ETV Bharat / state

Sanwariya Seth Temple: सांवरिया सेठ के भंडारे से दूसरे चरण में निकले 2 करोड़ 16 लाख रुपए - श्री सांवरिया सेठ मंदिर

चित्तौड़गढ स्थित श्री सांवरिया सेठ मंदिर की दान राशि की गणना का दूसरा चरण गुरुवार को सम्पन्न हुआ. इस दौरान 2 करोड़ 16 लाख रुपए की राशि प्राप्त हुई.

Donation counting at Sanwariya seth temple, more than Rs 2 crore counted
Sanwariya Seth Temple: सांवरिया सेठ के भंडारे से दूसरे चरण में निकले 2 करोड़ 16 लाख रुपए
author img

By

Published : Mar 9, 2023, 9:17 PM IST

चित्तौड़गढ. मेवाड़ के प्रमुख कृष्ण धाम माने जाने वाले मंडफिया स्थित श्री सांवरिया सेठ के मंदिर की दान राशि की गणना का दूसरा चरण गुरुवार को पूरा हो गया. इस दौरान करीब 2 करोड़ 16 लाख रुपए निकले. इसके साथ ही दान राशि लगभग 10 करोड़ रुपए तक पहुंच गई.

शुक्रवार को सांवरिया सेठ मंदिर में दान राशि गणना का तीसरा चरण शुरू होगा और शेष दान राशि की गणना होगी. मंदिर मंडल के अध्यक्ष भेरू लाल गुर्जर के अनुसार फाल्गुन मास शुक्लपक्ष पूर्णिमा को खोले गए श्री सांवलिया सेठ का भंडार होली से पहले खोला गया था. गत 6 मार्च को गणना के दौरान करीब 7 करोड़ रुपए की गिनती की गई थी. उसके बाद होली का अवकाश पर आ गया. इसके चलते दान गणना का कार्य नहीं हो सका. इसके बाद गुरुवार को दान राशि का गणना का दूसरा चरण शुरू हुआ. इस दौरान 2 करोड़ 16 लाख 55 हजार रुपए की दानराशि प्राप्त हुई. दोनों ही चरणों में अब तक कुल 9 करोड़ 31 लाख 65 हजार रुपए की दानराशि प्राप्त हो चुकी है.

पढ़ें: सांवरिया सेठ का खुला भंडार, तीसरे चरण में निकले 6.72 करोड़ रुपए

गणना के दौरान मन्दिर मण्डल अध्यक्ष भेरु लाल गुर्जर, सदस्य भेरु लाल सोनी, अशोक कुमार शर्मा, शम्भु सुथार, संजय कुमार मण्डोवरा, प्रशासनिक अधिकारी नन्द किशोर टेलर उपस्थित थे. उन्होंने बताया कि शेष दानराशि की गणना कल प्रातः 10 बजे तृतीय चरण में की जायेगी. दान राशि इस बार 10 करोड़ रुपए से पार होने की उम्मीद है. क्योंकि इस बार डेढ़ महीने बाद भंडारा खोला गया. आपको बता दें कि भगवान सांवरिया सेठ मेवाड़ के प्रमुख आराध्य देव माने जाते हैं. सांवरिया सेठ की महिमा राजस्थान से बाहर निकलकर अन्य प्रदेशों तक पहुंच चुकी है. मध्यप्रदेश के साथ-साथ बड़ी संख्या में गुजरात तथा महाराष्ट्र सहित अन्य प्रदेशों से भी श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं. यहां श्रद्धालु अपनी श्रद्धानुसार दान देते हैं.

चित्तौड़गढ. मेवाड़ के प्रमुख कृष्ण धाम माने जाने वाले मंडफिया स्थित श्री सांवरिया सेठ के मंदिर की दान राशि की गणना का दूसरा चरण गुरुवार को पूरा हो गया. इस दौरान करीब 2 करोड़ 16 लाख रुपए निकले. इसके साथ ही दान राशि लगभग 10 करोड़ रुपए तक पहुंच गई.

शुक्रवार को सांवरिया सेठ मंदिर में दान राशि गणना का तीसरा चरण शुरू होगा और शेष दान राशि की गणना होगी. मंदिर मंडल के अध्यक्ष भेरू लाल गुर्जर के अनुसार फाल्गुन मास शुक्लपक्ष पूर्णिमा को खोले गए श्री सांवलिया सेठ का भंडार होली से पहले खोला गया था. गत 6 मार्च को गणना के दौरान करीब 7 करोड़ रुपए की गिनती की गई थी. उसके बाद होली का अवकाश पर आ गया. इसके चलते दान गणना का कार्य नहीं हो सका. इसके बाद गुरुवार को दान राशि का गणना का दूसरा चरण शुरू हुआ. इस दौरान 2 करोड़ 16 लाख 55 हजार रुपए की दानराशि प्राप्त हुई. दोनों ही चरणों में अब तक कुल 9 करोड़ 31 लाख 65 हजार रुपए की दानराशि प्राप्त हो चुकी है.

पढ़ें: सांवरिया सेठ का खुला भंडार, तीसरे चरण में निकले 6.72 करोड़ रुपए

गणना के दौरान मन्दिर मण्डल अध्यक्ष भेरु लाल गुर्जर, सदस्य भेरु लाल सोनी, अशोक कुमार शर्मा, शम्भु सुथार, संजय कुमार मण्डोवरा, प्रशासनिक अधिकारी नन्द किशोर टेलर उपस्थित थे. उन्होंने बताया कि शेष दानराशि की गणना कल प्रातः 10 बजे तृतीय चरण में की जायेगी. दान राशि इस बार 10 करोड़ रुपए से पार होने की उम्मीद है. क्योंकि इस बार डेढ़ महीने बाद भंडारा खोला गया. आपको बता दें कि भगवान सांवरिया सेठ मेवाड़ के प्रमुख आराध्य देव माने जाते हैं. सांवरिया सेठ की महिमा राजस्थान से बाहर निकलकर अन्य प्रदेशों तक पहुंच चुकी है. मध्यप्रदेश के साथ-साथ बड़ी संख्या में गुजरात तथा महाराष्ट्र सहित अन्य प्रदेशों से भी श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं. यहां श्रद्धालु अपनी श्रद्धानुसार दान देते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.