कपासन(चित्तौड़गढ़). शॉर्ट सर्किट की वजह से डेयरी में शुक्रवार देर रात आग लगने से लाखों का नुकसान हो गया.
नगर के मध्य पुलिस चौकी के सामने स्थित खोड़ा श्याम दुग्ध डेयरी में देर रात अचानक शॉर्ट सर्किट हो जाने से आग लग गयी. आग में डेयरी के अन्दर पड़ी मशीनों और फ्रिज सहित सभी सामान जल कर राख हो गए. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.
सूचना पर दमकल और पुलिस मौके पर पहुंची और नगरवासियों की मदद से आग पर काबू पाया. आग से डेयरी की छत भी क्षतिग्रस्त हो गई.