ETV Bharat / state

दबंगों ने रोकी दलित की बिन्दोली, पुलिस की मौजूदगी अगले दिन निकली बिन्दोली, 3 केस दर्ज - chittaurgarh bindoli news today

चित्तौड़गढ़ जिले में जटिया समाज की बिंदोली को दबंगों ने रोक दिया और परिवार के लोगों के साथ मारपीट भी की. इस मामले में तीन मुकदमें दर्ज किए गए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 24, 2023, 11:56 AM IST

Updated : May 24, 2023, 10:46 PM IST

चित्तौडग़ढ़. जिले के मंगलवाड़ थाना क्षेत्र में जटिया समाज की एक बिन्दोली को लेकर विवाद हो गया. गांव के दबंगों ने डीजे बंद कराते हुए परिवार के लोगों के साथ मारपीट कर दी और बिंदोली रोक दी. इसकी लिखित शिकायत मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची. उसके बाद पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में अगले दिन बिंदोली निकाली गई. फिलहाल इस विवाद में परस्पर तीन मामले दर्ज हुए है. जिसमें जटिया समाज के लोगों ने बिन्दोली का रास्ता रोककर तोडफ़ोड़ कर जातिगत अपमानित करने और दूसरे पक्ष ने तेज आवाज में डीजे बजाने के मामले में एफआईआर दी है. वहीं इसी मामले में पुलिस ने बिना अनुमति के डीजे बजाने को लेकर मामला दर्ज कर लिया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार रात 9 बजे मंगलवाड़ थाना क्षेत्र के गांव सारणपुरा में प्रकाश जटिया के घर में विवाह होने से दूल्हे की बिन्दोली निकाली जा रही थी. उसने अपनी रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि घर से बिन्दोली निकाले जाने पर रास्ते में गांव के ही प्रकाश गुर्जर, उदयलाल, देवीलाल, नारायण लाल आदि इकट्ठा होकर आए और डीजे बंद करने को कहा. इसके साथ ही टेम्पों के कांच तोड़ दिया और वहां मौजूद लोगों के साथ मारपीट की. वहीं टेम्पों की चाबी छीनकर उसका मोबाइल भी छीन लिया.

इस दौरान बीच-बचाव करने आए लोगों के साथ भी मारपीट की. वहीं जातिगत गालियां देकर अपमानित भी किया. इस मामले में प्रकाश गुर्जर ने मंगलवाड़ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि गांव के ही प्रकाश जटिया की बिन्दोली खत्म होने के बाद भी तेज आवाज में डीजे बजाया जा रहा था. इस दौरान उसने मना किया तो झगड़े पर उतारू हो गया. किशन जटिया, प्रकाश जटिया आदि ने उनके साथ मारपीट की.

पढ़ें अलवर : दावत में दाल बाटी चूरमा खाने से 150 से ज्यादा लोग हुए बीमार

इस मामले में पुलिस को सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. थाना प्रभारी चंद्रशेखर ने बताया कि जटिया परिवार की रिपोर्ट के साथ मौका स्थिति देखकर ध्वनि प्रदूषण अधिनियम के तहत तेज आवाज में डीजे बजाने के मामले में मामला दर्ज कर लिया है. इस मामले में डीजे का टेम्पों भी पुलिस ने जब्त किया है.

कलेक्ट्रेट पर किया धरना-प्रदर्शनः मंगलवाड़ थाना क्षेत्र में दलित परिवार की बिंदोली को दबंगों की ओर से रोकने और परिवार के साथ मारपीट के मामले में बैरवा समाज सहित विभिन्न दलित संगठनों की ओर से कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन में शामिल लोगों का आरोप था कि पुलिस आरोपियों की बजाए पीड़ित परिवारों के साथ आरोपियों जैसा बर्ताव कर रही है. पुलिस और प्रशासन के इस रवैये के खिलाफ दलित संगठनों में नाराजगी है. इस मामले में जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया.

चित्तौडग़ढ़. जिले के मंगलवाड़ थाना क्षेत्र में जटिया समाज की एक बिन्दोली को लेकर विवाद हो गया. गांव के दबंगों ने डीजे बंद कराते हुए परिवार के लोगों के साथ मारपीट कर दी और बिंदोली रोक दी. इसकी लिखित शिकायत मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची. उसके बाद पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में अगले दिन बिंदोली निकाली गई. फिलहाल इस विवाद में परस्पर तीन मामले दर्ज हुए है. जिसमें जटिया समाज के लोगों ने बिन्दोली का रास्ता रोककर तोडफ़ोड़ कर जातिगत अपमानित करने और दूसरे पक्ष ने तेज आवाज में डीजे बजाने के मामले में एफआईआर दी है. वहीं इसी मामले में पुलिस ने बिना अनुमति के डीजे बजाने को लेकर मामला दर्ज कर लिया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार रात 9 बजे मंगलवाड़ थाना क्षेत्र के गांव सारणपुरा में प्रकाश जटिया के घर में विवाह होने से दूल्हे की बिन्दोली निकाली जा रही थी. उसने अपनी रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि घर से बिन्दोली निकाले जाने पर रास्ते में गांव के ही प्रकाश गुर्जर, उदयलाल, देवीलाल, नारायण लाल आदि इकट्ठा होकर आए और डीजे बंद करने को कहा. इसके साथ ही टेम्पों के कांच तोड़ दिया और वहां मौजूद लोगों के साथ मारपीट की. वहीं टेम्पों की चाबी छीनकर उसका मोबाइल भी छीन लिया.

इस दौरान बीच-बचाव करने आए लोगों के साथ भी मारपीट की. वहीं जातिगत गालियां देकर अपमानित भी किया. इस मामले में प्रकाश गुर्जर ने मंगलवाड़ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि गांव के ही प्रकाश जटिया की बिन्दोली खत्म होने के बाद भी तेज आवाज में डीजे बजाया जा रहा था. इस दौरान उसने मना किया तो झगड़े पर उतारू हो गया. किशन जटिया, प्रकाश जटिया आदि ने उनके साथ मारपीट की.

पढ़ें अलवर : दावत में दाल बाटी चूरमा खाने से 150 से ज्यादा लोग हुए बीमार

इस मामले में पुलिस को सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. थाना प्रभारी चंद्रशेखर ने बताया कि जटिया परिवार की रिपोर्ट के साथ मौका स्थिति देखकर ध्वनि प्रदूषण अधिनियम के तहत तेज आवाज में डीजे बजाने के मामले में मामला दर्ज कर लिया है. इस मामले में डीजे का टेम्पों भी पुलिस ने जब्त किया है.

कलेक्ट्रेट पर किया धरना-प्रदर्शनः मंगलवाड़ थाना क्षेत्र में दलित परिवार की बिंदोली को दबंगों की ओर से रोकने और परिवार के साथ मारपीट के मामले में बैरवा समाज सहित विभिन्न दलित संगठनों की ओर से कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन में शामिल लोगों का आरोप था कि पुलिस आरोपियों की बजाए पीड़ित परिवारों के साथ आरोपियों जैसा बर्ताव कर रही है. पुलिस और प्रशासन के इस रवैये के खिलाफ दलित संगठनों में नाराजगी है. इस मामले में जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया.

Last Updated : May 24, 2023, 10:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.