ETV Bharat / state

Drug smuggling in Chittorgarh: 2 लाख का 50 किलो गांजा जब्त, दिल्ली के तीन तस्कर गिरफ्तार - smuggler arrested with doda sawdust

चित्तौड़गढ़ पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक बस में सवार तीन तस्करों से 50 किलो गांजा जब्त किया है. इसकी बाजार कीमत करीब 2 लाख रुपए है. दिल्ली के इन तीनों तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Delhi based 3 smugglers arrested in Chittorgarh
Drug smuggling in Chittorgarh: 2 लाख का 50 किलो गांजा जब्त, दिल्ली के तीन तस्कर गिरफ्तार
author img

By

Published : Mar 27, 2023, 7:35 PM IST

चित्तौड़गढ़. डीएसटी व सदर चित्तौड़गढ़ थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक बस में सवार 3 लोगों से करीब 50 किलोग्राम गांजा जब्त किया है. दिल्ली के इन तीनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया है. गांजे की बाजार कीमत करीब 2 लाख रुपए आंकी गई है.

पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत के अनुसार जिला विशेष टीम में पदस्थापित हेड कांस्टेबल भूपेंद्र सिंह को सूचना मिली कि हैदराबाद से जोधपुर की तरफ चलने वाली एक ट्रेवल्स बस में तीन व्यक्ति गांजे का अवैध परिवहन कर रहे हैं. सूचना विश्वसनीय होने के कारण डीएसटी प्रभारी पुलिस निरीक्षक भवानी सिंह राजावत व सदर चित्तौड़गढ़ थाने से पुलिस उप निरीक्षक गोवर्धन सिंह ने मय जाप्ता सदर थानांतर्गत नेशनल हाइवे स्थित चौथपुरा पुलिया पर नाकाबंदी की.

पढ़ेंः भरतपुर में नारकोटिक्स की बड़ी कार्रवाई, 1 करोड़ कीमत की 500 किलो गांजा जब्त...दो हिरासत में

सूचना के मुताबिक निम्बाहेड़ा की तरफ से ट्रेवल्स बस आती हुई दिखाई दी, जिसे पुलिस टीम ने रुकवाया. बस में बैठे तीनों संदिग्धों की तलाशी ली गई. पुलिस टीम ने तीनों व्यक्तियों के पास मौजूद अलग-अलग थैलों की तलाशी ली, तो थैलों में प्लास्टिक की थैलियों में भरा हुआ गांजा मिला. पुलिस ने उत्तर-पश्चिम दिल्ली निवासी अजय कुमार पुत्र पूरणवासी यादव से 17 किलो, विजेंद्र पुत्र मुरारी लाल जाटव से 17 किलो व दीपक पुत्र हीरालाल बैरवा के कब्जे से 16 किलो गांजा बरामद किया. इस प्रकार पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कुल 50 किलोग्राम अवैध गांजे को जब्त कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. बरामद गांजे का बाजार मूल्य लगभग 2 लाख रुपए है.

पढ़ेंः Jodhpur NCB Action on Marijuana Smuggling : पश्चिम बंगाल से आया 200 किलो गांजा जब्त, 2 गिरफ्तार

डोडा चूरा के साथ आरोपी गिरफ्तारः जिले के मंगलवाड़ थाना इलाके में पुलिस ने डोडा चूरा के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. वहीं उसके साथ एक बाल अपचारी को भी डिटेन किया गया है. पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि मंगलवाड़ थाना प्रभारी मय जाप्ता मंगलवाड चौराहे पर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच कर रहे थे. इस दौरान सूचना पर पुलिस टीम चित्तौड़गढ़ उदयपुर सिक्स लेन हाइवे रोड पर एक गेस्ट हाउस के पास पहुंची.

पढ़ेंः भीलवाड़ा पुलिस और CID की संयुक्त कार्रवाई, 6 लाख का गांजा जब्त...4 तस्कर गिरफ्तार

गेस्ट हाउस के सामने 1 बच्चे सहित दो व्यक्ति खड़े दिखाई दिए. जैसे ही पुलिस टीम उनकी तरफ आगे बढ़ी, बच्चे के साथ खड़ा व्यक्ति घबरा गया. पूछताछ की तो कोई जवाब नहीं दे पाया. इस पर दोनों के बैग की तलाशी ली गई, तो उनमें डोडा चूरा पाया गया. दोनों के बैग से 17 किलो 700 ग्राम डोडा चूरा मिला, जिसे जब्त कर लिया गया. पूछताछ में आरोपी ने अपनी पहचान जोधपुर निवासी 20 वर्षीय राधेश्याम पुत्र हनुमानाराम विश्नोई बताई. पुलिस ने राधेश्याम को गिरफ्तार कर लिया और उसके साथी बाल अपचारी को डिटेन किया गया.

