ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ः गंगरार में बारदाना खत्म होने से बंद गेहूं का तौल, किसानों ने किया हंगामा

चित्तौड़गढ़ जिले के गंगरार उपखंड में किसानों के लिए गेहूं के तौल केंद्र पर बारदाना खत्म होने से गेहूं का तौल अटक गया. जिसके बाद किसानों ने तौल केंद्र पर हंगामा कर दिया.

चित्तौड़गढ़ न्यूज, chittorgarh news, बारदाना खत्म होने से किसानों का हंगामा
बारदाना खत्म होने से रुका गेहूं का तोल
author img

By

Published : Jun 5, 2020, 8:46 PM IST

कपासन (चित्तौड़गढ़). जिले में गंगरार उपखंड मुख्यालय पर शिव वाटिका में किसानों के लिए गेहूं के तौल केंद्र पर बारदाना खत्म होने से गेहूं का तौल अटक गया. इससे नाराज किसानों ने तौल केंद्र पर जमकर हंगामा किया.

मौके पर तहसीलदार मोहनलाल मेघवाल और गिरदावर शिव लाल शर्मा पहुंचे और एफसीआई के अधिकारियों से इस बारे में जानकारी ली. जिसके बाद अधिकारियों किसानों से समझाइश कर शांत किया. तौल केंद्र पर आए किसान ट्रैक्टर का किराया देने की बात पर अड़े रहे. जिसके बाद तहसीलदार की बात पर किसान शांत हुए और बारदाने आने तक किसानों के गेहूं के तौल का आश्वासन दिया.

बारदाना खत्म होने से रुका गेहूं का तौल

पढ़ेंः बाड़मेर के चौहटन में टिड्डियों ने डाला डेरा, किसानों ने देसी उपायों से भगाने का किया जतन

इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष ज्योतिष पुरोहित भी मौके पर पहुंचे और किसानों की इस समस्या को सांसद सीपी जोशी को दूरभाष के माध्यम से अवगत कराया. इधर, एफसीआई के अधिकारियों ने किसानों से कहा कि बारदाने आने पर ही गेहूं का तौल हो सकेगा. उन्होंने बताया कि बारदाना को लेकर हमने आगे अधिकारियों तक बात पहुंचाई है.

बड़ी बात यह की बारदाना खत्म होने की सूचना अगर समय से पहले ही प्रशासन को दी जाती तो बारदाना नहीं होने की सूचना से किसान आहत ना होते. ऐसे में किसानों को गेहूं लाने और ले जाने का किराया बच जाता. तहसीलदार का कहना है कि बारदाना खत्म होने की सूचना उन्हें गुरुवार की रात को ही मिली, जिससे वो किसानों तक इसकी सूचना नहीं पहुंचा पाए.

कपासन (चित्तौड़गढ़). जिले में गंगरार उपखंड मुख्यालय पर शिव वाटिका में किसानों के लिए गेहूं के तौल केंद्र पर बारदाना खत्म होने से गेहूं का तौल अटक गया. इससे नाराज किसानों ने तौल केंद्र पर जमकर हंगामा किया.

मौके पर तहसीलदार मोहनलाल मेघवाल और गिरदावर शिव लाल शर्मा पहुंचे और एफसीआई के अधिकारियों से इस बारे में जानकारी ली. जिसके बाद अधिकारियों किसानों से समझाइश कर शांत किया. तौल केंद्र पर आए किसान ट्रैक्टर का किराया देने की बात पर अड़े रहे. जिसके बाद तहसीलदार की बात पर किसान शांत हुए और बारदाने आने तक किसानों के गेहूं के तौल का आश्वासन दिया.

बारदाना खत्म होने से रुका गेहूं का तौल

पढ़ेंः बाड़मेर के चौहटन में टिड्डियों ने डाला डेरा, किसानों ने देसी उपायों से भगाने का किया जतन

इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष ज्योतिष पुरोहित भी मौके पर पहुंचे और किसानों की इस समस्या को सांसद सीपी जोशी को दूरभाष के माध्यम से अवगत कराया. इधर, एफसीआई के अधिकारियों ने किसानों से कहा कि बारदाने आने पर ही गेहूं का तौल हो सकेगा. उन्होंने बताया कि बारदाना को लेकर हमने आगे अधिकारियों तक बात पहुंचाई है.

बड़ी बात यह की बारदाना खत्म होने की सूचना अगर समय से पहले ही प्रशासन को दी जाती तो बारदाना नहीं होने की सूचना से किसान आहत ना होते. ऐसे में किसानों को गेहूं लाने और ले जाने का किराया बच जाता. तहसीलदार का कहना है कि बारदाना खत्म होने की सूचना उन्हें गुरुवार की रात को ही मिली, जिससे वो किसानों तक इसकी सूचना नहीं पहुंचा पाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.