तौड़गढ़ः क्वॉरेंटाइन पूरा करके घर जा रहे मजदूरों को प्रतापगढ़ जिला प्रशासन ने रोका

गौरतलब है कि यह चितौड़गढ़ का पहला केस है. इससे पहले अब तक यहां कोरोना संक्रमण का एक भी केस नहीं था. कोरोना संक्रमित की रिपोर्ट आते ही, जिस क्षेत्र में यह युवक रहता है, वहां हाइपो क्लोराइट का छिड़काव किया गया है. साथ ही नगरपालिका क्षेत्र में बैरिकेट्स लगा कर सभी रास्ते बंद कर दिए गए है. वहीं, पुलिस और प्रशासन की ओर से इस संबंध में घोषणा की जा रही है. वहीं, चिकित्सा विभाग के अधिकारी भी सर्वे और जांच के लिए कार्य योजना तैयार करने में जुट गए हैं.

चितौड़गढ़. कोरोना के संक्रमण ने चित्तौड़गढ़ में अपनी दस्तक दे दी है. चित्तौड़गढ़ जिले के निम्बाहेड़ा नगरपालिका क्षेत्र का रहने वाला एक युवक कोरोना पॉजिटिव आया है. दरअसल, शनिवार की शाम को युवक की रिपोर्ट आने के बाद पूरे जिले में हड़कम्प मच गया है. इसके चलते जिला और निम्बाहेड़ा नगरपालिका क्षेत्र में प्रशासनिक अधिकारी बैठक कर आगामी रणनीति बनाने में जुट गए हैं. वहीं, निम्बाहेड़ा नगरपालिका क्षेत्र में कर्फ्यू की घोषणा हो गई है और प्रशासन की ओर से सख्ती बढ़ा दी गई है.

चितौड़गढ़ में आया पहला कोरोना पॉजिटिव केस

जानकारी के अनुसार चित्तौड़गढ़ जिले के निम्बाहेड़ा क्षेत्र का रहने वाले एक व्यक्ति की तबीयत जब ज्यादा खराब हुई तो उसे शुक्रवार को चित्तौड़गढ़ अस्पताल लाया गया था, जिसके बाद युवक को उदयपुर के लिए रेफर कर दिया गया है. इस बीच शनिवार को उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई. रिपोर्ट मिलते ही सभी तरफ हड़कंप मच गया. अब प्रशासन की ओर से युवक की कॉन्टैक्ट हिस्ट्री निकाली जा रही है. वहीं, पॉजिटिव केस सामने आते ही जिला कलेक्टर ने शनिवार शाम को बैठक बुलाई और आगामी कदम उठाने पर मंथन किया गया.

पढ़ें- चित्तौड़गढ़ः क्वॉरेंटाइन पूरा करके घर जा रहे मजदूरों को प्रतापगढ़ जिला प्रशासन ने रोका

गौरतलब है कि यह चितौड़गढ़ का पहला केस है. इससे पहले अब तक यहां कोरोना संक्रमण का एक भी केस नहीं था. कोरोना संक्रमित की रिपोर्ट आते ही, जिस क्षेत्र में यह युवक रहता है, वहां हाइपो क्लोराइट का छिड़काव किया गया है. साथ ही नगरपालिका क्षेत्र में बैरिकेट्स लगा कर सभी रास्ते बंद कर दिए गए है. वहीं, पुलिस और प्रशासन की ओर से इस संबंध में घोषणा की जा रही है. वहीं, चिकित्सा विभाग के अधिकारी भी सर्वे और जांच के लिए कार्य योजना तैयार करने में जुट गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.