चित्तौड़गढ़. मंगलवार को जिला कलेक्टर चेतनराम देवड़ा चिकित्सालय पहुंचे. जहां उन्होंने कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
कलेक्टर के अचानक चिकित्सालय पहुंचने पर ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक और प्रमुख चिकित्साधिकारी सहित अन्य चिकित्सक एकत्रित हो गए.
निरीक्षण में कलेक्टर ने मुख्य रूप से कोरोना को लेकर बनाए आइसोलेशन वार्ड और आईसीयू की व्यवस्थाएं देखी. बाद में सामान्य वार्ड का भी निरीक्षण किया.
कलेक्टर देवड़ा ने कहा कि मॉडिफाईड लॉकडाउन के बाद बाहर से आने वाले वाहनों और मालवाहक वाहनों को अनुमति दी गई है. लेकिन बाहर से आने वाले ड्राईवर, गाडियों के स्टाफ आदि संक्रमण के वाहक हो सकते है. ऐसे में खतरा अभी टला नहीं है.
उन्होंने बताया कि जिले में अभी तक एक भी कोरोना संक्रमित व्यक्ति नहीं आया है. इसलिए गो ग्रीन जोन में रखते हुए लॉकडाउन के दूसरे चरण में कई तरह की रियायतें दी गई है.
कलेक्टर ने जनता से अपील करते हुए कहा कि जो समझदारी लॉकडाउन के प्रथम चरण में दिखाई थी. वहीं दूसरे चरण में भी बनाए रखें. इसी से हम सबकी भलाई है.
पढ़ें: चित्तौड़गढ़ः पुलिस पर फायर कर भागे बदमाश, हथकढ़ के अड्डे पर मारा था छापा
बता दें कि जिले में अभी तक 554 व्यक्तियों की जांच की गई है जिसमें 552 जांचे नेगेटिव रही है. चिकित्सालय के निरीक्षण के दौरान सीएमएचओ इंद्रजीतसिंह, पीएमओ दिनेश वैष्णव उपखंड अधिकारी अंशुल अमेरिया, तहसीलदार भूपेंद्र वर्मा, पुलिस उप अधीक्षक शाहना खानम, सदर थाना अधिकारी विक्रमसिंह सहित कई चिकित्सक उपस्थित रहे.