ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ में कोविड-19 लैब तैयार, भीलवाड़ा से आई टीम ने किया निरीक्षण - कोरोना जांच लैब

चित्तौड़ढ़ के जिला अस्पताल में कोरोना जांच लैब की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. भीलवाड़ा से आई टीम ने मंगलवार रात को इस लैब का निरीक्षण किया है. साथ ही इसकी रिपोर्ट जोधपुर भेज दी गई है. अब जोधपुर से हरी झंडी मिलने के बाद लैब में कोरोना जांच शुरू हो जाएगी.

Chittorgarh news, Covid-19 lab, Medical team
चित्तौड़गढ़ में कोविड-19 लैब तैयार
author img

By

Published : Jul 8, 2020, 8:31 AM IST

चित्तौड़ढ़. जिले में कोरोना मरीजों और संभावितों की जांच रिपोर्ट जिले में ही उपलब्ध कराने के लिए कोरोना जांच लैब का उद्घाटन शीघ्र ही हो सकता है. भीलवाड़ा से आई टीम ने मंगलवार रात को इस लैब का निरीक्षण किया है. साथ ही निरीक्षण की रिपोर्ट जोधपुर भेज दी गई है. अब जोधपुर से हरी झंडी मिलने के बाद लैब में कोरोना जांच शुरू हो जाएगी.

चित्तौड़गढ़ में कोविड-19 लैब तैयार

जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय के पुराने अस्पताल भवन में शुरू होने वाली कोरोना जांच लैब की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. पहले संभवना थी कि बुधवार से इसे शुरू किया जा सकता है, लेकिन इस पर अभी भी संशय बना हुआ है. प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इस लैब का ऑनलाइन उद्घाटन कर सकते हैं. इसको लेकर भीलवाड़ा मेडिकल कॉलेज से टीम चितौड़गढ़ पहुंची.

यहां भीलवाड़ा से सैम्पल भी लाए गए हैं, जिनकी प्रायोगिक तौर पर जांच होगी. यहां के फोटो और वीडियो ऑल इंडिया मेडिकल इंस्टिट्यूट जोधपुर को भेजे जाएंगे. फोटो और वीडियो के आधार पर जोधपुर से इस लैब को प्रमाण पत्र दिया जाएगा और आईडी इश्यू की जाएगी. नव निर्मित लैब का मंगलवार रात जिला कलेक्टर चेतनराम देवड़ा, पूर्व विधायक सुरेंद्रसिंह जाड़ावत, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिनेश वैष्णव और प्रभारी डॉ. मीठालाल मीणा आदि ने चल रही तैयारियों का जायजा लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं.

यह भी पढ़ें- बूंदी में दुष्कर्म के बाद युवती को जिंदा जलाने वाला हैवान गिरफ्तार

वहीं भीलवाड़ा से आई टीम से चर्चा की और तैयारियों से अवगत कराया. उल्लेखनीय है कि पूर्व विधायक सुरेन्द्र सिंह जाड़ावत के अथक प्रयासों के चलते जिला मुख्यालय पर यह लैब शुरू हो पा रही है, जो कोविड संक्रमण रोकथाम की दिशा में कारगर कदम साबित होगी. इस लैब की शुरूआत के बाद जिले के कोरोना सैम्पल की मुख्यालय पर ही जांच हो जाएगी, जिससे रिपोर्ट भी जल्द ही प्राप्त होगी और संक्रमण को रोकने के लिए किए जाने वाले प्रयासों को तेजी से अमल में लाया जाएगा. निरीक्षण के दौरान नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा, आयुक्त दुर्गा कुमारी आदि भी मौजूद रहे.

चित्तौड़ढ़. जिले में कोरोना मरीजों और संभावितों की जांच रिपोर्ट जिले में ही उपलब्ध कराने के लिए कोरोना जांच लैब का उद्घाटन शीघ्र ही हो सकता है. भीलवाड़ा से आई टीम ने मंगलवार रात को इस लैब का निरीक्षण किया है. साथ ही निरीक्षण की रिपोर्ट जोधपुर भेज दी गई है. अब जोधपुर से हरी झंडी मिलने के बाद लैब में कोरोना जांच शुरू हो जाएगी.

चित्तौड़गढ़ में कोविड-19 लैब तैयार

जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय के पुराने अस्पताल भवन में शुरू होने वाली कोरोना जांच लैब की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. पहले संभवना थी कि बुधवार से इसे शुरू किया जा सकता है, लेकिन इस पर अभी भी संशय बना हुआ है. प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इस लैब का ऑनलाइन उद्घाटन कर सकते हैं. इसको लेकर भीलवाड़ा मेडिकल कॉलेज से टीम चितौड़गढ़ पहुंची.

यहां भीलवाड़ा से सैम्पल भी लाए गए हैं, जिनकी प्रायोगिक तौर पर जांच होगी. यहां के फोटो और वीडियो ऑल इंडिया मेडिकल इंस्टिट्यूट जोधपुर को भेजे जाएंगे. फोटो और वीडियो के आधार पर जोधपुर से इस लैब को प्रमाण पत्र दिया जाएगा और आईडी इश्यू की जाएगी. नव निर्मित लैब का मंगलवार रात जिला कलेक्टर चेतनराम देवड़ा, पूर्व विधायक सुरेंद्रसिंह जाड़ावत, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिनेश वैष्णव और प्रभारी डॉ. मीठालाल मीणा आदि ने चल रही तैयारियों का जायजा लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं.

यह भी पढ़ें- बूंदी में दुष्कर्म के बाद युवती को जिंदा जलाने वाला हैवान गिरफ्तार

वहीं भीलवाड़ा से आई टीम से चर्चा की और तैयारियों से अवगत कराया. उल्लेखनीय है कि पूर्व विधायक सुरेन्द्र सिंह जाड़ावत के अथक प्रयासों के चलते जिला मुख्यालय पर यह लैब शुरू हो पा रही है, जो कोविड संक्रमण रोकथाम की दिशा में कारगर कदम साबित होगी. इस लैब की शुरूआत के बाद जिले के कोरोना सैम्पल की मुख्यालय पर ही जांच हो जाएगी, जिससे रिपोर्ट भी जल्द ही प्राप्त होगी और संक्रमण को रोकने के लिए किए जाने वाले प्रयासों को तेजी से अमल में लाया जाएगा. निरीक्षण के दौरान नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा, आयुक्त दुर्गा कुमारी आदि भी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.