चित्तौड़गढ़. जिले में शनिवार देर रात एक महिला पार्षद की विषाक्त पदार्थ खाने से मौत हो गई. करीब 8 घंटे तक मौत से संघर्ष करते हुए उन्होंने जिला चिकित्सालय की गहन चिकित्सा इकाई में दम तोड़ दिया. इस बीच बड़ी संख्या में परिजनों सहित उनके समर्थक हॉस्पिटल पहुंचे. मामले की सूचना पर सदर पुलिस (Councilor Deepti Menaria died in Chittorgarh) भी मौके पर पहुंची.
शहर के मधुबन क्षेत्र से पार्षद दीप्ति पत्नी मनोहर मेनारिया ने शनिवार (4 जून 2022) दोपहर विषाक्त पदार्थ खा लिया, जिसके बाद उनको अचेत हालत में हॉस्पिटल लाया गया. चिकित्सकों ने जहरीले पदार्थ के सेवन की पुष्टि करने के बाद मामले की सूचना पर पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस भी अस्पताल पहुंच गई. पुलिस की पूछताछ में महिला पार्षद ने बताया कि उसकी यह हालत किसी चीज को खाने से हुई है. लेकिन हालत गंभीर होने की वजह से वह पूरी बात बता नही पाई. जिसके कारण मामले का पूरी तरीके से (councilor Deepti Menaria died in Chittorgarh) खुलासा नहीं हो सका.
पढ़ें. महिला पार्षद ने खाया विषाक्त पदार्थ, हालत नाजुक
देर रात वार्ड 28 की पार्षद दीप्ति मेनारिया ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. मौत की खबर मिलते ही कांग्रेस कार्यकर्ता सहित उनके समर्थकों की अस्पताल में भीड़ एकत्रित हो गई. वहीं पुलिस ने मृतका के पीहर पक्ष को भी सूचना दी. जिनके आने के बाद ही पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. मौत की वजह को लेकर अब तक कोई बात सामने नहीं आ पाई है.