ETV Bharat / state

छुट्टी और वेतन मांगने पर कैंटीन संचालक ने किया जानलेवा हमला..युवक की मौत के बाद परिजनों का हंगामा

चित्तौड़गढ़ में दिवाली पर्व के बाद भाई दूज पर घर जाने के लिए छुट्टी और वेतन मांगने पर एक युवक को कैंटीन संचालक ने बुरी तरह पीटा. पांच दिन पहले हुए इस मामले में शुक्रवार रात युवक की उदयपुर चिकित्सालय में मौत हो गई. इस मामले में परिजनों ने शनिवार को कलेक्ट्रेट परिसर में धरना प्रदर्शन किया.

Chittorgarh news, family protested after death, Chittorgarh police
युवक की मौत के बाद परिजनों का हंगामा
author img

By

Published : Nov 21, 2020, 9:30 PM IST

चित्तौड़गढ़. दिवाली पर्व के बाद भाई दूज पर घर जाने के लिए छुट्टी और वेतन मांगने पर एक युवक के साथ कैंटीन संचालक ने गंभीर मारपीट कर दी. करीब पांच दिन पूर्व हुए इस मामले में युवक ने शुक्रवार रात को उदयपुर चिकित्सालय में दम तोड़ दिया. इस मामले में परिजनों ने शनिवार को कलेक्ट्रेट परिसर में धरना प्रदर्शन किया. वहीं आरोपी कैंटीन संचालक को गिरफ्तार करने की मांग की है.

युवक की मौत के बाद परिजनों का हंगामा

पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपा दिया है. जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय स्थित श्री सांवलियाजी राजकीय सामान्य चिकित्सालय परिसर में स्थित कैंटीन का संचालन वरुण व्यास करता है. यहां करीब दो माह से कार्य कर रहे बेंगू निवासी करण मेहर ने कैंटीन मालिक से भाई दूज पर अपने घर जाने के लिए छुट्टी मांगी. साथ ही कुछ रुपए भी मांगे.

इस बात से खफा होकर वरुण व्यास ने करण के साथ मारपीट कर दी. परिजनों का आरोप है कि उस पर चाकू से भी हमला किया गया है. गम्भीर अवस्था में करण को जिला चिकित्सालय भर्ती करवाया और परिजनों को सूचित किया, लेकिन करण की हालत अधिक गंभीर हो जाने से चिकित्सकों ने उसे उदयपुर रैफर कर दिया, जहां शुक्रवार रात्रि में उसकी मौत हो गई. इसके बाद करण के गुस्साए परिजनों और रिश्तेदार शनिवार दोपहर चित्तौड़गढ़ पहुंचे और कलक्ट्रेट पर धरना देकर कड़ी कार्रवाई की मांग की है. मांग को लेकर शाम तक परिजन कलक्ट्रेट में जमे रहे. उदयपुर में शव के पोस्टमार्टम के बाद शव बेगूं भेजा गया. इस पर परिजन भी बेगूं रवाना हो गए. वहीं कैंटीन संचालक लापता है और कैंटीन पर भी ताला जड़ा हुआ है.

थाने में रिपोर्ट दर्ज

जानकारी में आया कि करण की मौसी तम्बोली चौक, बेगूं निवासी रेखा पत्नी सुशील मेहर ने शुक्रवार को सदर थाने में कैंटीन संचालक वरुण व्यास के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है. इसमें बताया गया है कि 15 नवंबर को राजकीय सामान्य चिकित्सालय की कैंटीन में करीब 11 बजे करण ने अपने मजदूरी के पैसे मांगे और दिवली के बाद भाई दूज पर घर आने की छुट्टी मांगी. इस पर वरुण ने करण पर चाकू से वार कर उसे गंभीर घायल कर दिया. गंभीर अवस्था में उसे उदयपुर रेफर किया गया. प्रार्थीया ने बताया कि घायल करण ने इस घटना की जानकारी उसे दी थी. रिपोर्ट में यह भी बताया कि कैंटीन के सीसीटीवी कैमरे बंद है और 16 नवंबर को वरुण व्यास ने प्रार्थी को फोन करके करण की बहन को ले जाने की धमकी दी.

यह भी पढ़ें- दर्दनाक: दहेज की मांग पूरी नहीं कर सका... सुसाइड नोट में लिख पिता ने दी जान, आज जाना था बेटी का लगन

इस रिपोर्ट पर पुलिस ने शुक्रवार को मारपीट का प्रकरण दर्ज किया था, लेकिन करण की मौत हो जाने के कारण अब हत्या की धाराएं भी कैंटीन संचालक के विरुद्ध दर्ज होगी. वहीं युवक अनुसूचित जाति का है. ऐसे में प्रकरण सदर थाने में दर्ज किया गया है. लेकिन मामले की जांच पुलिस उप अधीक्षक एसटीएससी सेल लाभूराम विश्नोई को सौंपी गई है. डिप्टी विश्नोई शुक्रवार शाम उदयपुर पहुंचे और शव का पोस्टमार्टम करवाया है. वहीं आरोपित वरुण व्यास की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस जुटी हुई है और जगह-जगह टीमें भेजी हुई है.

