चित्तौड़गढ़. क्रय विक्रय सहकारी समिति के चेयरमैन पद के लिए मंगलवार को हुए चुनाव में भाजपा के प्रवीण सिंह राठौड़ निर्विरोध निर्वाचित घोषित हो गए. इस चुनाव में कांग्रेस ने अपना कोई उम्मीदवार खड़ा नहीं किया.
विधायक चंद्रभान सिंह आक्या भी सहकारी समिति पहुंचे और राठौड़ को जीत की बधाई दी. इस मौके पर राठौड़ ने किसानों सहित समिति के हित में काम करने का आश्वासन दिया. चित्तौड़गढ़ क्रय विक्रय सहकारी समिति के 12 सदस्यों की निर्वाचन प्रक्रिया गत 27 मार्च से शुरू हुई थी. इस दौरान 10 निर्विरोध निर्वाचित हुए. जिनमें अधिकांश भाजपा समर्थित उम्मीदवार थे. जबकि एक अनुसूचित जाति और एक अन्य समिति सदस्य का पद रिक्त रह गया.
पढ़ेंः कोर्ट के आदेश के बाद रामगढ़ नगर पालिका की चेयरमैन बनीं शकुंतला सैनी, कांग्रेस पर साधा निशाना
अध्यक्ष पद के लिए प्रवीण सिंह राठौड़ और उपाध्यक्ष के लिए रामेश्वर लाल धाकड़ द्वारा आज समिति परिसर में निर्वाचन अधिकारी सौरभ शर्मा के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया गया. कांग्रेस के पास बहुमत नहीं था. ऐसे में पार्टी द्वारा कोई उम्मीदवार मैदान में नहीं उतारा गया. इसके चलते निर्धारित समय तक दोनों ही प्रत्याशियों के अलावा और कोई अन्य नामांकन पत्र नहीं आया. जैसे ही नामांकन पत्र दाखिल करने की समय सीमा खत्म हुई. राठौड़ की अध्यक्ष पद के लिए ताजपोशी कर दी गई. जबकि धाकड़ उपाध्यक्ष निर्वाचित किए गए.
पढ़ेंः बेगू में कांग्रेस का महिला पर दांव, कपासन में निर्दलीय पर रखा हाथ
इस प्रकार रहे प्रबंध कार्यकारिणी के सदस्यः सहकारी समिति के सदस्यों की चुनाव प्रक्रिया खत्म होने के बाद अध्यक्ष पद के चुनाव कराए गए. सदस्यों में कमल सिंह, रामेश्वर लाल, महिपाल सिंह, किशन लाल, लेहरु लाल, प्रवीण सिंह, तुलसी बाई, देऊ बाई और गंगाराम भील भी निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए. जिनमें से छह ग्राम सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष हैं. चार अन्य सहकारी समितियों से निर्वाचित होकर समिति डायरेक्टर चुने गए. हालांकि एक पद अनुसूचित जाति और एक अन्य समिति सदस्य का पद रिक्त रह गया.
पढ़ेंः मदरसा बोर्ड के सदस्यों की हो गई नियुक्तियां, चेयरमैन पद अब भी खाली, बच्चों की तालीम पर पड़ रहा असर
विधायक के निकट माने जाते हैं राठौड़ः भाजपा जिला कार्यकारिणी सदस्य अनंत समदानी द्वारा चुनाव प्रक्रिया के दौरान हंगामे को लेकर बोर्ड डायरेक्टर चुनाव सुर्खियों में आ गए थे. समदानी द्वारा मतदाता सूची पर सवाल खड़े किए गए और समिति कक्ष में धरने पर बैठ गए. इसे लेकर जनरल मैनेजर द्वारा कोतवाली में उनके खिलाफ राजकार्य में बाधा का मामला भी दर्ज कराया गया. समदानी का मुख्य टारगेट विधायक समर्थक थे. इसके बावजूद विधायक चंद्रभान सिंह आक्या के अति निकट लोगों में शुमार प्रवीण सिंह राठौड़ चेयरमैन पद पर चुन लिए गए.
डूंगरपुर में भी निर्विरोध जीतः डूंगरपुर की क्रय विक्रय सहकारी समिति के संचालक मंडल के सदस्यों के कल हुए चुनाव के बाद मंगलवार को अध्यक्ष पद पर रतनपाल पाटीदार व उपाध्यक्ष पद पर जयंतीलाल कलासुआ को निर्विरोध चुना गया. समिति के कल हुए संचालक मंडल के चुनाव में 11 में से 7 सदस्य कांग्रेस समर्थित जीते थे. वहीं 4 भाजपा समर्थित सदस्यों ने जीत दर्ज की थी. नामांकन के तय समय तक भाजपा समर्थित एक भी सदस्य समिति कार्यालय नहीं पहुंचा. आवेदन नहीं आने से चुनाव अधिकारी नरेंद्रसिंह देवल ने कांग्रेस के रतनलाल पाटीदार को डूंगरपुर क्रय विक्रय सहकारी समिति का अध्यक्ष एवं जयंतीलाल कलासुआ को उपाध्यक्ष घोषित किया.