चित्तौड़गढ़. जिले में देश के सबसे बड़े कोविड-19 वैक्सीनेशन अभियान के प्रथम चरण की शुरुआत शनिवार को चार सेंटरों पर एक साथ हो रही है. इसके लिए चिकित्सा विभाग ने सभी तैयारियां पूर्ण कर ली है. वैक्सीनेशन कार्यक्रम के लिए जिला कलेक्टर के.के शर्मा जिला मुख्यालय स्थित जीएनएम ट्रेनिंग सेंटर पहुंचे और तैयारियों का जायजा लिया है.
जानकारी के अनुसार जिले में 4 केंद्रों पर कोविड-19 वैक्सीनेशन का काम शनिवार सवेरे से शुरू हो रहा है. इसमें चित्तौड़गढ़ मुख्यालय के जीएनएम ट्रेनिंग सेंटर कपासन, रावतभाटा और निंबाहेड़ा के सीएचसी केंद्रों को सेंटर बनाया गया है. चिकित्सा विभाग ने सभी सेंटरों पर कोविड-19 वैक्सीन पहुंचाने का काम पूरा करने के साथ ही वैक्सीनेशन कार्य के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली है.
यह भी पढ़ेंः CM गहलोत करेंगे कोरोना वैक्सीनेशन महाअभियान का आगाज, इन्हें लगेगा पहला टीका
चिकित्सा विभाग की ओर से चित्तौड़गढ़ जीएनएम ट्रेनिंग सेंटर के लिए 875, कपासन सीएचसी सेंटर के लिए 252, निंबाहेड़ा सीएचसी सेंटर के लिए 421, रावतभाटा सीएचसी सेंटर के लिए 126 वैक्सीन की डोड पहुंचाई गई है. चित्तौड़गढ़ जिले में करीब 6000 कोरोना योद्धाओं को यह वैक्सीन लगाई जाएगी.
बता दें, चित्तौड़गढ़ जिले के लिए प्रथम चरण के वैक्सीनेशन कार्यक्रम के लिए सरकार की ओर से 13,220 वैक्सीन की डोज उपलब्ध करवाई है, जो कि चित्तौड़गढ़ जिले के लगभग 6000 लोगों को यह वैक्सीन दो बार लगाई जाएगी. पहले दिन प्रत्येक सेंटर पर 100 व्यक्तियों को वैक्सीन लगाई जाएगी और अन्य दिनों में सभी सेंटरों पर सप्ताह में 4 दिन सवेरे 9 बजे से शाम को 5 बजे तक वैक्सीनेशन का कार्य किया जाएगा. इधर, वैक्सिनेशन को लेकर चित्तौड़गढ़ जिला कलेक्टर केके शर्मा जीएनएम ट्रेनिंग सेंटर पहुंच गए हैं. उन्होंने सीएमएचओ से तैयारियों के बारे में जानकारी ली है। साथ ही प्रधानमंत्री का लाइव कार्यक्रम भी शुरू हो चुका है, जिसका प्रसारण की व्यवस्था भी जीएनएम ट्रेनिंग सेंटर पर की गई है.