ETV Bharat / state

भीलवाड़ा बॉर्डर पर मिला युवक का शव, पुलिस ने जताई हत्या की आशंका - राजस्थान लेटेस्ट न्यूज

चित्तौड़गढ़ जिले में नेशनल हाईवे पर भीलवाड़ा सीमा (Dead body of youth found in Chittorgarh) के पास एक युवक का शव मिला है. पुलिस हत्या की आशंका जताते हुए जांच कर रही है.

Dead body of youth found in Chittorgarh,  police expressed fear of murder
भीलवाड़ा बॉर्डर पर मिला युवक का शव.
author img

By

Published : Feb 25, 2023, 4:52 PM IST

चित्तौड़गढ़. नेशनल हाईवे पर भीलवाड़ा सीमा के पास शनिवार सुबह एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. मृतक के सिर सहित शरीर के कई भागों पर चोटों के निशान मिले हैं. इसे देखते हुए पुलिस ने हत्या मानते हुए अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस आसपास के गांवों में फोटो के जरिए शव की शिनाख्त कराने का प्रयास कर रही है.

पुलिस उपाधीक्षक लाभूराम जाट ने बताया कि गंगरार थाना अंतर्गत सोनियाना पुलिया के पास बिन्दोलिया गांव में जाने वाले रोड पर राहगीरों ने अज्ञात व्यक्ति की लाश देखी तो गंगरार पुलिस थाने पर सूचना दी. मृतक के चेहरे और पैरों पर चोट के निशान पाए गए हैं. शरीर पर चोट के निशान को देखते हुए पुलिस ने प्रथम दृष्टया इसे हत्या का मामला मानते हुए अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

पढ़ेंः युवा एक्सप्रेस ट्रेन के टॉयलेट में मिला शव, जांच में जुटी जीआरपी

पढ़ेंः Youth dead body found: बस स्टैंड के पास पुराने कब्रिस्तान में मिला अज्ञात युवक का शव

पुलिस के मुताबिक मृतक की उम्र 35 से लेकर 40 साल के बीच बताई जा रही है. पुलिस ने मौके पर एफएसएल टीम को बुलाया है. एफएसएल टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्यों को उठाते हुए घटनास्थल का मौका मुआयना किया. जांच के दौरान प्रारंभिक तौर पर पुलिस उसकी शिनाख्त करवाने के प्रयासों में जुटी है. पुलिस की अलग-अलग टीमें घटनास्थल के आसपास के गांवों में पहुंचकर मृतक की शिनाख्त करवाने के प्रयास कर रही है. मृतक की शिनाख्त होने के बाद ही जांच की दिशा को गति मिल पाएगी.

चित्तौड़गढ़. नेशनल हाईवे पर भीलवाड़ा सीमा के पास शनिवार सुबह एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. मृतक के सिर सहित शरीर के कई भागों पर चोटों के निशान मिले हैं. इसे देखते हुए पुलिस ने हत्या मानते हुए अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस आसपास के गांवों में फोटो के जरिए शव की शिनाख्त कराने का प्रयास कर रही है.

पुलिस उपाधीक्षक लाभूराम जाट ने बताया कि गंगरार थाना अंतर्गत सोनियाना पुलिया के पास बिन्दोलिया गांव में जाने वाले रोड पर राहगीरों ने अज्ञात व्यक्ति की लाश देखी तो गंगरार पुलिस थाने पर सूचना दी. मृतक के चेहरे और पैरों पर चोट के निशान पाए गए हैं. शरीर पर चोट के निशान को देखते हुए पुलिस ने प्रथम दृष्टया इसे हत्या का मामला मानते हुए अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

पढ़ेंः युवा एक्सप्रेस ट्रेन के टॉयलेट में मिला शव, जांच में जुटी जीआरपी

पढ़ेंः Youth dead body found: बस स्टैंड के पास पुराने कब्रिस्तान में मिला अज्ञात युवक का शव

पुलिस के मुताबिक मृतक की उम्र 35 से लेकर 40 साल के बीच बताई जा रही है. पुलिस ने मौके पर एफएसएल टीम को बुलाया है. एफएसएल टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्यों को उठाते हुए घटनास्थल का मौका मुआयना किया. जांच के दौरान प्रारंभिक तौर पर पुलिस उसकी शिनाख्त करवाने के प्रयासों में जुटी है. पुलिस की अलग-अलग टीमें घटनास्थल के आसपास के गांवों में पहुंचकर मृतक की शिनाख्त करवाने के प्रयास कर रही है. मृतक की शिनाख्त होने के बाद ही जांच की दिशा को गति मिल पाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.