चित्तौड़गढ़. डीएसटी व सदर चित्तौड़गढ़ थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक बस में सवार 3 लोगों से करीब 50 किलोग्राम गांजा जब्त किया है. दिल्ली के इन तीनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया है. गांजे की बाजार कीमत करीब 2 लाख रुपए आंकी गई है.

पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत के अनुसार जिला विशेष टीम में पदस्थापित हेड कांस्टेबल भूपेंद्र सिंह को सूचना मिली कि हैदराबाद से जोधपुर की तरफ चलने वाली एक ट्रेवल्स बस में तीन व्यक्ति गांजे का अवैध परिवहन कर रहे हैं. सूचना विश्वसनीय होने के कारण डीएसटी प्रभारी पुलिस निरीक्षक भवानी सिंह राजावत व सदर चित्तौड़गढ़ थाने से पुलिस उप निरीक्षक गोवर्धन सिंह ने मय जाप्ता सदर थानांतर्गत नेशनल हाइवे स्थित चौथपुरा पुलिया पर नाकाबंदी की.

पढ़ेंः भरतपुर में नारकोटिक्स की बड़ी कार्रवाई, 1 करोड़ कीमत की 500 किलो गांजा जब्त...दो हिरासत में

सूचना के मुताबिक निम्बाहेड़ा की तरफ से ट्रेवल्स बस आती हुई दिखाई दी, जिसे पुलिस टीम ने रुकवाया. बस में बैठे तीनों संदिग्धों की तलाशी ली गई. पुलिस टीम ने तीनों व्यक्तियों के पास मौजूद अलग-अलग थैलों की तलाशी ली, तो थैलों में प्लास्टिक की थैलियों में भरा हुआ गांजा मिला. पुलिस ने उत्तर-पश्चिम दिल्ली निवासी अजय कुमार पुत्र पूरणवासी यादव से 17 किलो, विजेंद्र पुत्र मुरारी लाल जाटव से 17 किलो व दीपक पुत्र हीरालाल बैरवा के कब्जे से 16 किलो गांजा बरामद किया. इस प्रकार पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कुल 50 किलोग्राम अवैध गांजे को जब्त कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. बरामद गांजे का बाजार मूल्य लगभग 2 लाख रुपए है.

पढ़ेंः Jodhpur NCB Action on Marijuana Smuggling : पश्चिम बंगाल से आया 200 किलो गांजा जब्त, 2 गिरफ्तार

डोडा चूरा के साथ आरोपी गिरफ्तारः जिले के मंगलवाड़ थाना इलाके में पुलिस ने डोडा चूरा के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. वहीं उसके साथ एक बाल अपचारी को भी डिटेन किया गया है. पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि मंगलवाड़ थाना प्रभारी मय जाप्ता मंगलवाड चौराहे पर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच कर रहे थे. इस दौरान सूचना पर पुलिस टीम चित्तौड़गढ़ उदयपुर सिक्स लेन हाइवे रोड पर एक गेस्ट हाउस के पास पहुंची.

पढ़ेंः भीलवाड़ा पुलिस और CID की संयुक्त कार्रवाई, 6 लाख का गांजा जब्त...4 तस्कर गिरफ्तार

गेस्ट हाउस के सामने 1 बच्चे सहित दो व्यक्ति खड़े दिखाई दिए. जैसे ही पुलिस टीम उनकी तरफ आगे बढ़ी, बच्चे के साथ खड़ा व्यक्ति घबरा गया. पूछताछ की तो कोई जवाब नहीं दे पाया. इस पर दोनों के बैग की तलाशी ली गई, तो उनमें डोडा चूरा पाया गया. दोनों के बैग से 17 किलो 700 ग्राम डोडा चूरा मिला, जिसे जब्त कर लिया गया. पूछताछ में आरोपी ने अपनी पहचान जोधपुर निवासी 20 वर्षीय राधेश्याम पुत्र हनुमानाराम विश्नोई बताई. पुलिस ने राधेश्याम को गिरफ्तार कर लिया और उसके साथी बाल अपचारी को डिटेन किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.