चित्तौड़गढ़. मंगलवाड़ इलाके में पत्नी का इलाज कराकर लौट रहे बाइक सवार को गत रात्रि कार ने टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में दोनों ही गंभीर घायल हो गए, जिन्हें उदयपुर रेफर किया गया. गुरूवार को उपचार के दौरान पति की मौत हो गई. इससे आक्रोशित होकर ग्रामीणों ने आज दोपहर उदयपुर राजमार्ग पर जाम लगा दिया.
थाना प्रभारी चंद्रशेखर के अनुसार पालखेड़ी निवासी भीमराज कुलमी कल शाम अपनी पत्नी का उपचार कराने के लिए मंगलवाड़ गया था. वहां से बाइक पर लौटते वक्त गांव के पास हाइवे पर पीछे से आ रही कार ने उन्हें चपेट में ले लिया. इस दुर्घटना में दोनों ही पति-पत्नी बुरी तरह से जख्मी हो गए. यह देखकर आसपास के लोग दौड़ आए व घायलों को तुरंत मंगलवाड़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया.
पढ़ेंः ट्रैक्टर पलटने से उपसरपंच पति की मौत, खेतों की जुताई करते समय हुआ हादसा
प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को उदयपुर रेफर कर दिया गया. जहां आज भीमराज ने दम तोड़ दिया, जबकि पत्नी का उपचार चल रहा है. उसकी हालत भी गंभीर बताई गई है. दुर्घटना के बाद चालक कार छोड़ कर मौके से भाग गया. सूचना पर मंगलवाड़ थाना पुलिस पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व बाद में घटनास्थल पर पहुंची व मौके से कार थाने ले गए. कार चालक के खिलाफ दुर्घटना करने का मामला दर्ज कर लिया गया है.
पढ़ेंः Road Accident in Barmer: शादी के 6 दिन बाद सड़क हादसे में युवक की मौत
आक्रोशित ग्रामीणों ने लगाया जामः दुर्घटना के बाद जैसे ही भीमराज के मौत की खबर गांव में पहुची, ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर जाम लगा दिया. बड़ी संख्या में महिलाएं व पुरुष नेशनल हाइवे पर बैठ गए. जिससे नेशनल हाइवे बंद हो गया व सड़क पर वाहनों की लंबी कतारे लग गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझाइश कर रोड को सुचारू करवाया. ग्रामीणों का कहना है कि लंबे समय से अंडरब्रिज की मांग की जा रही है, लेकिन सरकार ने अब तक सुनवाई नहीं की. इसके चलते गांव के लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं.