चित्तौड़गढ़. जिले के बस्सी थाना क्षेत्र में घर से लापता हुए युवक का शव कार में संदिग्ध परिस्थितियों (Dead body of youth found in car in Chittorgarh) में मिला है. सूचना पर बस्सी व बिजयपुर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया है. वहीं ग्रामीणों ने मामले में हत्या की आशंका जताई है.
जानकारी के अनुसार बस्सी थाना क्षेत्र के भूंगड़िया निवासी विष्णु पुत्र मथुरा लाल सेन बस्सी में हेयर कट की दुकान चलाता था. शनिवार शाम को वह बस्सी से घर जाने के लिए रवाना हुआ लेकिन पहुंचा नहीं. ऐसे में युवक की तलाश कर रहे थे. वहीं फोन पर भी उससे संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा था लेकिन, संपर्क हो सका.
इसके बाद परिजनों को सवेरे युवक का शव बिजयपुर मार्ग पर राम चौक में कार में पड़ा होने की सूचना मिली. सूचना पर परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे. वहीं घटना की सूचना पुलिस को दी गई. जिसके बाद बस्सी और बिजयपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया है. वहीं ग्रामीणों ने युवक की हत्या की आशंका जताई है. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मामले में नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.