ETV Bharat / state

Doda sawdust smuggling: चित्तौड़गढ़ में 6 लाख रुपए का डोडा चूरा जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार - डोडा चूरा की कीमत करीब 6 लाख रुपए

चित्तौड़गढ की कपासन थाना पुलिस ने 6 लाख रुपए का अवैध डोडा चूरा जब्त किया गया है. पुलिस ने इस संबंध में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

Doda sawdust worth Rs 6 lakh seized in Chittorgarh, one accused arrested
Doda sawdust smuggling: चित्तौड़गढ़ में 6 लाख रुपए का डोडा चूरा जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Mar 28, 2023, 7:58 PM IST

चित्तौड़गढ़. कपासन थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ मंगलवार को दो बड़ी कार्रवाई की. चने व हरी घास की आड़ में छुपा कर ले जा रहे एक ट्रैक्टर ट्रॉली से करीब सवा क्विंटल डोडा चूरा पकड़ा गया. इस मामले में नारकोटिक्स विभाग के कुछ कर्मचारियों की भूमिका संदिग्ध मानी जा रही है. जिसकी पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. वहीं दूसरी कार्रवाई में तालाब की नहर में छुपाया 1 क्विंटल 39 किलो डोडा चूरा जब्त किया गया. दोनों ही कार्रवाई में पकड़ा गया डोडा चूरा की कीमत करीब 6 लाख रुपए आंकी गई है.

पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थ व वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत कपासन थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक गजेन्द्रसिंह ने दो अलग-अलग टीमों का गठन किया. एक टीम थानाधिकारी गजेन्द्र सिंह के नेतृत्व में एएसआई विक्रमसिंह, हैड कांस्टेबल सुरपालसिंह, महेन्द्र कुमार, कांस्टेबल श्योदयाल व युवराज सिंह के साथ गश्त करते हुए माताजी का खेडा रोड कांकरिया पहुंची.

पढ़ेंः कार से 5 लाख रुपए का डोडा चूरा जब्त, चालक गिरफ्तार

जहां माताजी का खेडा की तरफ से एक बिना नम्बरी ट्रैक्टर मय ट्रॉली आती नजर आई. संदिग्ध लगने पर तलाशी ली, तो ट्रैक्टर-ट्रॉली में चने व हरी घास की आड़ में छुपाए कुल 13 कट्टो में 1 क्विंटल 25 किलो 100 ग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा पाया गया. इस पर ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर चालक सीताराम पुत्र कवलचंद जाट को गिरफ्तार किया गया. आरोपी सीताराम से पुलिस पुछताछ पर सामने आया कि उसके पिता कवलचंद के नाम पर पटटे हैं और फसल खराब होने से नारकोटिक्स विभाग में अफीम की फसल हकाई के लिए आवेदन किया था.

पढ़ेंः Pratapgarh Police Action: साढ़े 23 किलो डोडा चूरा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, मोटरसाइकिल जब्त

नारकोटिक्स कर्मियों द्वारा अफीम फसल हकाई पूर्ण रूप से नहीं कर मिलीभगत कर मामले में जब्त अवैध अफीम डोडा चूरा नष्ट नहीं किया और उसे विक्रय के लिए ले जाना बताया. जिस पर प्रकरण दर्ज किया गया. नारकोटिक्स कर्मियों की संलिप्तता के संबध में अनुसंधान किया जा रहा है. इसी प्रकार दूसरी टीम उप निरीक्षक सीताराम के नेतृत्व में हैड कांस्टेबल तेजमल, कांस्टबेल दिनेश, सोनाराम व राजपाल द्वारा विशेष सूचना पर कांकरिया में कांकरिया तालाब से जाने वाली खाली नहर में छिपाकर रखे गए कुल 9 कट्टो में रखा 139.300 किग्रा अवैध अफीम डोडा चूरा को जब्त कर अज्ञात आरोपियों के विरूद्व प्रकरण पंजीबद्ध किया गया.

चित्तौड़गढ़. कपासन थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ मंगलवार को दो बड़ी कार्रवाई की. चने व हरी घास की आड़ में छुपा कर ले जा रहे एक ट्रैक्टर ट्रॉली से करीब सवा क्विंटल डोडा चूरा पकड़ा गया. इस मामले में नारकोटिक्स विभाग के कुछ कर्मचारियों की भूमिका संदिग्ध मानी जा रही है. जिसकी पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. वहीं दूसरी कार्रवाई में तालाब की नहर में छुपाया 1 क्विंटल 39 किलो डोडा चूरा जब्त किया गया. दोनों ही कार्रवाई में पकड़ा गया डोडा चूरा की कीमत करीब 6 लाख रुपए आंकी गई है.

पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थ व वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत कपासन थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक गजेन्द्रसिंह ने दो अलग-अलग टीमों का गठन किया. एक टीम थानाधिकारी गजेन्द्र सिंह के नेतृत्व में एएसआई विक्रमसिंह, हैड कांस्टेबल सुरपालसिंह, महेन्द्र कुमार, कांस्टेबल श्योदयाल व युवराज सिंह के साथ गश्त करते हुए माताजी का खेडा रोड कांकरिया पहुंची.

पढ़ेंः कार से 5 लाख रुपए का डोडा चूरा जब्त, चालक गिरफ्तार

जहां माताजी का खेडा की तरफ से एक बिना नम्बरी ट्रैक्टर मय ट्रॉली आती नजर आई. संदिग्ध लगने पर तलाशी ली, तो ट्रैक्टर-ट्रॉली में चने व हरी घास की आड़ में छुपाए कुल 13 कट्टो में 1 क्विंटल 25 किलो 100 ग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा पाया गया. इस पर ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर चालक सीताराम पुत्र कवलचंद जाट को गिरफ्तार किया गया. आरोपी सीताराम से पुलिस पुछताछ पर सामने आया कि उसके पिता कवलचंद के नाम पर पटटे हैं और फसल खराब होने से नारकोटिक्स विभाग में अफीम की फसल हकाई के लिए आवेदन किया था.

पढ़ेंः Pratapgarh Police Action: साढ़े 23 किलो डोडा चूरा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, मोटरसाइकिल जब्त

नारकोटिक्स कर्मियों द्वारा अफीम फसल हकाई पूर्ण रूप से नहीं कर मिलीभगत कर मामले में जब्त अवैध अफीम डोडा चूरा नष्ट नहीं किया और उसे विक्रय के लिए ले जाना बताया. जिस पर प्रकरण दर्ज किया गया. नारकोटिक्स कर्मियों की संलिप्तता के संबध में अनुसंधान किया जा रहा है. इसी प्रकार दूसरी टीम उप निरीक्षक सीताराम के नेतृत्व में हैड कांस्टेबल तेजमल, कांस्टबेल दिनेश, सोनाराम व राजपाल द्वारा विशेष सूचना पर कांकरिया में कांकरिया तालाब से जाने वाली खाली नहर में छिपाकर रखे गए कुल 9 कट्टो में रखा 139.300 किग्रा अवैध अफीम डोडा चूरा को जब्त कर अज्ञात आरोपियों के विरूद्व प्रकरण पंजीबद्ध किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.