ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़: मतगणना और प्रशिक्षण स्थल का निरीक्षण, तैयारियों के निर्देश - जिला निर्वाचन अधिकारी ने ली बैठक

चित्तौड़गढ़ में सोमवार को जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिला परिषद और पंचायत समितियों चुनावों को लेकर पहली बैठक ली. जिसके बाद सभी अधिकारी निरीक्षण के लिए रवाना हुए. यहां जिला मुख्यालय पर स्थित मेजर नटवर सिंह शक्तावत उच्च माध्यमिक विद्यालय में पहुंचे. जहां पर निर्वाचन कार्यक्रम की शुरूवात से लेकर अंतिम चरण तक संचालित होगा.

rajasthan news, chittaurgarh news
जिला निर्वाचन अधिकारी ने चुनावों को लेकर की पहली बैठक
author img

By

Published : Oct 27, 2020, 1:45 AM IST

चित्तौड़गढ़. जिले में निर्वाचन विभाग की ओर से जिला परिषद और पंचायत समितियों के चुनाव की घोषणा के बाद जिला प्रशासन का पूरा फोकस इस पर आ गया है. गांव की सरकार चुनने के लिए पूरा प्रशासन अलर्ट मोड पर है. आचार संहिता की घोषणा के बाद पहले ही सरकारी दिवस में नजे केवल बैठकें हुए. वहीं, जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना और प्रशिक्षण स्थल का भी जायजा लेकर आवश्यक तैयारियों के निर्देश दिए हैं.

जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह जिला निर्वाचन अधिकारी ने चुनावों को लेकर पहली बैठक ली. दोपहर बाद सभी अधिकारी निरीक्षण के लिए रवाना हुए. यहां जिला मुख्यालय पर स्थित मेजर नटवर सिंह शक्तावत उच्च माध्यमिक विद्यालय में पहुंचे. जहां पर निर्वाचन कार्यक्रम की शुरूवात से लेकर अंतिम चरण तक संचालित होगा. मतदान दलों के रवाना होने से लगाकर मतगणना भी होगी. इसको लेकर अधिकारियों ने पूरे विद्यालय क्षेत्र का दौरा किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

अब ये कहा जा सकता है कि चित्तौड़गढ़ में पंचायत चुनाव को लेकर पूरा प्रशासनिक अमला अब अलर्ट मोड पर है और चुनाव की तैयारियों में लगा है. निष्पक्ष और निर्भीक रूप से मतदान हो इसके लिए जिला प्रशासन ने तैयारी की है. जिला निर्वाचन अधिकारी केके शर्मा, पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने इस विद्यालय सहित महाराणा प्रताप राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय में स्ट्रॉंग रूम और मतगणना प्लान, सामान्य व्यवस्थाओं के संबंध में सार्वजनिक निमार्ण विभाग, यूआईटी और नगरपरिषद के अधिकारियों से चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

पढ़ें- चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी ने की जनसुनवाई

इस दौरान अतिरिक्त कलेक्टर (प्रशासन) मुकेश कुमार कलाल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी ज्ञानमल खटीक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह, यूआईटी सचिव सी.डी. चारण, अतिरिक्त कलक्टर (भू.अ.) अम्बालाल मीणा, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी रतन कुमार सहित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे.

चित्तौड़गढ़. जिले में निर्वाचन विभाग की ओर से जिला परिषद और पंचायत समितियों के चुनाव की घोषणा के बाद जिला प्रशासन का पूरा फोकस इस पर आ गया है. गांव की सरकार चुनने के लिए पूरा प्रशासन अलर्ट मोड पर है. आचार संहिता की घोषणा के बाद पहले ही सरकारी दिवस में नजे केवल बैठकें हुए. वहीं, जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना और प्रशिक्षण स्थल का भी जायजा लेकर आवश्यक तैयारियों के निर्देश दिए हैं.

जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह जिला निर्वाचन अधिकारी ने चुनावों को लेकर पहली बैठक ली. दोपहर बाद सभी अधिकारी निरीक्षण के लिए रवाना हुए. यहां जिला मुख्यालय पर स्थित मेजर नटवर सिंह शक्तावत उच्च माध्यमिक विद्यालय में पहुंचे. जहां पर निर्वाचन कार्यक्रम की शुरूवात से लेकर अंतिम चरण तक संचालित होगा. मतदान दलों के रवाना होने से लगाकर मतगणना भी होगी. इसको लेकर अधिकारियों ने पूरे विद्यालय क्षेत्र का दौरा किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

अब ये कहा जा सकता है कि चित्तौड़गढ़ में पंचायत चुनाव को लेकर पूरा प्रशासनिक अमला अब अलर्ट मोड पर है और चुनाव की तैयारियों में लगा है. निष्पक्ष और निर्भीक रूप से मतदान हो इसके लिए जिला प्रशासन ने तैयारी की है. जिला निर्वाचन अधिकारी केके शर्मा, पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने इस विद्यालय सहित महाराणा प्रताप राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय में स्ट्रॉंग रूम और मतगणना प्लान, सामान्य व्यवस्थाओं के संबंध में सार्वजनिक निमार्ण विभाग, यूआईटी और नगरपरिषद के अधिकारियों से चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

पढ़ें- चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी ने की जनसुनवाई

इस दौरान अतिरिक्त कलेक्टर (प्रशासन) मुकेश कुमार कलाल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी ज्ञानमल खटीक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह, यूआईटी सचिव सी.डी. चारण, अतिरिक्त कलक्टर (भू.अ.) अम्बालाल मीणा, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी रतन कुमार सहित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.