ETV Bharat / state

chittorgarh news: डीआईजी ने किया कपासन उप-कारागृह का निरीक्षण, 25 के मुकाबले मिले 52 बंदी - DIG trivedi awarded as guard of honour

उदयपुर रेन्ज के उप-महानिरीक्षक (जेल) कैलाश त्रिवेदी ने शनिवार (DIG Prisons inspected Kapasan Sub Jail) को कपासन के उप-कारागृह का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उनको जेल में 25 की क्षमता के मुकाबले 52 बन्दी मिले. जिस पर उन्होंने बन्दियों को दूसरे जेल में स्थानांतरित करवाने के निर्देश दिए, साथ ही नई बैरक के निर्माण को लेकर वित्तीय स्वीकृति जारी करवाने की बात कही.

chittorgarh latest news
डीआईजी ने किया कपासन उप-कारागृह का निरीक्षण
author img

By

Published : Apr 23, 2022, 8:21 PM IST

चित्तौड़गढ़. उदयपुर रेन्ज के उप-महानिरीक्षक (जेल) कैलाश त्रिवेदी (DIG Prisons inspected Kapasan Sub Jail) ने शनिवार को कपासन उप-कारागृह का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान डीआईजी को यहां 25 की क्षमता के मुकाबले 52 बन्दी मिले. उन्होंने कहा कि नई बैरक के निर्माण को लेकर वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी गई है. साथ ही उन्होंने कपासन उप-कारागृह की व्यवस्थाओं पर भी संतोष जताया और जेल में क्वाटर्स बनवाने का प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश दिए.

डीआईजी त्रिवेदी के सब जेल पहुंचने पर गार्ड ऑफ ऑनर देकर उनका स्वागत किया गया. इसके बाद उन्होंने सब जेल का निरीक्षण किया और वहां नया बैरक बनाने के लिए स्थान का अवलोकन किया. निरीक्षण के दौरान 25 बंदियों की क्षमता वाली सब जेल में उन्हें 52 बंदी मिले. डीआईजी त्रिवेदी ने बताया कि जेल की सुरक्षा एवं सफाई व्यवस्थाएं अच्छी हैं. उन्होंने कहा कि नए बैरक का प्रस्ताव यहां से पूर्व में दे रखा है, जिसकी राशि जल्दी ही स्वीकृत कराई जाएगी.

पढ़ेंः ऑपरेशन फ्लैश आउट के तहत जेल DIG कैलाश त्रिवेदी ने प्रतापगढ़ जेल का किया निरीक्षण

जेलर सहित स्टाफ ने जेल में स्टाफ क्वाटर्स की समस्याओं से उनको अवगत कराया, जिसपर डीआईजी ने उन्हें इसका प्रस्ताव बना कर भेजने के निर्देश दिए ताकि सरकार से इसे स्वीकृत कराया जा सके. उन्होंने कहा कि प्रदेश की कई जेलों में क्षमता से अधिक बन्दी हैं, वहीं कुछ जेलों में कम बन्दी हैं, तो ऐसे में बन्दियों को दूसरे जेल में स्थानांतरित करवाया जाए.

चित्तौड़गढ़. उदयपुर रेन्ज के उप-महानिरीक्षक (जेल) कैलाश त्रिवेदी (DIG Prisons inspected Kapasan Sub Jail) ने शनिवार को कपासन उप-कारागृह का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान डीआईजी को यहां 25 की क्षमता के मुकाबले 52 बन्दी मिले. उन्होंने कहा कि नई बैरक के निर्माण को लेकर वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी गई है. साथ ही उन्होंने कपासन उप-कारागृह की व्यवस्थाओं पर भी संतोष जताया और जेल में क्वाटर्स बनवाने का प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश दिए.

डीआईजी त्रिवेदी के सब जेल पहुंचने पर गार्ड ऑफ ऑनर देकर उनका स्वागत किया गया. इसके बाद उन्होंने सब जेल का निरीक्षण किया और वहां नया बैरक बनाने के लिए स्थान का अवलोकन किया. निरीक्षण के दौरान 25 बंदियों की क्षमता वाली सब जेल में उन्हें 52 बंदी मिले. डीआईजी त्रिवेदी ने बताया कि जेल की सुरक्षा एवं सफाई व्यवस्थाएं अच्छी हैं. उन्होंने कहा कि नए बैरक का प्रस्ताव यहां से पूर्व में दे रखा है, जिसकी राशि जल्दी ही स्वीकृत कराई जाएगी.

पढ़ेंः ऑपरेशन फ्लैश आउट के तहत जेल DIG कैलाश त्रिवेदी ने प्रतापगढ़ जेल का किया निरीक्षण

जेलर सहित स्टाफ ने जेल में स्टाफ क्वाटर्स की समस्याओं से उनको अवगत कराया, जिसपर डीआईजी ने उन्हें इसका प्रस्ताव बना कर भेजने के निर्देश दिए ताकि सरकार से इसे स्वीकृत कराया जा सके. उन्होंने कहा कि प्रदेश की कई जेलों में क्षमता से अधिक बन्दी हैं, वहीं कुछ जेलों में कम बन्दी हैं, तो ऐसे में बन्दियों को दूसरे जेल में स्थानांतरित करवाया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.