चित्तौड़गढ़. पुलिस की डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम ने गुरुवार सुबह बेंगू थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए करीब 7 लाख रुपए का डोडा चूरा जब्त किया है. पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत यह कार्रवाई की गई है.
जिला विशेष टीम की ओर से देर रात में बेंगू थाना क्षेत्र मे बस्सी, फतेहपुर रोड पर नाकाबंदी की गई थी. इस दौरान अलसुबह एक संदिग्ध कार दिखाई दी, जिसमें दो व्यक्ति बैठे हुए थे. पुलिस टीम ने कार को रुकवाने का प्रयास किया तो चालक कार को तेज गति से भगाकर आरोली टोल की तरफ ले गया. इस पर पुलिस ने कार का पीछा किया तो बदमाश कार को आरोली टोल के आगे छोड़कर फरार हो गए. पुलिस ने कार की तलाशी ली. तलाशी के दौरान 12 प्लास्टिक कट्टों में भरा हुआ 225 किलोग्राम से अधिक डोडा चूरा मिला.
पढ़ेंः बाड़मेर में 10 लाख रुपए का अवैध डोडा चूरा जब्त, समदड़ी पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार
पुलिस ने डोडा चूरा और कार को जब्त कर लिया है. जब्त डोडा चूरा की कीमत करीब 7 लाख रुपए बताई जा रही है. पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर जांच कर रही है. इस कार्रवाई के दौरान जिला विशेष टीम प्रभारी पुलिस निरीक्षक भवानी सिंह राजावत, पुलिस निरीक्षक थाना प्रभारी भगवान लाल मेघवाल बेंगू , हेड कांस्टेबल भूपेंद्र सिंह, कांस्टेबल मुनेंद्र सिंह, राजदीप सिंह, अजय, दुर्गाराम, दिनेश आदि की विशेष भूमिका रही है.