चित्तौड़गढ़. जिले के बड़ीसादड़ी इलाके में दो बाइकों की भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई. वह मजदूरी कर अपने घर लौट रहा था कि रास्ते में सामने से आती बाइक ने टक्कर मार दी. उसे गंभीर हालत में देर रात चित्तौड़गढ़ रेफर किया गया. जहां उसकी सांसे टूट गई. सूचना पर पुलिस चित्तौड़गढ़ पहुंची और पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया.
हेड कांस्टेबल विजय सिंह ने बताया कि दुर्घटना केवल पुरा स्कूल के पास हुई. कालीभीत निवासी 35 वर्षीय लाल सिंह पुत्र भैरव सिंह मेहनत-मजदूरी कर अपने परिवार का पेट पाल रहा था. वह हमेशा की भांति बान्शी गांव काम पर गया था. शाम को मजदूरी के बाद वह बाइक लेकर अपने घर के लिए रवाना हुआ. इस दौरान केवल पूरा स्कूल के पास सामने से आ रही बाइक ने उसे टक्कर मार दी. भिड़ंत इतनी तेज थी कि लाल सिंह बुरी तरह से घायल हो गया.
पढ़ें: Road accident in Alwar: दोस्त की शादी से लौट रहे युवक की सड़क हादसे में मौत
आसपास के लोगों ने उसके परिजनों को सूचना दी और एंबुलेंस से उसे बड़ी सादड़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. जहां हालत गंभीर मानते हुए प्राथमिक उपचार के बाद चित्तौड़गढ़ जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया. यहां उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. सूचना पर आज सुबह परिवार के लोग हॉस्पिटल पहुंचे. जहां भाई गणेश सिंह की रिपोर्ट पर पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया गया. दुर्घटना कारित करने वाले बाइक सवार की पहचान हो गई है. उसके खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाकर दुर्घटना कारित करने की रिपोर्ट दी गई. परिजनों से पता चला है कि मृतक के दो छोटी-छोटी बेटियां हैं. बच्चों सहित परिवार का लालन-पालन उसी के कंधों पर था.