ETV Bharat / state

इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में लगी आग, लाखों का नुकसान - Rajasthan Hindi news

चित्तौड़गढ़ शहर में एक इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में आग लग गई. आग में दुकान में रखा समान जल गया.

इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में लगी आग
Fire Broke out in Electronic Showroom
author img

By

Published : Jul 16, 2023, 6:01 PM IST

चित्तौड़गढ़. शहर के पावटा चौक क्षेत्र में शनिवार देर रात को एक मोबाइल एंड इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में आग लग गई. सूचना पर पहुंची पुलिस की मौजूदगी में फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने दुकान का ताला तोड़कर फायर ब्रिग्रेड के जरिए आग पर काबू पाया. इस बीच आग से लाखों रुपए का सामान जल गया.

दुकान के मालिक ने नहीं किया रेप्लाई : कोतवाली के सहायक पुलिस उपनिरीक्षक देवीलाल ने बताया कि बूंदी रोड पर राजेंद्र कुमार जैन की हार्डवेयर का शोरूम है. उन्होंने बताया कि रात करीब 1 बजे शोरूम से धुआं उठता देख होमगार्ड शैलेंद्र शर्मा ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दुकान के मालिक राजेंद्र जैन को मोबाइल पर सूचना दी, लेकिन उनका रिप्लाई नहीं आया.

ये भी पढ़ें. Fire in Car : धू-धू कर जलने लगी पुलिस चौकी में खड़ी कार, जलकर हुई राख

8 से 9 लाख का नुकसान : इस पर फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने आसपास के लोगों के साथ मिलकर दुकान का ताला तोड़ा. इसके बाद दुकान में लगी आग को बुझाने की कार्रवाई शुरू की गई. इस बीच दुकान में रखा समान जल गया. इधर शोरूम मालिक राजेंद्र जैन ने बताया कि शोरूम में मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक के साथ हार्डवेयर के आइटम थे, जो पूरी तरह से जलकर राख हो गए. प्रारंभिक तौर पर इस घटना में करीब 8 से 9 लाख रुपए का नुकसान बताया गया है. आग लगने का कारण प्रारंभिक तौर पर शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है. फिलहाल नुकसान का आकलन किया जा रहा है और नुकसान बढ़ भी सकता है.

चित्तौड़गढ़. शहर के पावटा चौक क्षेत्र में शनिवार देर रात को एक मोबाइल एंड इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में आग लग गई. सूचना पर पहुंची पुलिस की मौजूदगी में फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने दुकान का ताला तोड़कर फायर ब्रिग्रेड के जरिए आग पर काबू पाया. इस बीच आग से लाखों रुपए का सामान जल गया.

दुकान के मालिक ने नहीं किया रेप्लाई : कोतवाली के सहायक पुलिस उपनिरीक्षक देवीलाल ने बताया कि बूंदी रोड पर राजेंद्र कुमार जैन की हार्डवेयर का शोरूम है. उन्होंने बताया कि रात करीब 1 बजे शोरूम से धुआं उठता देख होमगार्ड शैलेंद्र शर्मा ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दुकान के मालिक राजेंद्र जैन को मोबाइल पर सूचना दी, लेकिन उनका रिप्लाई नहीं आया.

ये भी पढ़ें. Fire in Car : धू-धू कर जलने लगी पुलिस चौकी में खड़ी कार, जलकर हुई राख

8 से 9 लाख का नुकसान : इस पर फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने आसपास के लोगों के साथ मिलकर दुकान का ताला तोड़ा. इसके बाद दुकान में लगी आग को बुझाने की कार्रवाई शुरू की गई. इस बीच दुकान में रखा समान जल गया. इधर शोरूम मालिक राजेंद्र जैन ने बताया कि शोरूम में मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक के साथ हार्डवेयर के आइटम थे, जो पूरी तरह से जलकर राख हो गए. प्रारंभिक तौर पर इस घटना में करीब 8 से 9 लाख रुपए का नुकसान बताया गया है. आग लगने का कारण प्रारंभिक तौर पर शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है. फिलहाल नुकसान का आकलन किया जा रहा है और नुकसान बढ़ भी सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.