ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़: चार सीटों पर सिमटी कांग्रेस ने उप जिला प्रमुख के लिए नहीं भरा नामंकन, दोनों ही पदों पर भाजपा ने मारी बाजी - Process Panchayat Election

चित्तौड़गढ़ में जिला प्रमुख के बाद शुक्रवार को उप जिला प्रमुख और उप प्रधान के निर्वाचन की प्रक्रिया हुई. दोनों ही पदों पर भाजपा प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. वहीं जिला परिषद में केवल चार सीट लाने वाली कांग्रेस ने नामांकन ही नहीं भरा.

nominations for deputy pradhan, deputy pradhan in Chittorgarh, पंचायत चुनाव 2020, Panchayat Election 2020, Process Panchayat Election, election of deputy head
चार सीटों पर सिमटी कांग्रेस ने उप जिला प्रमुख के लिए नहीं भरा नामंकन
author img

By

Published : Dec 11, 2020, 5:26 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिले में गुरुवार को पंचायती राज चुनाव की अंतिम प्रक्रिया में उप जिला प्रमुख और उपप्रधान पद के लिए निर्वाचन के प्रक्रिया हुई. इसमें चित्तौड़गढ़ उप जिला प्रमुख पद के लिए भाजपा की तरफ से भूपेंद्र सिंह बडोली और उप प्रधान के लिए पप्पू बाई जाट अपने अपने नामांकन दाखिल किए. वहीं नामांकन दाखिल करने कि तय समय सीमा समाप्त होने तक कांग्रेस की तरफ से दोनों ही पदों के लिए कोई भी नामांकन दाखिल नहीं किया गया.

चार सीटों पर सिमटी कांग्रेस ने उप जिला प्रमुख के लिए नहीं भरा नामंकन

ऐसे में जिला निर्वाचन अधिकारी केके शर्मा ने उप जिला प्रमुख पद पर भूपेंद्र सिंह बडोली के निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा की. वहीं चित्तौड़गढ़ उपखंड अधिकारी श्यामसुंदर बिश्नोई ने उपप्रधान पद के लिए भाजपा की तरफ से पप्पूबाई जाट को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया. जिला प्रमुख और उप जिला प्रमुख एवं प्रधान और उपप्रधान के पद पर भाजपा के प्रत्याशियों के निर्विरोध निर्वाचन के बाद भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल देखा गया.

ये भी पढ़ें: जेके लोन अस्पताल: नवजात बच्चों की मौत के मामले में चिकित्सा मंत्री ने गठित की जांच कमेटी, तीन दिन में सौंपेगी रिपोर्ट

निर्वाचन के बाद नव निर्वाचित उप जिला प्रमुख भूपेंद्र सिंह बडोली ने कहा कि बीते दो वर्षों में कांग्रेस के शासन में ग्रामीण क्षेत्र का विकास ठप हो गया था. ऐसे में उनकी प्राथमिकता है कि वह गांव के विकास को गति देंगे. उन्होंने कहा कि उन्हें जिले के सभी क्षेत्रों में काम करने की आवश्यकता है. लेकिन दो क्षेत्र ऐसे हैं, जहां कांग्रेस के विधायक हैं और विकास पूरी तरह रुका हुवा है. उस क्षेत्र में प्राथमिकता से कार्य करने की कोशिश करेंगे.

सवाईमाधोपुर मतदान को लेकर उत्साह...

सवाईमाधोपुर जिले में नगर निकाय चुनावों को लेकर मतदान प्रक्रिया जारी है. जिला निर्वाचन विभाग द्वारा कोरोना संक्रमण को देखते हुवे पोलिंग बूथों पर माकूल व्यवस्था की गई है. बिना मॉस्क के किसी भी मतदाता को पोलिंग बूथ में प्रवेश नही दिया जा रहा है. वहीं पोलिंग बूथ पर कोविड़ एडवाइजरी की सख्ती से पालना की जा रही है.

ये भी पढ़ें: गहलोत सरकार से समर्थन वापस लेने की तैयारी में बीटीपी, कहा- कांग्रेस ने धोखा दिया

जानकारी के अनुसार सवाईमाधोपुर जिले की दो निकाय में मतदान जारी है. सुबह यहां 8 बजे से मतदान शुरू हो गया था, लेकिन अब मतदाताओं की लंबी कतारें देखने को मिल रही है. वहीं पोलिंग बूथ पर सेनेटाइजर व मॉस्क के साथ ही थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था की गई है. पोलिंग बूथ पर दो गज की दूरी पर गोले बनाए गए है. सेनेटाइजेशन व थर्मल स्क्रीनिंग के लिए आंगनबाड़ी कर्मिकाओं की ड्यूटी लगाई गई है. मतदान केंद्रों पर युवा मतदाताओं के साथ ही महिला एंव बुजुर्ग मतदाता भी पूरे जोश के साथ शहर की सरकार चुनने के लिए मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं. फिलहाल मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से चल रही है.

