ETV Bharat / state

Dispute over Drain: चित्तौड़गढ़ में नाली को लेकर भाइयों के बीच खूनी संघर्ष, महिला सहित 7 घायल - चित्तौड़गढ़ में नाली को लेकर भाइयों के बीच खूनी संघर्ष

चित्तौड़गढ़ के नाहरगढ़ गांव में नाली को लेकर दो भाइयों का परिवार आपस में उलझ (Drain Clash In Chittorgarh) गया. जुबानी जंग जल्द ही खूनी संघर्ष में तब्दील हो गई और एक महिला समेत 7 लोग घायल हो गए.

Dispute over Drain
चित्तौड़गढ़ में नाली को लेकर खूनी संघर्ष
author img

By

Published : Jun 14, 2022, 7:37 AM IST

चित्तौड़गढ़. भदेसर थाना इलाके के नाहरगढ़ गांव में देर रात नाली को लेकर एक ही परिवार के दो पक्षों के बीच में भिड़ंत (Drain Clash In Chittorgarh) हो गई. इतनी की तलवारें भी निकल गईं. खूनी संघर्ष में एक ही परिवार के 5 लोग जख्मी हो गए जबकि दूसरे पक्ष के 2 लोगों के घायल होने की सूचना है. सभी 7 घायलों को पुलिस जिला चिकित्सालय लेकर पहुंची जहां से गंभीर हालत में एक व्यक्ति को उदयपुर रेफर किया गया जबकि अन्य का चिकित्सालय में ही उपचार चल रहा है.

खूनी संघर्ष की सूचना पर शंभूपुरा पुलिस जिला चिकित्सालय पहुंची जबकि भदेसर पुलिस का जाब्ता मौके पर पहुंच गया. वहीं बड़ी घटना को लेकर पीएमओ दिनेश वैष्णव सहित डॉक्टर नर्सिंग स्टाफ को भी जिला चिकित्सालय में बुला लिया गया. प्रारंभिक तौर पर झगड़े की जड़ नाली निर्माण को बताया जा रहा है. दोनों ही पक्षों के बीच लंबे समय से विवाद की बात सामने आ रही है फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

चित्तौड़गढ़ में नाली को लेकर खूनी संघर्ष

पढ़ें-चित्तौड़गढ़ में अपने बच्चों की हत्या कर फांसी पर लटकी मां, जांच में जुटी पुलिस

पुलिस के अनुसार ये झगड़ा दो भाइयों के बीच का है. पता चला है कि नाली निर्माण को लेकर सोमवार को भी इन लोगों के बीच कोई बात हुई. कहासुनी बढ़ते बढ़ते गाली गलौज तक पहुंची. जिसके बाद खूनी संघर्ष (Bloodshed Over Drain In Chittorgarh) हुआ. पड़ताल में पता चला कि एक पक्ष ने बाहरी लोगों बुलाया. उनके साथ रामी के घर में घुसकर उसके परिवार पर तलवारें भांजी. ये देखकर चीख पुकार मच गई और आसपास के लोग भी दौड़ पड़े. इस घटना में रामी सहित उसके परिवार के 5 लोग घायल हो गए जबकि सामने वाले पक्ष के दो व्यक्ति जख्मी हो गए. सूचना पर एंबुलेंस के साथ पुलिस पहुंची. घायलों को लेकर शंभूपुरा थाना प्रभारी चिकित्सालय पहुंचे. घायलों में से शंभू दयाल सहित दो जनों को उदयपुर रेफर किया गया.

चित्तौड़गढ़. भदेसर थाना इलाके के नाहरगढ़ गांव में देर रात नाली को लेकर एक ही परिवार के दो पक्षों के बीच में भिड़ंत (Drain Clash In Chittorgarh) हो गई. इतनी की तलवारें भी निकल गईं. खूनी संघर्ष में एक ही परिवार के 5 लोग जख्मी हो गए जबकि दूसरे पक्ष के 2 लोगों के घायल होने की सूचना है. सभी 7 घायलों को पुलिस जिला चिकित्सालय लेकर पहुंची जहां से गंभीर हालत में एक व्यक्ति को उदयपुर रेफर किया गया जबकि अन्य का चिकित्सालय में ही उपचार चल रहा है.

खूनी संघर्ष की सूचना पर शंभूपुरा पुलिस जिला चिकित्सालय पहुंची जबकि भदेसर पुलिस का जाब्ता मौके पर पहुंच गया. वहीं बड़ी घटना को लेकर पीएमओ दिनेश वैष्णव सहित डॉक्टर नर्सिंग स्टाफ को भी जिला चिकित्सालय में बुला लिया गया. प्रारंभिक तौर पर झगड़े की जड़ नाली निर्माण को बताया जा रहा है. दोनों ही पक्षों के बीच लंबे समय से विवाद की बात सामने आ रही है फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

चित्तौड़गढ़ में नाली को लेकर खूनी संघर्ष

पढ़ें-चित्तौड़गढ़ में अपने बच्चों की हत्या कर फांसी पर लटकी मां, जांच में जुटी पुलिस

पुलिस के अनुसार ये झगड़ा दो भाइयों के बीच का है. पता चला है कि नाली निर्माण को लेकर सोमवार को भी इन लोगों के बीच कोई बात हुई. कहासुनी बढ़ते बढ़ते गाली गलौज तक पहुंची. जिसके बाद खूनी संघर्ष (Bloodshed Over Drain In Chittorgarh) हुआ. पड़ताल में पता चला कि एक पक्ष ने बाहरी लोगों बुलाया. उनके साथ रामी के घर में घुसकर उसके परिवार पर तलवारें भांजी. ये देखकर चीख पुकार मच गई और आसपास के लोग भी दौड़ पड़े. इस घटना में रामी सहित उसके परिवार के 5 लोग घायल हो गए जबकि सामने वाले पक्ष के दो व्यक्ति जख्मी हो गए. सूचना पर एंबुलेंस के साथ पुलिस पहुंची. घायलों को लेकर शंभूपुरा थाना प्रभारी चिकित्सालय पहुंचे. घायलों में से शंभू दयाल सहित दो जनों को उदयपुर रेफर किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.