चितौड़गढ़. मेवाड़ के सुप्रसिद्ध कृष्णधाम श्री सांवलियाजी मंदिर मंडल (Shri Sanwaliya Seth Mandir Chittorgarh) में प्लेसमेंट एजेंसी के मार्फत संविदा पर कार्यरत कर्मचारियों की हड़ताल रविवार को समाप्त हो गई. ऐसे में अब मंदिर से जुड़ी विभिन्न व्यवस्थाओं के पटरी पर आने की उम्मीद है. वहीं हड़ताल समाप्त होने के बाद मंदिर प्रशासन ने भी राहत की सांस ली है.
जानकारी में सामने आया कि गत बुधवार से ही श्री सांवलिया जी मंदिर मंडल में प्लेसमेंट एजेंसी के मार्फत संविदा पर कार्यरत कर्मचारियों ने संविदा कार्मिकों के माह जुलाई से अक्टूबर 2021 तक अवैध रूप से काटे गए वेतन की राशि खातों में जमा कराई जाने, मंदिर बोर्ड द्वारा 200 कार्मिकों को मंदिर संविदा में नियुक्ति प्रदान की जाने, पूर्व का बकाया पीएफ अंशदान कार्मिकों के खाते में जमा कराने, कार्मिकों के वेतन में सम्मानजनक बढ़ोतरी (40 से 50 प्रतिशत) की जाने व प्रतिमाह का वेतन माह की 7 तारीख तक खाते में जमा कराई जाने की मांग की थी.
कार्मिकों का कहना था कि इन सब समस्याओं की जड़ केवल ठेका प्रथा है. इसलिए इस ठेका प्रथा की जड़ को ही सम्माप्त कर मन्दिर संविदा में नियुक्ति प्रदान की जाए व शेष कार्मिकों को भी मन्दिर संविदा में नियुक्ति संबंधी प्रस्ताव पारित किया जाए. इस व्यवस्था से मंदिर के करीब 12 लाख का टैक्स व सर्विस चार्ज की भी बचत होगी. इन सभी मांगों के निराकरण को लेकर गत बुधवार को संविदाकर्मी अनिश्चितकाल के लिए श्री सांवलिया सेठ मंदिर के सिंहद्वार के पास हड़ताल व धरना पर बैठ गए.
इस हड़ताल को समाप्त करवाने के लिए श्री सांवलियाजी मंदिर मंडल प्रशासन तथा संविदा कर्मचारियों के बीच गत 2 दिन पूर्व सहमति वार्ता हुई थी. वार्ता में प्लेसमेंट एजेंसी के संवेदक के द्वारा जमा अमानत राशि को जप्त कर संवेदक के विरुद्ध पुलिस में मामला दर्ज करवा कर कर्मचारियों के काटे गए वेतन को पुनः कर्मचारियों के खाते में जमा करवाना, कर्मचारियों के बकाया पीएफ राशि को जमा करवाना, आगामी अप्रैल 2022 से सभी संविदा कर्मचारियों के प्रति माह 2000 रुपए तनख्वाह में वृद्धि करना तथा 200 संविदा कर्मचारियों को प्लेसमेंट एजेंसी से हटा कर श्री सांवलियाजी मंदिर मंडल की संविदा में रखने के लिए आगामी बोर्ड बैठक में चर्चा कर प्रस्ताव लेना आदि पर मंदिर मंडल के द्वारा सहमति जताई गई. लेकिन संविदा कर्मचारियों ने सहमति नहीं जताते हुए हड़ताल जारी रखी.
रविवार को श्री सांवलियाजी मंदिर मंडल कार्यालय में फिर वार्ता हुई. इसमें संविदा कर्मचारियों के द्वारा पूर्व की सहमति वार्ता में मंदिर प्रशासन के द्वारा सहमत किए गए बिंदुओं पर अपनी सहमति देते हुए हड़ताल को समाप्त करने की घोषणा की गई. रविवार को हुई वार्ता में श्री सांवलियाजी मंदिर मंडल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी व चित्तौड़गढ़ अतिरिक्त जिला कलक्टर रतन कुमार स्वामी, श्री सांवलियाजी मंदिर मंडल बोर्ड के अध्यक्ष कन्हैयादास वैष्णव, बोर्ड सदस्य भैरुलाल सोनी, प्रशासनिक अधिकारी कैलाशचंद्र दाधीच, केशियर नंदकिशोर टेलर, मंदिर प्रभारी राजेंद्र शर्मा, संस्थापन प्रभारी लेहरीलाल गाडरी, संविदा कर्मचारी संघ के अध्यक्ष संजय कुमार मण्डोवरा, संविदा कर्मचारी छोटू भट्ट, श्रवण कुमार शर्मा, नवीन तिवारी, देशबंधु तिवारी, रमेश मेघवाल सहित मंदिर मंडल के संविदा कर्मचारी मौजूद थे.