चित्तौड़गढ़. जिले में गुरुवार को पंचायती राज चुनाव की अंतिम प्रक्रिया में उप जिला प्रमुख और उपप्रधान पद के लिए निर्वाचन के प्रक्रिया हुई. इसमें चित्तौड़गढ़ उप जिला प्रमुख पद के लिए भाजपा की तरफ से भूपेंद्र सिंह बडोली और उप प्रधान के लिए पप्पू बाई जाट अपने अपने नामांकन दाखिल किए. वहीं नामांकन दाखिल करने कि तय समय सीमा समाप्त होने तक कांग्रेस की तरफ से दोनों ही पदों के लिए कोई भी नामांकन दाखिल नहीं किया गया.

चार सीटों पर सिमटी कांग्रेस ने उप जिला प्रमुख के लिए नहीं भरा नामंकन

ऐसे में जिला निर्वाचन अधिकारी केके शर्मा ने उप जिला प्रमुख पद पर भूपेंद्र सिंह बडोली के निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा की. वहीं चित्तौड़गढ़ उपखंड अधिकारी श्यामसुंदर बिश्नोई ने उपप्रधान पद के लिए भाजपा की तरफ से पप्पूबाई जाट को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया. जिला प्रमुख और उप जिला प्रमुख एवं प्रधान और उपप्रधान के पद पर भाजपा के प्रत्याशियों के निर्विरोध निर्वाचन के बाद भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल देखा गया.

ये भी पढ़ें: जेके लोन अस्पताल: नवजात बच्चों की मौत के मामले में चिकित्सा मंत्री ने गठित की जांच कमेटी, तीन दिन में सौंपेगी रिपोर्ट

निर्वाचन के बाद नव निर्वाचित उप जिला प्रमुख भूपेंद्र सिंह बडोली ने कहा कि बीते दो वर्षों में कांग्रेस के शासन में ग्रामीण क्षेत्र का विकास ठप हो गया था. ऐसे में उनकी प्राथमिकता है कि वह गांव के विकास को गति देंगे. उन्होंने कहा कि उन्हें जिले के सभी क्षेत्रों में काम करने की आवश्यकता है. लेकिन दो क्षेत्र ऐसे हैं, जहां कांग्रेस के विधायक हैं और विकास पूरी तरह रुका हुवा है. उस क्षेत्र में प्राथमिकता से कार्य करने की कोशिश करेंगे.

सवाईमाधोपुर मतदान को लेकर उत्साह...

सवाईमाधोपुर जिले में नगर निकाय चुनावों को लेकर मतदान प्रक्रिया जारी है. जिला निर्वाचन विभाग द्वारा कोरोना संक्रमण को देखते हुवे पोलिंग बूथों पर माकूल व्यवस्था की गई है. बिना मॉस्क के किसी भी मतदाता को पोलिंग बूथ में प्रवेश नही दिया जा रहा है. वहीं पोलिंग बूथ पर कोविड़ एडवाइजरी की सख्ती से पालना की जा रही है.

ये भी पढ़ें: गहलोत सरकार से समर्थन वापस लेने की तैयारी में बीटीपी, कहा- कांग्रेस ने धोखा दिया

जानकारी के अनुसार सवाईमाधोपुर जिले की दो निकाय में मतदान जारी है. सुबह यहां 8 बजे से मतदान शुरू हो गया था, लेकिन अब मतदाताओं की लंबी कतारें देखने को मिल रही है. वहीं पोलिंग बूथ पर सेनेटाइजर व मॉस्क के साथ ही थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था की गई है. पोलिंग बूथ पर दो गज की दूरी पर गोले बनाए गए है. सेनेटाइजेशन व थर्मल स्क्रीनिंग के लिए आंगनबाड़ी कर्मिकाओं की ड्यूटी लगाई गई है. मतदान केंद्रों पर युवा मतदाताओं के साथ ही महिला एंव बुजुर्ग मतदाता भी पूरे जोश के साथ शहर की सरकार चुनने के लिए मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं. फिलहाल मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से चल रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.