चित्तौड़गढ़. भदेसर थाना इलाके के नाहरगढ़ गांव में देर रात नाली को लेकर एक ही परिवार के दो पक्षों के बीच में भिड़ंत (Drain Clash In Chittorgarh) हो गई. इतनी की तलवारें भी निकल गईं. खूनी संघर्ष में एक ही परिवार के 5 लोग जख्मी हो गए जबकि दूसरे पक्ष के 2 लोगों के घायल होने की सूचना है. सभी 7 घायलों को पुलिस जिला चिकित्सालय लेकर पहुंची जहां से गंभीर हालत में एक व्यक्ति को उदयपुर रेफर किया गया जबकि अन्य का चिकित्सालय में ही उपचार चल रहा है.
खूनी संघर्ष की सूचना पर शंभूपुरा पुलिस जिला चिकित्सालय पहुंची जबकि भदेसर पुलिस का जाब्ता मौके पर पहुंच गया. वहीं बड़ी घटना को लेकर पीएमओ दिनेश वैष्णव सहित डॉक्टर नर्सिंग स्टाफ को भी जिला चिकित्सालय में बुला लिया गया. प्रारंभिक तौर पर झगड़े की जड़ नाली निर्माण को बताया जा रहा है. दोनों ही पक्षों के बीच लंबे समय से विवाद की बात सामने आ रही है फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
पढ़ें-चित्तौड़गढ़ में अपने बच्चों की हत्या कर फांसी पर लटकी मां, जांच में जुटी पुलिस
पुलिस के अनुसार ये झगड़ा दो भाइयों के बीच का है. पता चला है कि नाली निर्माण को लेकर सोमवार को भी इन लोगों के बीच कोई बात हुई. कहासुनी बढ़ते बढ़ते गाली गलौज तक पहुंची. जिसके बाद खूनी संघर्ष (Bloodshed Over Drain In Chittorgarh) हुआ. पड़ताल में पता चला कि एक पक्ष ने बाहरी लोगों बुलाया. उनके साथ रामी के घर में घुसकर उसके परिवार पर तलवारें भांजी. ये देखकर चीख पुकार मच गई और आसपास के लोग भी दौड़ पड़े. इस घटना में रामी सहित उसके परिवार के 5 लोग घायल हो गए जबकि सामने वाले पक्ष के दो व्यक्ति जख्मी हो गए. सूचना पर एंबुलेंस के साथ पुलिस पहुंची. घायलों को लेकर शंभूपुरा थाना प्रभारी चिकित्सालय पहुंचे. घायलों में से शंभू दयाल सहित दो जनों को उदयपुर रेफर किया गया.