चित्तौड़गढ़. उदयपुर में एक निजी बैंक के रीजनल मैनेजर को उदयपुर के कुछ युवकों ने उसकी एक सहकर्मी युवती के साथ अपहरण कर लिया और रात में डूंगला ले आए. यहां गन दिखाकर इन्हें धमकाया और इनसे पांच लाख की फिरौती मांगी. इतना ही नहीं सोने के आभूषण भी लूट लिए. मौका देखकर रीजनल मैनेजर पेट्रोल पंप की ओर भागा तो बदमाश युवती को लेकर रवाना हो गए. बाद में डीजल खत्म हुवा तो कार और युवती को डूंगला कस्बे में ही छोड़ पैदल भाग गए.
मामले की सूचना मिलने पर उदयपुर पुलिस भी डूंगला पहुंची है. इस संबंध में डूंगला थाना पुलिस ने जीरो की एफआईआर काटी है. रीजनल मैनेजर, इसकी सहकर्मी और कार को पुलिस को सौंप दिया है. मामले में अग्रिम अनुसंधान उदयपुर पुलिस की ओर से किया जा रहा है. जानकारी में सामने आया, उदयपुर मधुबन में स्थित एचडीएफसी बैंक में रीजनल मैनेजर के पद पर कार्यरत ओमेश सेठी निवासी जयपुर ने यहां डूंगला पुलिस थाने में रिपोर्ट दी है. इसमें बताया, वह और उसकी एक सहकर्मी युवती शुक्रवार दोपहर करीब डेढ़ बजे उदयपुर में फतेहपुरा स्थित एक चश्मे की दुकान पर गए थे. जहां उनका चश्मा ठीक कराना था. यहां दुकानदार ने एक घंटे में दोबारा आने के लिए कहा. इस पर दोनों पास ही स्थित बड़ी तालाब पर घूमने चले गए और वहां फोटोग्राफी करने लगे.
यह भी पढ़ें: शादी करवाने का झांसा देकर UP ले जाकर युवती को बेचा, दरिंदों ने किया गैंग रेप
इस दौरान एक आई- 20 कार आकर रुकी, जिसमें से पांच सात युवक उतरे और उनके साथ बदतमीजी करने लगे. इस पर मैनेजर और युवती तालाब से रवाना होने लगे तो उन लोगों ने सेठी को पकड़कर जबरन उनकी गाड़ी में डाल दिया. इस पर मैनेजर ने साथी युवती को अपनी गाड़ी की चाबी देकर उस में बैठने के लिए कहा. लेकिन उन लोगों में से दो युवक, युवती के साथ मैनेजर की गाड़ी में बैठकर वहां से रवाना हो गए. इधर, चार युवक मैनेजर को उनकी आई- 20 गाड़ी से लेकर रवाना हुए. रास्ते में मंगलवाड़ मार्ग पर उनकी गाड़ी का टायर फट गया. इसके बाद भी वे लोग मेनार तक गाड़ी चलाते रहे तथा अपने साथियों को भी गाड़ी लेकर आने को कहा. उसके बाद भींडर होते हुए बदमाश इन्हें डूंगला क्षेत्र में सुनसान स्थल पर ले गए और मैनेजर के साथ मारपीट की.
यह भी पढ़ें: स्नान घर में कूदकर महिला के साथ Gang Rape, मामला दर्ज
मैनेजर की गाड़ी में डीजल भरवाने को लेकर कस्बे से करीब तीन किलोमीटर दूर बड़ीसादड़ी मार्ग पर एलवा माताजी के पास एक पेट्रोल पंप के पास से कार घुमाकर पेट्रोल पंप के पीछे सुनसान स्थान पर ले गए. यहां पर युवकों ने रीजनल मैनेजर और युवती को गन दिखाकर धमकाया और इनसे पांच लाख रुपए की मांग की. इस दौरान यहां मौका देखकर रीजनल मैनेजर पेट्रोल पंप की तरफ भागा और चिल्लाया. इससे पेट्रोल पंप के कर्मचारियों का ध्यान इसकी ओर गया और वे दौड़े. पेट्रोल पंप के कर्मचारियों को आता देखकर अपरहणकर्ता कार और युवती को लेकर मौके से भाग गए. पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने रीजनल मैनेजर की बात सुनी और डूंगला पुलिस को सूचना दी.
यह भी पढ़ें: ज्वेलरी शोरूम में डकैती डालने वाले दो शातिर बदमाश गिरफ्तार
इस पर डूंगला थानाधिकारी संग्राम सिंह मय जाब्ता पेट्रोल पंप पहुंचे और अपहृत युवक से मामले की जानकारी ली. इसी दौरान पता चला, कार में डीजल खत्म हो गया था. इस पर बदमाश कार और युवती को डूंगला के मोमिन मोहल्ला में छोड़कर भाग गए. इस पर पुलिस युवती और युवक को साथ में लेकर डूंगला थाने पहुंचे और परिजनों को सूचना दी. मैनेजर ने बताया, आरोपियों ने उसके गले में पहनी सोने की चेन और लोकेट करीब चार तोला, डायमंड की दो अंगूठी, एक महंगी घड़ी और दो सो पचास रुपए नकद थे जो लूट लिए. मामले की जानकारी उदयपुर थाना पुलिस को दी गई. इस पर उदयपुर पुलिस भी डूंगला थाने पर पहुंची. इस संबंध में डूंगला थाना पुलिस ने विभिन्न धाराओं में जीरो की एफआईआर काटी है. वहीं अग्रिम अनुसंधान उदयपुर पुलिस कर रही है.
भूपालपूरा में गुमशुदगी, अम्बामाता पुलिस करेगी जांच
डूंगला थानाधिकारी संग्रामसिंह ने बताया, युवती समय पर घर नहीं पहुंची और फोन बंद आया तो इसके परिजन भी चिंतित होने लगे. यह युवती उदयपुर शहर के भूपालपुरा थाना क्षेत्र की रहने वाली है. ऐसे में परिजनों ने भूपालपुरा थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी. वहीं बड़ी का तालाब अंबामाता थाना क्षेत्र में आता है, जहां से अपहरण की शुरुआत हुई थी. ऐसे में जीरो की एफआईआर काटकर अंबामाता थाने भेजी है. मामले में अग्रिम अनुसंधान अंबामाता थाना पुलिस करेगी.