ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय से हटाए सचिन पायलट के पोस्टर

प्रदेश के सियासी संकट के चलते चित्तौड़गढ़ में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय से सचिन पायलट के पोस्टर उतार दिए हैं. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सचिन पायलट के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.

Chittorgarh Congress News, Sachin Pilot
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय से हटाए सचिन पायलट के पोस्टर
author img

By

Published : Jul 13, 2020, 8:46 PM IST

चित्तौड़गढ़. पीसीसी चीफ सचिन पायलट की बगावत का असर चित्तौड़गढ़ में भी देखने को मिला है. कांग्रेस के आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने सोमवार दोपहर जिला कांग्रेस कार्यालय में लगे सचिन पायलट के पोस्टर फाड़ दिए. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पायलट के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.

जानकारी के अनुसार प्रदेश में पिछले 2 दिनों से चल रहे घमासान के बाद सचिन पायलट के बगावत की खबर के चलते पूरे राजस्थान में हड़कंप मचा है. वहीं चितौड़गढ़ भी अछूता नहीं है. चितौड़गढ़ में भी चर्चाओं का दौर जारी है. इन सब के बीच चितौड़गढ़ के रेलवे स्टेशन मार्ग स्थित राजीव भवन पर कुछ कांग्रेस कार्यकर्ता पूर्व जिला महामंत्री दीपक पटवारी के नेतृत्व में पहुंचे और सचिन पायलट के पोस्टर फाड़ डाले.

पढ़ें- Rajasthan Political Crisis: कांग्रेस ने की विधायकों की बाड़ेबंदी, CM गहलोत भी बस में रहे मौजूद

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सचिन पायलट के खिलाफ नारेबाजी भी की. प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आरोप है कि कांग्रेस ने सचिन पायलट को पहचान दी है. यहां तक कि प्रदेश अध्यक्ष बनाया. उसके बावजूद भी वे अपनी ही पार्टी से बगावत पर उतारू हो गए. कांग्रेस मजबूत है और मजबूत रहेगी. उन्होंने कहा कि सचिन पायलट ने जो बगावत की है, उससे कांग्रेस कार्यकर्ता आहत हैं.

जयपुर में NSUI पायलट के समर्थन में उतरी

राजस्थान में सियासी संकट का दौर जारी है. इस बीच सोमवार सुबह PCC मुख्यालय से पायलट के बैनर-पोस्टर्स हटा दिए गए थे. इससे नाराज कांग्रेस के युवा संगठन NSUI के कार्यकर्ताओं ने शाम होते-होते सचिन पालयट के पोस्टर्स एक बार फिर से कांग्रेस मुख्यालय के बाहर लगा दिए हैं. एनएसयूआई कार्यकर्ताओं का कहना है कि सोमवार सुबह कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सचिन पायलट के पोस्टरों को होर्डिंग सहित जड़ से उखाड़ दिया गया था, लेकिन पीसीसी चीफ की कुर्सी पर नाम अभी भी सचिन पायलट का लगा है.

चित्तौड़गढ़. पीसीसी चीफ सचिन पायलट की बगावत का असर चित्तौड़गढ़ में भी देखने को मिला है. कांग्रेस के आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने सोमवार दोपहर जिला कांग्रेस कार्यालय में लगे सचिन पायलट के पोस्टर फाड़ दिए. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पायलट के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.

जानकारी के अनुसार प्रदेश में पिछले 2 दिनों से चल रहे घमासान के बाद सचिन पायलट के बगावत की खबर के चलते पूरे राजस्थान में हड़कंप मचा है. वहीं चितौड़गढ़ भी अछूता नहीं है. चितौड़गढ़ में भी चर्चाओं का दौर जारी है. इन सब के बीच चितौड़गढ़ के रेलवे स्टेशन मार्ग स्थित राजीव भवन पर कुछ कांग्रेस कार्यकर्ता पूर्व जिला महामंत्री दीपक पटवारी के नेतृत्व में पहुंचे और सचिन पायलट के पोस्टर फाड़ डाले.

पढ़ें- Rajasthan Political Crisis: कांग्रेस ने की विधायकों की बाड़ेबंदी, CM गहलोत भी बस में रहे मौजूद

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सचिन पायलट के खिलाफ नारेबाजी भी की. प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आरोप है कि कांग्रेस ने सचिन पायलट को पहचान दी है. यहां तक कि प्रदेश अध्यक्ष बनाया. उसके बावजूद भी वे अपनी ही पार्टी से बगावत पर उतारू हो गए. कांग्रेस मजबूत है और मजबूत रहेगी. उन्होंने कहा कि सचिन पायलट ने जो बगावत की है, उससे कांग्रेस कार्यकर्ता आहत हैं.

जयपुर में NSUI पायलट के समर्थन में उतरी

राजस्थान में सियासी संकट का दौर जारी है. इस बीच सोमवार सुबह PCC मुख्यालय से पायलट के बैनर-पोस्टर्स हटा दिए गए थे. इससे नाराज कांग्रेस के युवा संगठन NSUI के कार्यकर्ताओं ने शाम होते-होते सचिन पालयट के पोस्टर्स एक बार फिर से कांग्रेस मुख्यालय के बाहर लगा दिए हैं. एनएसयूआई कार्यकर्ताओं का कहना है कि सोमवार सुबह कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सचिन पायलट के पोस्टरों को होर्डिंग सहित जड़ से उखाड़ दिया गया था, लेकिन पीसीसी चीफ की कुर्सी पर नाम अभी भी सचिन पायलट का लगा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.