चित्तौड़गढ़. एक तरफ जहां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चितौड़गढ़ शहर में तीन स्थानों पर इंदिरा रसोई का वीसी के माध्यम से उद्घाटन किया, वहीं दूसरी ओर राज्य सरकार के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने जिला मुख्यालय पर 150 फीट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का लोकार्पण किया.
जानकारी के अनुसार राजस्थान सरकार के सहकारिता और इंदिरा गांधी नहर परियोजना मंत्री उदयलाल आंजना गुरुवार को चित्तौड़गढ़ दौरे पर रहे. यहां पर उन्होंने मुख्यमंत्री द्वारा जयपुर से इंदिरा रसोई योजना के शुभारंभ समारोह में भाग लिया. इसके बाद प्रभारी मंत्री आंजना ने प्रताप पार्क स्थित शहीद स्मारक के समीप नगर परिषद के सहयोग से स्थापित 150 फीट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा के लोकार्पण किया.
पढ़ें- सीएम अशोक गहलोत गुरुवार को इंदिरा रसोई का करेंगे शुभारंभ
मंत्री उदयलाल आंजना ने गांधीनगर में स्थित राजकीय कन्या महाविद्यालय के सामने जीवनधारा जल तृप्ति योजना का भी शुभारंभ किया. सहकारिता मंत्री उदय लाल आंजना, जिला कलक्टर केके शर्मा, पूर्व विधायक सुरेंद्रसिंह जाड़ावत, नगर परिषद आयुक्त दुर्गा कुमारी ने रोडवेज बस स्टैंड पर नव स्थापित इंदिरा रसोई योजना कैंटीन में खाने का आनंद भी लिया.
पढ़ें- BJP प्रदेश अध्यक्ष का मुख्यमंत्री पर जुबानी वार, कहा-दंभ छोड़ मौत के सिलसिले को रोको
इस अवसर पर उदयलाल आंजना ने कहा कि आज देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 75वीं जन्म जयंती के अवसर पर राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आमजन के लिए कई जन कल्याणकारी योजना शुरू की है. इसमें गरीबों के भोजन के लिए इंदिरा आवास योजना के साथ ही आम आदमी को शुद्ध जल मिले, इसके लिए जीवनधारा जल तृप्ति योजना की शुरुआत की गई है.