चित्तौड़गढ़. नई दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में चित्तौड़गढ़ जिले के मातृकुंडिया में किसान सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. यहां एक बड़ी सभा आयोजित होगी, जिसे लेकर अभी से तैयारियां शुरू कर दी गई है. किसान सम्मेलन को प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के अलावा प्रदेश प्रभारी अजय माकन, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा संबोधित करेंगे. इस किसान सम्मेलन में करीब 50 हजार लोगों की भीड़ का लक्ष्य दिए जाने की जानकारी सामने आई है.
जानकारी के अनुसार देश की राजधानी नई दिल्ली किसान आंदोलन का केंद्र बना हुआ है. वहीं कांग्रेस की ओर से भी विभिन्न स्थानों पर प्रदर्शन किया जा रहा है. इसी क्रम में चित्तौड़गढ़ जिले में भी उपखंड मुख्यालय से लेकर जिला मुख्यालय तक प्रदर्शन हो चुके हैं. वहीं अब चित्तौड़गढ़ जिले में कांग्रेस इसे वृहद स्वरूप देने का प्रयास कर रही है. इसी के तहत चित्तौड़गढ़ जिले के कपासन विधानसभा क्षेत्र में आने वाले मेवाड़ के हरिद्वार के नाम से प्रसिद्ध मातृकुंडिया में 27 फरवरी को किसान सम्मेलन का आयोजन होगा. इसमें करीब 50 हजार लोगों की भीड़ जुटाने का लक्ष्य रखा गया है.
जानकारी मिली है कि इस किसान सम्मेलन को प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अजय माकन, राजस्थान कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सहित प्रदेश के अन्य मंत्री संबोधित करेंगे. यहां किसान सम्मेलन के आयोजन का जिम्मा चित्तौड़गढ़ जिले से निंबाहेड़ा विधायक एवं प्रदेश के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना सहित अन्य नेताओं को दिया गया है. इस सम्मेलन के जरिए कांग्रेस का चित्तौड़गढ़ जिले में भी भीड़ जुटाने को लेकर शक्ति प्रदर्शन होगा.
पढ़ें- दौसा: कृषि कानूनों के विरोध में कांग्रेस विधायकों ने निकाला पैदल मार्च
इस संबंध में प्रदेश के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने कहा है कि कल ही किसान सम्मेलन को लेकर कार्यक्रम आयोजित करने का प्रदेश कांग्रेस से निर्देश मिले हैं. इसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं. किसान सम्मेलन में अच्छी भीड़ जुटाएंगे. वहीं मातृकुंडिया में सभा कहां आयोजित की जाएगी, इसको लेकर स्थान का चयन किया जा रहा है. मौके पर जाकर निरीक्षण करेंगे. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार गहलोत चित्तौड़गढ़ जिले में आ रहे हैं. ऐसे में अच्छा आयोजन किया जाएगा.
तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना
किसान आन्दोलन के समर्थन में मेवाड़ के हरिद्वार कहे जाने वाले मातृकुण्डिया में 27 फरवरी को आयोजित होने वाले विशाल किसान सम्मेलन की तैयारियों का जायजा लेने के लिए प्रदेश के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना व एआईसीसी सदस्य एवं पूर्व विधायक सुरेन्द्र सिंह जाडावत ने शनिवार अपरान्ह मातृकुंडिया का दौरा कर किसान सम्मेलन की रूपरेखा तैयार की. इस सम्मेलन में 4 जिलों के किसान व कांग्रेस नेता भाग लेंगे.