चित्तौड़गढ़. दिवाली पर्व के बाद भाई दूज पर घर जाने के लिए छुट्टी और वेतन मांगने पर एक युवक के साथ कैंटीन संचालक ने गंभीर मारपीट कर दी. करीब पांच दिन पूर्व हुए इस मामले में युवक ने शुक्रवार रात को उदयपुर चिकित्सालय में दम तोड़ दिया. इस मामले में परिजनों ने शनिवार को कलेक्ट्रेट परिसर में धरना प्रदर्शन किया. वहीं आरोपी कैंटीन संचालक को गिरफ्तार करने की मांग की है.

युवक की मौत के बाद परिजनों का हंगामा

पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपा दिया है. जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय स्थित श्री सांवलियाजी राजकीय सामान्य चिकित्सालय परिसर में स्थित कैंटीन का संचालन वरुण व्यास करता है. यहां करीब दो माह से कार्य कर रहे बेंगू निवासी करण मेहर ने कैंटीन मालिक से भाई दूज पर अपने घर जाने के लिए छुट्टी मांगी. साथ ही कुछ रुपए भी मांगे.

इस बात से खफा होकर वरुण व्यास ने करण के साथ मारपीट कर दी. परिजनों का आरोप है कि उस पर चाकू से भी हमला किया गया है. गम्भीर अवस्था में करण को जिला चिकित्सालय भर्ती करवाया और परिजनों को सूचित किया, लेकिन करण की हालत अधिक गंभीर हो जाने से चिकित्सकों ने उसे उदयपुर रैफर कर दिया, जहां शुक्रवार रात्रि में उसकी मौत हो गई. इसके बाद करण के गुस्साए परिजनों और रिश्तेदार शनिवार दोपहर चित्तौड़गढ़ पहुंचे और कलक्ट्रेट पर धरना देकर कड़ी कार्रवाई की मांग की है. मांग को लेकर शाम तक परिजन कलक्ट्रेट में जमे रहे. उदयपुर में शव के पोस्टमार्टम के बाद शव बेगूं भेजा गया. इस पर परिजन भी बेगूं रवाना हो गए. वहीं कैंटीन संचालक लापता है और कैंटीन पर भी ताला जड़ा हुआ है.

थाने में रिपोर्ट दर्ज

जानकारी में आया कि करण की मौसी तम्बोली चौक, बेगूं निवासी रेखा पत्नी सुशील मेहर ने शुक्रवार को सदर थाने में कैंटीन संचालक वरुण व्यास के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है. इसमें बताया गया है कि 15 नवंबर को राजकीय सामान्य चिकित्सालय की कैंटीन में करीब 11 बजे करण ने अपने मजदूरी के पैसे मांगे और दिवली के बाद भाई दूज पर घर आने की छुट्टी मांगी. इस पर वरुण ने करण पर चाकू से वार कर उसे गंभीर घायल कर दिया. गंभीर अवस्था में उसे उदयपुर रेफर किया गया. प्रार्थीया ने बताया कि घायल करण ने इस घटना की जानकारी उसे दी थी. रिपोर्ट में यह भी बताया कि कैंटीन के सीसीटीवी कैमरे बंद है और 16 नवंबर को वरुण व्यास ने प्रार्थी को फोन करके करण की बहन को ले जाने की धमकी दी.

यह भी पढ़ें- दर्दनाक: दहेज की मांग पूरी नहीं कर सका... सुसाइड नोट में लिख पिता ने दी जान, आज जाना था बेटी का लगन

इस रिपोर्ट पर पुलिस ने शुक्रवार को मारपीट का प्रकरण दर्ज किया था, लेकिन करण की मौत हो जाने के कारण अब हत्या की धाराएं भी कैंटीन संचालक के विरुद्ध दर्ज होगी. वहीं युवक अनुसूचित जाति का है. ऐसे में प्रकरण सदर थाने में दर्ज किया गया है. लेकिन मामले की जांच पुलिस उप अधीक्षक एसटीएससी सेल लाभूराम विश्नोई को सौंपी गई है. डिप्टी विश्नोई शुक्रवार शाम उदयपुर पहुंचे और शव का पोस्टमार्टम करवाया है. वहीं आरोपित वरुण व्यास की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस जुटी हुई है और जगह-जगह टीमें भेजी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.