ETV Bharat / state

मार्बल इकाइयों में श्रमिकों को बांटे मास्क, संक्रमण से सतर्क रहने की अपील - चित्तौड़गढ़ में जनजागरूकता अभियान

चित्तौड़गढ़ में मंगलवार को नो मास्क नो एंट्री अभियान के अंतर्गत चित्तौड़गढ़ मार्बल लघु उद्योग संस्थान की ओर से मार्बल इकाइयों में काम कर रहे श्रमिकों को मास्क का वितरण किया गया. इस दौरान संस्थान ने श्रमिकों को कोरोना गाइडलाइन की पालना करने और महामारी को लेकर जागरूक रहने की अपील की है.

राजस्थान न्यूज, chittaurgarh news
लोगों को कोरोना के खिलाफ जागरूक करने के लिए बांटे मास्क
author img

By

Published : Oct 6, 2020, 8:48 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिला मुख्यालय चित्तौड़गढ़ पर नो मास्क नो एंट्री अभियान के अंतर्गत जिला प्रशासन की ओर से चलाए जा रहे विशेष अभियान में मंगलवार को चित्तौड़गढ़ मार्बल लघु उद्योग संस्थान की ओर से मार्बल इकाइयों में काम कर रहे श्रमिकों के लिए मास्क का वितरण किया गया. इस दौरान सभी से कोरोना के प्रति जागरूक रहने की अपील की गई.

जानकारी के अनुसार चित्तौड़गढ़ में कोरोना के बढ़ते कहर के बीच जिला प्रशासन की महत्वपूर्ण पहल में चित्तौड़गढ़ लघु मार्बल उद्योग संस्थान आगे आया है. इसमें नो मास्क नो एंट्री के अंतर्गत जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव और अतिरिक्त जिला कलेक्टर मुकेश कुमार कलाल की उपस्थिति में मार्बल उद्योग में श्रमिकों के लिए मास्क का वितरण किया गया.

इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने कहा कि वर्तमान में जब तक वैक्सीन नहीं आती है तब तक मास्क ही वैक्सीन का काम कर रहा है और बचाव ही एकमात्र उपचार है. वहीं, अतिरिक्त जिला कलक्टर मुकेश कुमार कलाल ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पहल पर मार्बल लघु उद्योग संस्थान की ओर से इस महत्वपूर्ण अभियान में जुड़ने से इस अभियान में तेजी आएगी.

पढ़ें- चित्तौड़गढ़ में 'नो मास्क-नो एंट्री' अभियान के तहत जन आंदोलन का आगाज, लोगों को किया जाएगा जागरूक

इस अवसर पर मार्बल लघु उद्योग संस्थान के अध्यक्ष गोपाल स्वरूप ओझा, जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक राहुलदेव सिंह, नगर परिषद आयुक्त रिंकल गुप्ता, नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा, पूर्व विधायक सुरेंद्रसिंह जाड़ावत, पूर्व नगरपालिका चेयरमेन महेश ईनाणी, गोविन्द गदिया सहित कई मार्बल उधोगपति मौजूद रहे.

चित्तौड़गढ़. जिला मुख्यालय चित्तौड़गढ़ पर नो मास्क नो एंट्री अभियान के अंतर्गत जिला प्रशासन की ओर से चलाए जा रहे विशेष अभियान में मंगलवार को चित्तौड़गढ़ मार्बल लघु उद्योग संस्थान की ओर से मार्बल इकाइयों में काम कर रहे श्रमिकों के लिए मास्क का वितरण किया गया. इस दौरान सभी से कोरोना के प्रति जागरूक रहने की अपील की गई.

जानकारी के अनुसार चित्तौड़गढ़ में कोरोना के बढ़ते कहर के बीच जिला प्रशासन की महत्वपूर्ण पहल में चित्तौड़गढ़ लघु मार्बल उद्योग संस्थान आगे आया है. इसमें नो मास्क नो एंट्री के अंतर्गत जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव और अतिरिक्त जिला कलेक्टर मुकेश कुमार कलाल की उपस्थिति में मार्बल उद्योग में श्रमिकों के लिए मास्क का वितरण किया गया.

इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने कहा कि वर्तमान में जब तक वैक्सीन नहीं आती है तब तक मास्क ही वैक्सीन का काम कर रहा है और बचाव ही एकमात्र उपचार है. वहीं, अतिरिक्त जिला कलक्टर मुकेश कुमार कलाल ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पहल पर मार्बल लघु उद्योग संस्थान की ओर से इस महत्वपूर्ण अभियान में जुड़ने से इस अभियान में तेजी आएगी.

पढ़ें- चित्तौड़गढ़ में 'नो मास्क-नो एंट्री' अभियान के तहत जन आंदोलन का आगाज, लोगों को किया जाएगा जागरूक

इस अवसर पर मार्बल लघु उद्योग संस्थान के अध्यक्ष गोपाल स्वरूप ओझा, जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक राहुलदेव सिंह, नगर परिषद आयुक्त रिंकल गुप्ता, नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा, पूर्व विधायक सुरेंद्रसिंह जाड़ावत, पूर्व नगरपालिका चेयरमेन महेश ईनाणी, गोविन्द गदिया सहित कई मार्बल उधोगपति मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.