चित्तौड़गढ़. जिले की बेगूं नगरपालिका क्षेत्र में एक साथ कोरोना संक्रमण के चार मामले सामने आए है. प्रशासन ने इन लोगों की कोरोना जांच करवाई थी. यह सभी मुम्बई से आए थे और मूलतः बेगूं के रहने वाले होने के कारण प्रशासन ने इन्हें आइसोलेट कर रखा था.
ऐसे में बेगूं नगर में संक्रमण का खतरा नहीं है. वहीं चार नए संक्रमित सामने आने के बाद अब जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 174 हो गई है. जानकारी के अनुसार बेगूं नगरपालिका क्षेत्र में रहने वाले लोगों की मंगलवार को प्राप्त जांच रिपोर्ट में चार व्यक्ति पॉजिटिव आए हैं. इनका बीते 25 मई को नमूना लेकर जांच के लिए भेजा गया था.
पढ़ेंः सोशल डिस्टेंस के साथ पटरी पर आया पाली का कपड़ा उद्योग
जानकारी मिली है कि यह चारों ही व्यक्ति 21 मई को मुंबई से बेगूं आए थे. बाहर से आने के साथ ही इन सभी को देवनारायण छात्रावास बेगूं पर बनाए एकांतवास पर रखा गया था. जानकारी मिली है कि इनके साथ ही मुंबई से आया एक भीलवाड़ा का व्यक्ति भी था. इसकी भीलवाड़ा में कोरोना जांच करवाई थी. जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इसकी जानकारी चितौड़गढ़ जिला प्रशासन को मिली है.
इस पर प्रशासन द्वारा इन चारों की भी जांच कराई गई है. जिला कलेक्टर चेतनराम देवड़ा ने बताया कि यह चारों किसी के संपर्क में नहीं आए हैं. मुम्बई से आने के बाद बेगूं छात्रावास में ही थे. ऐसे में इनसे संक्रमण की आशंका नहीं है. वर्तमान में ये चारों जिला चिकित्सालय चित्तौड़गढ़ में भर्ती हैं.
पढ़ेंः घटता पानी, जूझते लोग और प्रशासन के दावों के बीच हांफता हैंडपंप...कुछ ऐसी ही है आदिवासियों की जिंदगी
संक्रमितों में एक ही परिवार की दो महिलाएं, एक युवक और एक 12 वर्षीय बालिका शामिल है. उक्त मामले को लेकर मंगलवार दोपहर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. इंद्रजीत सिंह ने बेगूं पहुंचकर उपखंड अधिकारी कैलाशचंद्र गुर्जर, उप पुलिस अधीक्षक ऋषिकेश मीणा, ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. ललित धाकड़, बेगूं चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर नरेंद्र शर्मा, बेगूं थानाधिकारी कुशाल सिंह के साथ आवश्यक बैठक की.