ETV Bharat / state

निरीक्षण के लिए चित्तौड़गढ़ स्टेशन पर आए DRM ने लिफ्ट में देरी पर जताई नाराजगी, दिए निर्देश - चित्तौड़गढ़ रेलवे स्टेशन का निरीक्षण

रतलाम मंडल रेल प्रबंधक विनीत गुप्ता शुक्रवार को चित्तौड़गढ़ रेलवे स्टेशन पहुंचे. यहां उन्होंने निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं की हकीकत को परखा. इस दौरान उन्होंने प्लेटफार्म की व्यवस्थाएं देखी. डीआरएम गुप्ता ने इस मौके पर लिफ्ट का कार्य पूरे नहीं होने पर नाराजगी जताई और शीघ्र करने का आदेश दिया है.

Chittorgarh news,DRM inspected Chittorgarh railway station
चित्तौड़गढ़ रेलवे स्टेशन का डीआरएम ने किया निरीक्षण
author img

By

Published : Nov 27, 2020, 11:03 PM IST

चित्तौड़गढ़. रतलाम मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) विनीत गुप्ता शुक्रवार को चित्तौड़गढ़ रेलवे स्टेशन पहुंचे, जहां उन्होंने बारीकी से यहां का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं की हकीकत को परखा है. इस दौरान उन्होंने प्लेटफार्म की व्यवस्थाएं देखी. डीआरएम गुप्ता ने इस मौके पर लिफ्ट का कार्य शीघ्र करने का आदेश दिया है. उन्होंने 15 फरवरी से पूर्व लिफ्ट शुरू करने की हिदायत दी. बता दें कि निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने लिफ्ट के काम में ढिलाई देख कर नाराजगी जताई. उन्होंने डिविजनल इंजीनियर एसएन मीणा को मार्च माह से लिफ्ट चालू करने की बात कही है.

जानकारी के अनुसार चित्तौड़गढ़ रेलवे स्टेशन पर अभी तक लिफ्ट लगाने का काफी काम शेष है. लॉकडाउन खुलने के बाद से ही कार्य शुरू हो चुका था, लेकिन अब भी काफी काम अधूरा है. ऐसे में उन्होंने इसे शीघ्र पूरा करने को कहा है. वहीं डीआरएम ने स्टेशन के मीरा द्वार पर बन रहे यात्रियों के लिए शेड की जानकारी ली. टिकट काउंटर के बाहर लगने वाली लम्बी लाइन के दौरान यात्रियों को धूप, बारिश से बचाने के लिए शेड बनाया जा रहा है, जिसका डीआरएम गुप्ता ने जायजा लिया. इसके अलावा सीढ़ियों के ऊपर भी यात्री सुविधाओं का विस्तार करते हुए शेड लगवाए गए हैं. निरीक्षण के दौरान मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुनील मीणा, मंडल परिचालन प्रबंधक प्रदीप तिवारी, स्टेशन प्रबंधक सुभाष पुरोहित, आरपीएफ थाना अधिकारी सुरेंद्र कुमार चौधरी आदि मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें- राजस्थान में कोरोना के 3093 नए मामले आए सामने, 18 मौत...कुल आंकड़ा 2,60,040

चित्तौड़गढ़ स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर बने दो कमरों को हटा कर डीआरएम ने लॉज बनाने की योजना बताई है. उन्होंने कहा है कि चित्तौड़ स्टेशन ए श्रेणी में आता है और इसका विस्तार करने के लिए लॉज होने की आवश्यकता है. उन्होंने इस संदर्भ में अधिकारियों से बातचीत की और बताया कि आरक्षित टिकट वाले अपने आगामी यात्रा के लिए आने वाली ट्रेन का लॉज में इंतजार कर सकते हैं. इसका एक गेट बाहर की तरफ से भी बनेगा एवं एक गेट प्लेटफार्म की ओर रहेगा. भविष्य में इन दोनों कमरों को मर्ज करके यात्रियों के लिए सुविधा युक्त वेटिंग रूम बनाया जा सकता है.

चित्तौड़गढ़. रतलाम मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) विनीत गुप्ता शुक्रवार को चित्तौड़गढ़ रेलवे स्टेशन पहुंचे, जहां उन्होंने बारीकी से यहां का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं की हकीकत को परखा है. इस दौरान उन्होंने प्लेटफार्म की व्यवस्थाएं देखी. डीआरएम गुप्ता ने इस मौके पर लिफ्ट का कार्य शीघ्र करने का आदेश दिया है. उन्होंने 15 फरवरी से पूर्व लिफ्ट शुरू करने की हिदायत दी. बता दें कि निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने लिफ्ट के काम में ढिलाई देख कर नाराजगी जताई. उन्होंने डिविजनल इंजीनियर एसएन मीणा को मार्च माह से लिफ्ट चालू करने की बात कही है.

जानकारी के अनुसार चित्तौड़गढ़ रेलवे स्टेशन पर अभी तक लिफ्ट लगाने का काफी काम शेष है. लॉकडाउन खुलने के बाद से ही कार्य शुरू हो चुका था, लेकिन अब भी काफी काम अधूरा है. ऐसे में उन्होंने इसे शीघ्र पूरा करने को कहा है. वहीं डीआरएम ने स्टेशन के मीरा द्वार पर बन रहे यात्रियों के लिए शेड की जानकारी ली. टिकट काउंटर के बाहर लगने वाली लम्बी लाइन के दौरान यात्रियों को धूप, बारिश से बचाने के लिए शेड बनाया जा रहा है, जिसका डीआरएम गुप्ता ने जायजा लिया. इसके अलावा सीढ़ियों के ऊपर भी यात्री सुविधाओं का विस्तार करते हुए शेड लगवाए गए हैं. निरीक्षण के दौरान मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुनील मीणा, मंडल परिचालन प्रबंधक प्रदीप तिवारी, स्टेशन प्रबंधक सुभाष पुरोहित, आरपीएफ थाना अधिकारी सुरेंद्र कुमार चौधरी आदि मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें- राजस्थान में कोरोना के 3093 नए मामले आए सामने, 18 मौत...कुल आंकड़ा 2,60,040

चित्तौड़गढ़ स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर बने दो कमरों को हटा कर डीआरएम ने लॉज बनाने की योजना बताई है. उन्होंने कहा है कि चित्तौड़ स्टेशन ए श्रेणी में आता है और इसका विस्तार करने के लिए लॉज होने की आवश्यकता है. उन्होंने इस संदर्भ में अधिकारियों से बातचीत की और बताया कि आरक्षित टिकट वाले अपने आगामी यात्रा के लिए आने वाली ट्रेन का लॉज में इंतजार कर सकते हैं. इसका एक गेट बाहर की तरफ से भी बनेगा एवं एक गेट प्लेटफार्म की ओर रहेगा. भविष्य में इन दोनों कमरों को मर्ज करके यात्रियों के लिए सुविधा युक्त वेटिंग रूम बनाया जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.