चित्तौड़गढ़. भदेसर थाना क्षेत्र में उदयपुर-चित्तौडग़ढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित वागन नदी की पुलिया के नीचे लाश (dead body found in wagan river ) मिलने से सनसनी फैल गई. वागन नदी की पुलिया के नीचे अज्ञात व्यक्ति का शव देखकर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए और पुलिस को सूचना दी. भदेसर थानाधिकारी सज्जन सिंह जाप्ते के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है.
इस संबंध में भदेसर थानाधिकारी ने बताया कि लाश 3-4 दिन पुरानी हो गई है. जिसे बोरी में डालकर यहां फेंका गया होगा. उन्होंने बताया कि मृतक ने नीचे पैंट और टीशर्ट पहना हुआ है. पुलिस के अनुसार अज्ञात व्यक्ति की उम्र करीब 30 से 40 वर्ष है और कद 5 फीट 7 इंच है. हांलाकि पुलिस शव की शिनाख्त करने में लगी है. वहीं शव को चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया है. पुलिस ने बताया कि मृतक के दाहिने हाथ पर मोनू, बंटू व स्टार का निशान गुदा हुआ है. घटना की सूचना पर भदेसर की पुलिस उपाधीक्षक भी घटना स्थल पर पहुंची और जानकारी प्राप्त की.
पढ़ेंः चित्तौड़गढ़ : पुलिया के नीचे मिला युवक का शव, पालिका में था संविदा कार्मिक
हत्या की आशंका, पोस्टमार्टम के बाद होगा खुलासा: पुलिस के अनुसार मृतक व्यक्ति की किसी अन्य स्थान पर हत्या की गई होगी और शव यहां लाकर डाला गया है. पुलिस ने अंदेशा जताया है कि शव को बोरी में भरकर यहां फेंका गया है. गौरतलब है कि दो माह पूर्व भी इसी पुलिया के नीचे एक व्यक्ति का शव मिला था जिसकी हत्या की गई थी. पुलिस मामले का अनुसंधान करने में जुटी है.